सुदूर तहसील मोरी के आराकोट में ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत हुई गोष्ठी

मोरी / उत्तरकाशी



उत्तरकाशी जिले की सुदूर तहसील मोरी के आराकोट में ड्रग्स जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के  ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।


किचौकी इंचार्ज बीएस चौहान की अध्यक्षता में नशा उलमुलन के तहत गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें मोरी क्षेत्र के समाज सेवियों और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और नशा मुक्ति पर अपने विचार रखे रवाई घाटी के प्रसिद्ध उपन्यासकार डा0 महाबीर प्रसाद रवाल्टा  ने क्षेत्र के लोगो को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया और लोगो को नशे का प्रयोग न करने की अपील की और कहा कि नशे की लत के कारण हमारी युवा पीढ़ी बर्वाद हो रही है जिसको हमे बचाना है। चौकी इंचार्ज बीएस चौहान ने सभी से नशा न करने को कहा और नशे के ब्यापार में संलिप्त लोगो पर पुलिस के द्वारा की जाने वाली दंडात्मक कारवाही से ग्रामीणों को रूबरू करसाया कहा कि क्षेत्र का जो भी ब्यक्ति नशे के कारोबार में संलिप्त पाया जाएगा उसको बक्सा नही जाएग।


इसी क्रम में आज चौकी इंचार्ज आराकोट ने 7 वाहनों का चालान किया है  थानाध्यक्ष केदार सिंह ने एक वाहन को सीज कर दिया है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार