स्व रोजगार चाहने हेतु होप पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करे प्रवासी युवक युवतियां : मुख्य विकासधिकारी

उत्तरकाशी


मुख्य विकासधिकारी पीसी डंडरियाल ने  जिले के अधिकारियों की बैठक ली जिसमे मुख विकासधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।


आपको बता दे राज्य सरकार द्वारा होप पोर्टल के माध्यम से प्रवासियों और युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण और स्वत  रोजगार के अवसर उप्लवद कराया जाने सम्बंधित पंजीकरण कराया जाएगा। जिसको लेकर बैठक में सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव ने बताया कि  सरकार ने उत्तराखंड में युवाओं और प्रवासियों के लिए को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से होप पोर्टल लॉन्च किया है इस पोर्टल hope.uk. gov. in पर लोग इन करके सभी युवक युवतियां अपना पंजीकरण कर सकते है इच्छुक पात्र युवक युवतिया अपने मोबाइल ,सीएचसी केंद्रों के माध्यम से अपना सम्पूर्ण डाटा भरकर निशुल्क पंजीकरण करा सकते है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार