वन दरोगा की संदिग्ध परिस्थिति में बन्द कमरे में मौत
उत्तरकाशी
वन विभाग कालोनी भटवाड़ी में वन दरोगा का मृत शव मिला जिससे भटवाड़ी में सनसनी फैल गयी है मौके पर पहुचकर पुलिस ने मृतक वन दरोगा के शव को कवजे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजने की कार्यवाही जारी है।
विदित हो वन विभाग भटवाड़ी की टकनोर रेंज में तैनात वन दरोगा की बन्द कमरे में मौत होने से आसपास में सनसनी फैल गयी है साल्ड गांव निवासी परमानंद सेमवाल पुत्र लाखीराम सेमवाल (50 वर्ष) टकनोर रेंज में तैनात था जिसका कमरा वन विभाग कालोनो में है वन विभाग कर्मचारियों ने बताया कि आज सुबह जब वन दरोगा परमानंद के घर से उन्हें फोन आया कि वे सुबह से घर वालो का फोन नही उठा रहे है वन विभाग के लोग जब मृतक वन दरोगा के कमरे पर पहुचे तो उनको आवाज लगाई आवाज न सुनने पर जब अंदर जाकर देखा तो कमरे में उनका मृत शव मिला जिसकी सूचना उन्होंने ने पुलिस चौकी भटवाड़ी को दी मौके पर पहुचकर पुलिस ने शव को कवजे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के लिए भेजने की कार्यवाही जारी है। पुलिस चौकी प्रभारी अश्वनी बलूनी ने बताया कि प्रथम दृष्टि से आसपास रखी दवाइयों से लग रहा है कि वन दरोगा की मौत विमारी के कारण हुई पोस्टमार्टम के बाद ही मौत सही कारण का पता चल पाएगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें