संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

12 सितम्बर को उत्तरकाशी जिले की सभी अदालतों में होगा ई लोक अदालत का आयोजन

उत्तरकाशी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की और से सचिव  सुश्री दुर्गा शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय परिसर नैनीताल के आदेशानुसार 12 सितम्बर 2020 को उत्तरकाशी जिले के सभी न्यायालयों में ई लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमे धन वसूली वाद,मोटर दुर्घटना वाद,138 एन आई एक्ट,पारिवारिक विवादो से समन्धित वाद,शमनीय आपराधिक वाद के साथ साथ प्री - लिटिगेशन वाद भी निपटाए जाएंगे कोई भी ब्यक्ति जिसका इनसे सम्वन्धित वाद हो अपने अधिवक्ता के माध्यम से ड्राप वॉक्स में अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की ई मेल आईडी uttarkashi.dlsa@gmail.com  या ec.ua.utt@gmail.com  पर सुलह समझौते के लिए प्रार्थना पत्र डालकर ई लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत करा सकते है।

मनुष्य को सत्य के आभूषण का धारण करने के बाद किसी धातु के आभूषण को पहनने की जरूरत नही होती : प0 प्रभात शास्त्री

चित्र
उत्तरकाशी भास्करेश्वर महादेव मन्दिर भटवाड़ी में श्रावण महात्म्य कथा के दौरान प्रसिद्ध कथा वक्ता प0 प्रभात शास्त्री ने भगवान शंकर के शरीर वर्णन में कहा कि महादेव के शरीर मे कोई आभूषण नही रहता है भोले नाथ नग्न शरीर मे भस्म लगाए हुए बाघम्बर खाल पहने गले मे सर्प की माला धारण करते है केवल अपने आराध्य का ध्यान करते हुए जगत को सत्य धारण करने की सीख देते है इसी प्रकार उन्होंने कहा कि मनुष्य अगर अपने कंठ मे सत्य को धारण करे तो किसी बाहरी आभूषण की आवश्यकता नही होती है कान में सत्य वचनों की अमृत गंगा सुनने को मिले तो किसी आभूषण की जरूरत नही होती है। यदि मनुष्य अपने जीवन मे सत्य को धारण कर सदकर्म करे तो वो भगवान भोलेनाथ का प्रिय हो जाता है भगवान भक्त वत्सल है जो भक्त श्रद्धा से भगवान का पूजन ध्यान आदि करता है भगवान उसके वस में हो जाते है। उन्होंने बताया कि हमारे शरीर को पुष्ट रखने के लिए सीमित मात्रा में भोजन करना चाहिए यदि अधिक मात्रा में कर लो तो शरीर मे उत्पात होना शुरू हो जाएगा और भजन जितना भी अधिक कर सको उससे कोई नुकसान नही होने वाला है शरीर मे और अधिक ऊर्जा आ जायेगी भगवान के भजन के प्रति इंसा...

विजयपाल सजवाण बोले नही डरेंगे हम मुकदमो से , जनता की आवाज को करते रहेंगे बुलन्द

चित्र
उत्तरकाशी पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आज गांधी वाचनालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि विगत 20 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चुनावी घोषणाओ पर अमल न करने, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई,कूड़ा निस्तारण, और अन्य कई स्थानीय मुद्दों पर सरकार के खिलाफ रैली निकाली गयी थी जिस कारण जिला प्रशासन के द्वारा 150 कांग्रेसी कार्यकर्ताओ पर कोविड एक्ट के अंतर्गत मुकदमे दर्ज किए हैं जो कि गलत है क्या जनता की आवाज उठाना गुनाह है । पूर्व विधायक का कहना है कि जिला प्रशासन को उनके द्वारा पूर्व में ही सूचना जिलाधिकारी और उनके कार्यालय को दी थी जिसका कि जिलाधिकारी कार्यालय से कोई जवाब न आया तो उनके पार्टी के लोगो के द्वारा यह मान लिया गया कि मूक सहमति है उनका कहना है कि जबकि उनके द्वारा मंच पर एवम रैली में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया था बावजूद इसके मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि भाजपा के  सरकार में बैठे नुमाइंदे खुलेआम अपने कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे जिनको कि सोशल मीडिया और तश्वीरो के माध्यम से साफ देखा जा सकता है आखिर दोहरा ...

बढ़ती महंगाई और बुनियादी सुविधाओं को लेकर कांग्रेसियों ने रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

चित्र
उत्तरकाशी उत्तरकाशी मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में बढ़ती महंगाई, बुनियादी सुविधाओं और स्थानीय मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदेश की भजपा सरकार को घेरने की कोशिश की। तय कार्यक्रम के अनुसार सभी कांग्रेसी गांधी वाचनालय में एकत्रित हुए जहा से जुलूस की सकल में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार उत्तरकाशी,बस अड्डे,मुख्य चौराहों से होते हुए हनुमान चौक में एक आम सभा मे तबदील हुआ जहा पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने भाषणों में भाजपा सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए घेरने की कोशिश की प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सुवे की भाजपा सरकार हर मोर्चे में बिफल हैं प्र्रदेश में कोरोना के मरीजो की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है किन्तु सरकार बढ़ते संक्रमण को नियंत्रण करने में नाकाम सावित हो रही है। प्रदेश सरकार कांग्रेसियों के साथ बदले की भावना से काम कर रही है जिस कारण लोकडाउन के दौरान प्रदेश में अलग अलग जगहों कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज किए है किन्तु जनता सब जानती है और समय आने पर मुह तोड़ जवाब देगी। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने सभा को संबोधित करत...

उत्तरकाशी में जलाविषेक को लेकर शासन प्रसाशन आमने सामने

चित्र
उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिले में शनिवार शाम को जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एडवाइजरी जारी की थी कि धार्मिक स्थलों ,मंदिरों में  सार्वजनिक जलाविषेक पर रोक लगा दी थी वही दूसरी और विधायक गोपाल रावत ने धार्मिक स्थलों,मंदिरों में जलाभिषेक करने को जायज बताया है केवल शोसल डिस्टेंसिंग का खयाल रखने की बात कही। विधायक के इस बयान से शासन प्रशासन अब आमने सामने  आ गए हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है जहां प्रशासन की एडवाइजरी से श्रद्धालु मायूस हुए है, वही विधायक के इस बयान से श्रद्धालुओं में जलाविषेक की आस जगी है अब देखने वाली बात यह होगी कि जिला प्रशासन अपनी जारी की हुई एडवायजरी पर कायम रहता है या विधायक के जारी बयान के चलते यू टर्न लेता है। ये तो आने वाला समय बतायेगा। बहरहाल रविवार को मंदिरों और गंगातटों पर जलाभिषेक जारी रहा ।

उत्तरकाशी : प्रशासन ने एडवाइजरी पर कायम रहकर बता दिया कि प्रशासन तो प्रशासन है

चित्र
उत्तरकाशी आगर प्रशासन चाहे तो सब कुछ कर सकता है केवल प्रशासन की कुछ करने की इच्छा शक्ति  होनी चाहिए जिसका जीता जागता उदाहरण उत्तरकाशी में देखने को मिला है यहां पर शनिवार को जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने एडवायजरी जारी की थी कि धामिर्क स्थलों मंदिरों में रविबार से जलाविषेक नही होगा वही दूसरी और विधायक गंगोत्री विधान सभा ने बयान दिया कि उत्तराखंड में चारों धामो में स्थानीय लोगो के लिए यात्रा सीजन खुला है केवल सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाय इसलिए प्रशासन के द्वारा कावड़ महा शिवरात्रि को मंदिरों में जलाविषेक पर रोक लगाना गलत है वही जिले के कुछ मंदिरों को छोड़कर उत्तरकाशी मुख्यालय में प्रसिद्ध विश्वनाथ और कालेश्वर मंदिर में प्रशासन ने रविबार सुबह से पुलिस का पहरा लगा दिया था ताकि मंदिरों में लोग भीड़भाड़ में जलाविषेक न कर सके ताकि लोगों में कोरोना महामारी का संक्रमण न फैल सके ऐसा करके प्रशासन ने बता दिया कि प्रशासन तो प्रशासन है। 

भास्करेश्वर मन्दिर में श्रावण मास में चलेगा शिव महापुराण व शिव महात्म्य : प0 प्रभात शास्त्री

चित्र
उत्तरकाशी तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के भास्करेश्वर मन्दिर आज से एक माह तक शिव महात्म्य और शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा जिसकी जानकारी भास्करेश्वर महादेव के मुख्य पुजारी प0 प्रभात शास्त्री ने दी । आपको बतादे तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों के आस्था के केन्द्र भास्करेश्वर महादेव मन्दिर में हर वर्ष श्रावण मास में मन्दिर के पुजारियों के द्वारा पूरे एक मास तक श्रावण मास में शिव महात्म्य और शिव महापुराण का आयोजन किया जाता रहा है इस वर्ष भी जल कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ हो गया है जो कि श्रावण मास में एक माह तक चलेगा मन्दिर के मुख्य पुजारी प0 प्रभात शास्त्री ने बताया कि श्रावण मास में भास्करेश्वर मन्दिर में जप,तप,दान करने से काल सर्फ जैसी भयंकर बिपति से निदान मिलता है और सभी मनोबांच्छित फलों की प्राप्ति होती है।  भास्कर प्रयाग की (गंगा,नवला और शँखधारा ) के त्रिवेणी संगम में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

मुख्य विकासधिकारी ने दूरस्थ गांवों में पौधे रोपकर मनाया हरेला पर्व

चित्र
उत्तराकाशी मुख्य विकासधिकारी पिसी डंडरियाल ने ग्राम पंचायत गेवला में दशहरी आम के पौधे रोपे और ग्रामीणों के बीच हरेला पर्व क शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरेला पर्व समूचे उत्तराखंड में पर्यावरण सरक्षण का प्रतीक है  उन्होंने कहा कि जीवटता का मूल वन है और वनों का सरक्षण हम सभी लोगो का परम कर्तव्य है। जब हमारे वन सुरक्षित रहेंगे तभी हमारा जीवन भी सुरक्षित है हमारे बुजुर्गों ने अनादि काल से वनों की देवता के रूप में पूजा की है और यही कारण है उत्तराखंड में वनों के सरक्षण के लिए हरेला पर्व जैसे त्योहार सृजित किये है हम सभी को इन त्योहारों को पुरानी धरोहर समझकर मनाना चाहिए तभी हम और हमारे वन सुरक्षित रहेंगे। इस अवसर पर मुख उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि 1 हेक्टेयर क्षेत्र में 156 दशहरी आम के पेड़ लगाए गए हैं।

102.828 किलो डोडा के साथ दो गिरफ्तार ,एसपी ने टीम को दिया डाई हजार का नगद पुरस्कार

चित्र
उत्तरकाशी नशे के बढ़ते कारोबार की रोकथाम को लेकर पुलिस ने दो लोगो को भारी मात्रा में डोडा के साथ गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत धरासु पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही गतिमान है। पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि को रूटीन चेकिंग के दौरान धरासु थाने के थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल  के नेतृत्व में कांसी तिराहा के पास  मन्दीप पुत्र कर्नेल सिंह निवासी नारायणबगड़ थाना खत्री लुडियाना पंजाप( 28 वर्ष) और कसीम पुत्र राजकुमार निवासी नामीवाद थान सदर लुधियाना पंजाब (20वर्ष) के पास 101.828 किलो डोडा के साथ गिरफ्तार किया है और इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कारवाही की जा रही है।पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम को   डाई हजार रुपये की नगद पुरस्कार की घोषणा की है।

भटवाड़ी में 108 (एम्बुलेंस) सेवा बीमार ,क्षेत्र की जनता परेशान ,भटवाड़ी क्षेत्र के जन प्रतिनिधि वेसुध

चित्र
उत्तरकाशी तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में आकस्मिक 108 (एम्बुलेंस) सेवा विगत कई दिनों से बीमार चल रही है कोई सुध नही ले रहा है इससे अंदाजा लगाना कठिन नही होगा इस क्षेत्र के जन प्रतिनिधि, स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन  इस क्षेत्र के लोगो के स्वास्थ्य के प्रति कितना संजीदा है। आपको बतादे तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में आम आदमी को जीवन देने वाली 108 (एम्बुलेंस) सेवा विगत कुछ दिनों से बीमार है और कोई सुध नही ले रहा है। बताया जा रहा है कि 108 एम्बुलेंस के चारो पहिये खराब होने के कारण कुछ दिनों से विकासखण्ड भटवाड़ी की पार्किंग की शोभा बढ़ा रही है जबकि वर्तमान समय मे कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है और इस वर्ष के मानसून ने भी दस्तक दे दी है जिस लिहाज से यह क्षेत्र आपदाओं की दृष्टि से अति संवेदनशील है इस बात को भटवाड़ी क्षेत्र के जन प्रतिनिधि और प्रशासन भी भलीभांति जानते है आखिर किसी जन प्रतिनिधि ने इसको लेकर आवाज क्यो नही उठाई ये अपने आप मे बहुत बड़ा सवाल है, इतनी बड़ी लापरवाही क्यो ये समझ से परे है। इस बात से यह अंदाजा लगाना कठिन नही होगा की क्षेत्र के जन प्रतिनिधि,स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन भटवाड़ी क्षेत्र...

भटवाड़ी के जंगल मे बाघ के दिखने से सनसनी,ग्रामीण अपने मवेशियों के प्रति चिंतित।

चित्र
भटवाड़ी भटवाड़ी के जंगल मे बाघ दिखने से सनसनी फैल गयी है जंगल मे आपने मवेशियों के प्रति ग्रामीण चिंतित है बन क्षेत्राधिकारी टकनोर रेंज ने सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को जंगल के लिए रवाना कर दिया है। आज सुबह लगभग 11 बजे भटवाड़ी के जंगल जहिराणा  तोक में लोगो ने मवेशियों को भागते हुए देखा अचानक ही लोगो की नजर बाघ पर पड़ी बाघ जबतक बाघ किसी मवेसी को शिकार बना पता गांव के युवाओं ने शोर मचाया युवाओं का शोर सुनकर बाघ जंगल मे झाड़ियों में घुस गया केवल एक छोटी बछिया को हल्की खरोंच मार घायल कर पाया है भटवाड़ी के ग्रामीण जंगल मे अपने मवेशियों के प्रति चिंचित है। बाघ की सूचना ग्रामीणों ने बन विभाग को दी वन क्षेत्राधिकारी लाखीराम आर्य ने वन विभाग की टीम जंगल के लिए रवाना कर दी है समाचार लिखे जाने तक बाघ को रेस्क्यू नही किया गया था।  

डीजल,पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों और उत्तरकाशी शहर में कूड़े की समस्या का निस्तारण न करने को लेकर शासन प्रशासन के खिलाप कोंग्रेसी उतरे सड़को पर

चित्र
उत्तरकाशी उत्तरकाशी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डीजल,पेट्रोल और रसोई गैस तथा उत्तरकाशी शहर में कूड़े  की बढ़ती समस्याओं को लेकर वर्तमान सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। तय कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण की अगुवाई में शहर के मुख्य मार्गो पर रैली निकाल कर सरकार के खिलाप जमकर नारेबाजी की और सरकार से डीजल,पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को कम करने की मांग की। वही दूसरी और कांग्रेसियों का कहना है कि जिले में बैठे सरकार के नुमाइंदे उत्तरकाशी शहर में बढ़ती कूड़े निस्तारण की समस्या को निपटाने के बजाय मूक दर्शक बने है पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का कहना है कि जिले में भाजपा सरकार के नुमाइंदे बदले की भावना से काम कर रहे हैं क्यो कि वर्तमान में नगरपालिका में कांग्रेस की सरकार है इस वजह से भाजपा के नुमाइंदे कूड़ा निस्तारण की समस्या को लेकर चुप्पी साधे हुए है उनका कहना है उत्तरकाशी की जनता सब जानती  है आने वाले 2022 के चुनाव में जवाब देगी। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गणेशपुर,मातली और जिला मुख्यालय के पेट्रोल पम्पो पर सांकेतिक धरना देकर डीजल,पे...

उत्तरकाशी जनपद में धूमधाम से मनाया गया गुरुपूर्णिमा पर्व

चित्र
उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिले में सभी गुरु भक्तों ने गुरुपूर्णिमा पर्व को धूमधाम से मनाया महिलाओं ने गुरु आश्रमों में भजन कीर्तन का आयोजन कर गुरु महिमा का गायन किया। गुरुपूर्णिमा पर्व पर उत्तरकाशी जनपद के सभी गंगा घाटों पर सुबह से ही गंगा स्नान को भक्तों का तांता लगा रहा भक्तों ने गंगा स्नान करने के पश्चात अपने अपने गुरुओं के आश्रम,मठो और मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर गुरुओं का आशीर्वाद लिया महिलाओं ने अपने अपने गुरु के आश्रम में दिन भर भजन कीर्तन कर गुरु महिमा का गायन किया। उत्तरकाशी के मान्डो स्थित शांति कुटीर में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें शांति भाई के सैकड़ों भक्तों ने आकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर उनका आशीर्वाद लिया।