102.828 किलो डोडा के साथ दो गिरफ्तार ,एसपी ने टीम को दिया डाई हजार का नगद पुरस्कार

उत्तरकाशी



नशे के बढ़ते कारोबार की रोकथाम को लेकर पुलिस ने दो लोगो को भारी मात्रा में डोडा के साथ गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत धरासु पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही गतिमान है।


पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि को रूटीन चेकिंग के दौरान धरासु थाने के थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल  के नेतृत्व में कांसी तिराहा के पास  मन्दीप पुत्र कर्नेल सिंह निवासी नारायणबगड़ थाना खत्री लुडियाना पंजाप( 28 वर्ष) और कसीम पुत्र राजकुमार निवासी नामीवाद थान सदर लुधियाना पंजाब (20वर्ष) के पास 101.828 किलो डोडा के साथ गिरफ्तार किया है और इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कारवाही की जा रही है।पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम को   डाई हजार रुपये की नगद पुरस्कार की घोषणा की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार