भास्करेश्वर मन्दिर में श्रावण मास में चलेगा शिव महापुराण व शिव महात्म्य : प0 प्रभात शास्त्री
उत्तरकाशी
तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के भास्करेश्वर मन्दिर आज से एक माह तक शिव महात्म्य और शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा जिसकी जानकारी भास्करेश्वर महादेव के मुख्य पुजारी प0 प्रभात शास्त्री ने दी ।
आपको बतादे तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों के आस्था के केन्द्र भास्करेश्वर महादेव मन्दिर में हर वर्ष श्रावण मास में मन्दिर के पुजारियों के द्वारा पूरे एक मास तक श्रावण मास में शिव महात्म्य और शिव महापुराण का आयोजन किया जाता रहा है इस वर्ष भी जल कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ हो गया है जो कि श्रावण मास में एक माह तक चलेगा मन्दिर के मुख्य पुजारी प0 प्रभात शास्त्री ने बताया कि श्रावण मास में भास्करेश्वर मन्दिर में जप,तप,दान करने से काल सर्फ जैसी भयंकर बिपति से निदान मिलता है और सभी मनोबांच्छित फलों की प्राप्ति होती है। भास्कर प्रयाग की (गंगा,नवला और शँखधारा ) के त्रिवेणी संगम में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें