भटवाड़ी के जंगल मे बाघ के दिखने से सनसनी,ग्रामीण अपने मवेशियों के प्रति चिंतित।

भटवाड़ी



भटवाड़ी के जंगल मे बाघ दिखने से सनसनी फैल गयी है जंगल मे आपने मवेशियों के प्रति ग्रामीण चिंतित है बन क्षेत्राधिकारी टकनोर रेंज ने सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को जंगल के लिए रवाना कर दिया है।


आज सुबह लगभग 11 बजे भटवाड़ी के जंगल जहिराणा  तोक में लोगो ने मवेशियों को भागते हुए देखा अचानक ही लोगो की नजर बाघ पर पड़ी बाघ जबतक बाघ किसी मवेसी को शिकार बना पता गांव के युवाओं ने शोर मचाया युवाओं का शोर सुनकर बाघ जंगल मे झाड़ियों में घुस गया केवल एक छोटी बछिया को हल्की खरोंच मार घायल कर पाया है भटवाड़ी के ग्रामीण जंगल मे अपने मवेशियों के प्रति चिंचित है। बाघ की सूचना ग्रामीणों ने बन विभाग को दी वन क्षेत्राधिकारी लाखीराम आर्य ने वन विभाग की टीम जंगल के लिए रवाना कर दी है समाचार लिखे जाने तक बाघ को रेस्क्यू नही किया गया था।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार