भटवाड़ी में 108 (एम्बुलेंस) सेवा बीमार ,क्षेत्र की जनता परेशान ,भटवाड़ी क्षेत्र के जन प्रतिनिधि वेसुध
उत्तरकाशी
तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में आकस्मिक 108 (एम्बुलेंस) सेवा विगत कई दिनों से बीमार चल रही है कोई सुध नही ले रहा है इससे अंदाजा लगाना कठिन नही होगा इस क्षेत्र के जन प्रतिनिधि, स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन इस क्षेत्र के लोगो के स्वास्थ्य के प्रति कितना संजीदा है।
आपको बतादे तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में आम आदमी को जीवन देने वाली 108 (एम्बुलेंस) सेवा विगत कुछ दिनों से बीमार है और कोई सुध नही ले रहा है। बताया जा रहा है कि 108 एम्बुलेंस के चारो पहिये खराब होने के कारण कुछ दिनों से विकासखण्ड भटवाड़ी की पार्किंग की शोभा बढ़ा रही है जबकि वर्तमान समय मे कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है और इस वर्ष के मानसून ने भी दस्तक दे दी है जिस लिहाज से यह क्षेत्र आपदाओं की दृष्टि से अति संवेदनशील है इस बात को भटवाड़ी क्षेत्र के जन प्रतिनिधि और प्रशासन भी भलीभांति जानते है आखिर किसी जन प्रतिनिधि ने इसको लेकर आवाज क्यो नही उठाई ये अपने आप मे बहुत बड़ा सवाल है, इतनी बड़ी लापरवाही क्यो ये समझ से परे है। इस बात से यह अंदाजा लगाना कठिन नही होगा की क्षेत्र के जन प्रतिनिधि,स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन भटवाड़ी क्षेत्र के लोगो के स्वास्थ्य के प्रति कितने संजीदा है। सीएमओ उत्तरकाशी से जब दूरभाष से इस बावत प्रतिक्रिया लेनी चाही तो साहब ने फोन नही उठाया और जब उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देबेन्द्र नैगी से इस बावत पूछा तो उन्होंने स्वीकार किया कि आपदा का समय है ऐसा नही होना चाहिए उन्होंने बताया कि समन्धित विभाग को निर्देशित कर दिया है जल्द ही इस एम्बुलेंस को आम लोगो की सेवा के लिए सुचारू कर दिया जाएगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि कितने दिनों में यह 108 एम्बुलेंस सेवा कब से सुचारू होगी ये तो आनेवाला समय ही बताएगा फिलहाल यह 108 एम्बुलेंस प्रार्किंग में विमार खड़ी हुई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें