मुख्य विकासधिकारी ने दूरस्थ गांवों में पौधे रोपकर मनाया हरेला पर्व

उत्तराकाशी



मुख्य विकासधिकारी पिसी डंडरियाल ने ग्राम पंचायत गेवला में दशहरी आम के पौधे रोपे और ग्रामीणों के बीच हरेला पर्व क शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरेला पर्व समूचे उत्तराखंड में पर्यावरण सरक्षण का प्रतीक है  उन्होंने कहा कि जीवटता का मूल वन है और वनों का सरक्षण हम सभी लोगो का परम कर्तव्य है। जब हमारे वन सुरक्षित रहेंगे तभी हमारा जीवन भी सुरक्षित है हमारे बुजुर्गों ने अनादि काल से वनों की देवता के रूप में पूजा की है और यही कारण है उत्तराखंड में वनों के सरक्षण के लिए हरेला पर्व जैसे त्योहार सृजित किये है हम सभी को इन त्योहारों को पुरानी धरोहर समझकर मनाना चाहिए तभी हम और हमारे वन सुरक्षित रहेंगे। इस अवसर पर मुख उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि 1 हेक्टेयर क्षेत्र में 156 दशहरी आम के पेड़ लगाए गए हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार