उत्तरकाशी में जलाविषेक को लेकर शासन प्रसाशन आमने सामने
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जिले में शनिवार शाम को जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एडवाइजरी जारी की थी कि धार्मिक स्थलों ,मंदिरों में सार्वजनिक जलाविषेक पर रोक लगा दी थी वही दूसरी और विधायक गोपाल रावत ने धार्मिक स्थलों,मंदिरों में जलाभिषेक करने को जायज बताया है केवल शोसल डिस्टेंसिंग का खयाल रखने की बात कही। विधायक के इस बयान से शासन प्रशासन अब आमने सामने आ गए हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है जहां प्रशासन की एडवाइजरी से श्रद्धालु मायूस हुए है, वही विधायक के इस बयान से श्रद्धालुओं में जलाविषेक की आस जगी है अब देखने वाली बात यह होगी कि जिला प्रशासन अपनी जारी की हुई एडवायजरी पर कायम रहता है या विधायक के जारी बयान के चलते यू टर्न लेता है। ये तो आने वाला समय बतायेगा। बहरहाल रविवार को मंदिरों और गंगातटों पर जलाभिषेक जारी रहा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें