उत्तरकाशी : प्रशासन ने एडवाइजरी पर कायम रहकर बता दिया कि प्रशासन तो प्रशासन है
उत्तरकाशी
आगर प्रशासन चाहे तो सब कुछ कर सकता है केवल प्रशासन की कुछ करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए जिसका जीता जागता उदाहरण उत्तरकाशी में देखने को मिला है यहां पर शनिवार को जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने एडवायजरी जारी की थी कि धामिर्क स्थलों मंदिरों में रविबार से जलाविषेक नही होगा वही दूसरी और विधायक गंगोत्री विधान सभा ने बयान दिया कि उत्तराखंड में चारों धामो में स्थानीय लोगो के लिए यात्रा सीजन खुला है केवल सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाय इसलिए प्रशासन के द्वारा कावड़ महा शिवरात्रि को मंदिरों में जलाविषेक पर रोक लगाना गलत है वही जिले के कुछ मंदिरों को छोड़कर उत्तरकाशी मुख्यालय में प्रसिद्ध विश्वनाथ और कालेश्वर मंदिर में प्रशासन ने रविबार सुबह से पुलिस का पहरा लगा दिया था ताकि मंदिरों में लोग भीड़भाड़ में जलाविषेक न कर सके ताकि लोगों में कोरोना महामारी का संक्रमण न फैल सके ऐसा करके प्रशासन ने बता दिया कि प्रशासन तो प्रशासन है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें