विजयपाल सजवाण बोले नही डरेंगे हम मुकदमो से , जनता की आवाज को करते रहेंगे बुलन्द
उत्तरकाशी
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आज गांधी वाचनालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि विगत 20 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चुनावी घोषणाओ पर अमल न करने, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई,कूड़ा निस्तारण, और अन्य कई स्थानीय मुद्दों पर सरकार के खिलाफ रैली निकाली गयी थी जिस कारण जिला प्रशासन के द्वारा 150 कांग्रेसी कार्यकर्ताओ पर कोविड एक्ट के अंतर्गत मुकदमे दर्ज किए हैं जो कि गलत है क्या जनता की आवाज उठाना गुनाह है । पूर्व विधायक का कहना है कि जिला प्रशासन को उनके द्वारा पूर्व में ही सूचना जिलाधिकारी और उनके कार्यालय को दी थी जिसका कि जिलाधिकारी कार्यालय से कोई जवाब न आया तो उनके पार्टी के लोगो के द्वारा यह मान लिया गया कि मूक सहमति है उनका कहना है कि जबकि उनके द्वारा मंच पर एवम रैली में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया था बावजूद इसके मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि भाजपा के सरकार में बैठे नुमाइंदे खुलेआम अपने कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे जिनको कि सोशल मीडिया और तश्वीरो के माध्यम से साफ देखा जा सकता है आखिर दोहरा मापदंड। क्यो उन्होंने कोविड मजिस्ट्रेट पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेसी ऐसे झूठे मुकदमो से डरने वाले नही है और जब जब जनता की आवाज को दबाया जाएगा तब तब में और मेरी पार्टी के द्वारा जनता की आवाज को इसी तरह बुलन्द करते रहेंगे चाहे मुझे इसके लिए जेल ही क्यो न जाना पड़े ऐसा पूर्व विधायक ने कहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें