संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विकासखण्ड भटवाड़ी में स्वरोजगार सेल का गठन , मांगी सभी विकासखण्ड स्तरीय विभागों से विभागीय सरकारी योजनाओं की सूची

उत्तरकाशी विकासखण्ड भटवाड़ी में प्रवासी स्वरोजगार सेल का गठन हो गया है जिसकी जानकारी विकासखण्ड भटवाड़ी के नोडल अधिकारी,एवीडिओ दिनेश जोशी ने दी  उन्होंने बताया कि  उत्तराखंड राज्य में कोरोना काल के दौरान बाहरी राज्यो से आये प्रवासियों के लिए विकासखण्ड भटवाड़ी में स्वरोजगार सेल का गठन किया जा चुका है सभी विकासखण्ड स्तरीय विभागों और एनजीओ के अधिकारियों से उनके विभाग में राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सूची मांगी गई है ताकि भटवाड़ी विकासखण्ड में आये प्रवासियों को सम्वन्धित योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके उन्होंने कहा कि विकासखण्ड भटवाड़ी में बाहरी राज्यो से आये प्रवासी किसी भी योजना की जानकारी अपने ग्राम सभा मे कार्यरत ग्राम विकासधिकारी, ग्राम पंचायत विकासधिकारी से सम्पर्क कर सकते है या सीधे विकासखण्ड भटवाड़ी में आकर जानकारी अथवा लाभ ले सकते है।  

डीएम के आदेश को दिखा रहे अधिकारी, कर्मचारी ठेंगा , तहसील मुख्यालय में क्षेत्रीय युवाओं ने तहसील कार्यालय में अधिकारी, कर्मचारियों के उपस्थित न रहने पर जताई नाराजगी , भटवाड़ी क्षेत्र में आनेवाले दिनों मे युवाओं के द्वारा बड़े आंदोलन की जमीन हो रही है तैयार

चित्र
उत्तरकाशी नॉट :- खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे। https://youtu.be/fqWDAMYIZUs तहसील कार्यालय भटवाड़ी में डीएम के दौरे के बाद भटवाड़ी क्षेत्र के युवाओं ने अचानक तहसील कार्यालय पहुंच कर यहां की स्थिति का जायजा लेना चाहा वहां पर किसी भी अधिकारियों और कर्मचारियों को न पाकर नाराजगी ब्यक्त की और बैठक कर आगामी रणनीति पर चर्चा की और जिलाधिकारी उत्तरकाशी से मुलाकात कर ज्ञापन देकर मामले का सज्ञान में लेने पर सहमति हुई यदि जल्द ही तहसील मुख्यालय में तहसील कार्यालय,सिचाई विभाग,बाल विकास विभाग,आदि सहित सभी कार्यालयों में कार्यालय अध्यक्ष सहित सभी कर्मचारी नही बैठते है तो जल्द ही एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। आपको बता दे 24 अगस्त को जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने तहसील भटवाड़ी का दौरा कियाऔर तहसील मुख्यालय का जायजा लिया तथा सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को तहसील मुख्यालय में बैठकर काम करने के निर्देश दिए डीएम के निर्देशों का तहसील मुख्यालय के अधिकारी कर्मचारियों पर कितना असर हुआ  जिसको बताने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों  की ये खाली पड़ी कुर्शिया काफी है ...

बाड़ागद्दी क्षेत्र के कई युवाओं ने भाजपा छोड़ कोंग्रेस का दामन थामा

चित्र
उत्तरकाशी कांग्रेस पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी प्रताप पंवार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के बाड़ागद्दी दौरे में किशनपुर गांव के कई युवाओं ने भाजपा छोड़ विजयपाल सजवाण के पक्ष में कांग्रेस का दामन थाम कर विश्वास जताया है। पूर्व विधायक ने माला पहनाकर उन्हें कांग्रेस पार्टी में शामिल कर उन्हें विश्वास दिलाया है कि कांग्रेस पार्टी का हर सदस्य उनके हर सुख दुख में उनके साथ खड़ा रहेगा और आने वाले 2022 में हम सब मिलकर उत्तराखंड प्रदेश से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेंगे ये तभी सम्भव है जब गंगोत्री विधानसभा में हम सब भाजपा की जन विरोधी निगियो को जन जन तथा घर घर तक पहुचाने का काम एक जुटता से करे हमे विश्वास है कि गंगोत्री विधानसभा की जनता मेरे पुराने कामो और वर्तमान प्रतिनिधि के कार्यो का मूल्यांकन कर हमको अवश्य अपना आशीर्वाद देगी। कांग्रेस में शामिल होने वाले युवाओं के नाम

चिन्यालीसौड़ के 83 अभ्यर्थियों का मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साक्षात्कार

चित्र
उत्तरकाशी मुख्य विकासधिकारी पीसी डंडरियाल की अध्यक्षता में टास्क फोर्स कमेठी की बैठक में 69 अभ्यर्थियों का चयन किया गया जिनमे से 13 लोग बैठक से अनुपस्थित रहे  आपको बता दे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिन्यालीसौड़ के 83 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया  जिनमे से 13 अभ्यर्थियों अनुपस्थित रहे।जिसमे कुल 2 करोड़ 88 लाख 50 हजार के प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी 101 लोगो के आवेदन समिति के द्वारा निरस्त कर दिया गया चयनित अभ्यर्थियों में 11 स्थानीय और 58 प्रभावी है जो बाहर से लौटकर घर आये है मुख्यमंत्री स्वरोजगार में दुकान,डेयरी,मुर्गी पालन,बकरी पालन,रेस्टोरेंट आदि के लिए मंजूरी दी गयी साक्षात्कार के मौके पर महा प्रबन्धक उद्योगउत्तम कुमार,लीड बैंक अधिकारी बीएस तोमर के अलावा विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

अफसोस : भटवाड़ी उत्तराखंड की एक ऐसी परगना है जहां तहसील मुख्यालय में एसडीएम कार्यालय ही नही है , डीएम मयूर दीक्षित के भटवाड़ी दौरे से स्थानीय लोगो को कस्वे में दुवारा रौनक लौटने की उम्मीद जगी

चित्र
उत्तरकाशी उत्तर प्रदेश से अलग हुए उत्तराखंड प्रदेश को 20 वर्ष हो गए हैं किन्तु उत्तराखंड के दूरदराज की परगना,तहसीलों की स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड इसलिए अलग हुआ ताकि यहां के छोटे छोटे जिलों और प्रगनाओं का विकास हो किन्तु आज इसका उलट ही दिख रहा है जिसका ज्वलन्त उदाहरण  तहसील मुख्यालय भटवाड़ी है जो कि चीन सीमा से लगा होने के साथ साथ विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम जाने का मुख्य पड़ाव पड़ता है विगत कुछ वर्षों से तहसील मुख्यालय अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है। आखिर तहसील मुख्यालय की बदहाली के जिम्मेदार कौन ? क्या भटवाड़ी क्षेत्र के चुने हुए जन प्रतिनिधि या फिर जिम्मेदार अधिकारी है जो जिला मुख्यालय में ही केम्प कार्यालय बनाकर कुंडली मारे हुए है उत्तराखंड में भटवाड़ी एक ऐसी तहसील है जहां तहसील मुख्यालय में एसडीएम  का कार्यालय ही नही बना है जबकि सभी तहसीलों में एसडीएम ऑफिस है और एसडीएम विधिवत बैठते है। जिम्मेदार अधिकारियों के न रहने से इस कस्वे में तमाम असुविधाओं का अंबार लगा है  और असुविधाओं के कारण यहां से काफी लोग पढ़ाई और अन्य कारणों से जिला मुख्यालय उत्...

सभी अधिकारी कर्मचारी तहसील मुख्यालय में बैठकर काम करे : डीएम मयूर दीक्षित , कहा अगले माह फिर समीक्षा करेंगे

चित्र
उत्तरकाशी नॉट :- डीएम उत्तरकाशी क्या कहते है तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के विषय मे सुनने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे। https://youtu.be/S0u-8ylN3js जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने आज तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के तहसील कार्यालय और विकासखण्ड कार्यालय का दौरा कर यहां स्थिति का जायजा लिया जिलाधिकारी ने तहसील स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को शख्त लहले में आदेश दिया कि वे तहसील में बैठकर ही जनता की सेवा करे जिलाधिकारी ने तहसील और विकासखण्ड कार्यालय के सभी अनुभागों का निरीक्षण किया साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी का निरीक्षण कर चिकित्सकों को निर्देश दिए कि लोगो के ज्यादा से ज्यादा सेम्पलिंग करे ताकि कोरोना संक्रमित पकड़ में आ सके । डीएम ने कहा कि अगले माह सितंबर में तहसील मुख्यालय का दौरा करेंगे और स्थिति में कितना सुधार होता है इसकी समीक्षा करेंगे। अब देखने वाली बात यह होगी कि तहसील मुख्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों पर नए डीएम के आदेशो का कितना असर होता है ये तो आनेवाला समय ही बताएगा फिलहाल 1 बजे के बाद तहसील मुख्यालय के अधिकतर कार्यालयों में सनाटा पसरा रहता है 

कांग्रेस यूथ ब्रिगेड की टीम आगामी विधानसभा 2022 के चुनाव के लिए टटोल रही है युवाओं की नवज

चित्र
उत्तरकाशी कांग्रेस यूथ ब्रिगेड की टीम इन दिनों आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में बड़ागद्दी क्षेत्र के युवाओं के बीच जाकर तमाम स्थानीय मुद्दों पर चर्चा कर पार्टी के प्रति माहौल बनाने की कोशिश में जुटे है। कांग्रेस पार्टी के यूथ ब्रिगेड टीम के प्रताप लांवार और यशपाल सजवाण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आगामी 2022 में युवाओं के बीच कांग्रेस पार्टी के प्रति माहौल बन रहा है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इन दिनों बड़ागद्दी के कई गांवों का दौरा किया गया है  और वर्तमान सरकार से युवा त्रस्त है बड़ागद्दी क्षेत्र में तमाम स्थानीय मुद्दे है जिनको लेकर युवा भाजपा से नाराज है और निश्चित तौर पर आने वाले समय में लोग कांग्रेस पार्टी को प्रतियाशी विजयपाल सजवाण को सत्ता पर काविज करेंगे उनका कहना है कि आज का युवा पड़ा लिखा समझदार है भाजपा के वर्तमान कार्यकाल और विजयपाल सजवाण का विधायक के रूप में दोनों कार्यकाल की तुलना कर रहे हैं जिसमे युवाओं को अंतर स्पष्ठ नजर आ रहा है बताने की जरूरत नही है उन्होंने बताया कि कांग्रेस यूथ बिर्गेड गंगोत्री विधानसभा के सभी गांवों में जाकर...

चारो और पानी ही पानी फिर भी लोगो के हलक सूखे ,उत्तरकाशी मुख्यालय में कई जगहों में नही हो रही है सही पानी की आपूर्ति , एक ही बारिश ने खोल कर रख दी जल सस्थान की कार्यप्रणाली की पोल

चित्र
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के विभिन्न जगहों जोशियाड़ा,भैरव चौक,ज्ञानसू आदि कई जगहों में पानी की आपूर्ति सुचारू नही हो पा रही है आय दिन पानी की आपूर्ति न होने से महिलाओं को जगह जगह से पानी ढोना पड़ रहा है जोशियाड़ा में झूला पुल के सामने वाले मोहल्ले में विगत आठ नो दिन से पानी की सप्लाई सही से नही हो रही है जिस कारण यहां के लोगो को खाशी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जोशियाड़ा निवासी सुभागा ब्यास का कहना है कि झूला पुल के सामने वाले मोहल्ले में आय दिन पानी की लाइन पर पानी की किल्लत रहती है इस समय तो हद ही हो गयी आठ नो दिन से लोग पानी की बूंद बूंद को तरस गए हैं यदि यही हाल रहता है तो लोगो को पानी के लिए आंदोलन करना पड़ेगा वही विभागीय अधिकारियों की माने तो वे कई दिनों से एक ही राग अलाप रहे हैं कि पाइपलाइन जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो रखी है उसकी मरम्मत का काम चल रहा है जल्द ही मुख्यालय में सभी जगहों में पानी की आपूर्ति सुचारू हो जाएगी किन्तु  एक बारिश ने विभागीय कार्यप्रणाली की पोल खोल कर रख दी है। 

शान्ति कुटीर में गोबर गणेश की स्थापना , अनन्त चतुर्दशी को स्मृति बृक्ष लगाकर किया जाएगा प्रवाहित , पवित्र नदियों,तालाबो और पोखरों को प्लास्टिक ऑफ पेरिस से बनी केमिकल मुर्गियों के प्रदूषण से बचाने की अनोखी मुहिम

चित्र
उत्तरकाशी वाराही शक्ति पीठ के प्रबन्धक विवेक भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पिछले कुछ वर्षो से से शांति साधना कुटीर में नदियों,तालाबो और पोखरों को प्रदूषण रखने के उद्देश्य से गोबर गणेश की स्थापना की जा  रही है और जिसको कुटीर के आसपास एक गद्दा बनाकर प्रवाहित कर उस गड्ढे में हर वर्ष हमारे द्वारा स्मृति बृक्ष लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा भी की जा रही है इस पहल की सुरुआत करने के लिए पूरे उत्तराखंड में लोगो ने खूब सराहना भी की है। इस वर्ष भी शनिवार को वाराही शक्ति पीठ शांति कुटीर मान्डो में शांति भाई "मानस प्रेमी" की अगुवाही में विधिविधान मंत्रोच्चार के साथ गोबर गणेश की स्थापना की गई जिसको 1 सितंबर अनन्त चतुर्दशी को स्मृति बृक्ष लगाकर गोबर गणेश को प्रवाहित किया जाएगा ताकि पवित्र नदियों,तालाबो और पोखरों को प्लास्टर ऑफ प्रेरिस से बनी मेमिकल मूर्तियों केप्रदूषण से बचाया जा सके।

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण और पूर्व विधायक राजकुमार ने सूबे के मुख्य सचिव से मुलाकात की और सौपा मांगो का पुलिंदा

चित्र
उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण और पूर्व विधायक राजकुमार ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव से मुलाकात की और उन्हें जनपद की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और जनपद की समस्याओं के निराकरण की मांग की कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायको ने उत्तरकाशी जिले में कूड़े की विकराल होती समस्या से जनपद वासियों को निजात दिलाने की मांग की है। मांग पत्र में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में नेटवर्क और कनेक्टिविटी की समस्या के कारण स्कूली छात्र छत्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बच्चो की पढ़ाई में व्यवधान हो रहा है कई मौकों पर कनेक्टिविटी न होने से जिले में राजकीय कार्य भी बाधित होते रहते है इसके लिए सभी सरकारी और गैर सरकारी दूरसंचार कंपनियों को कठोर आदेश कर इस समस्या से मुक्ति देने की मांग की ,उन्होंने गंगा नदी में प्रवाहित होने वाले नालों के ट्रीटमेंट की मांग भी की है।

कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 76 वी जयंती पर उन्हें याद किया

चित्र
उत्तरकाशी उत्तरकाशी में गांधी वाचनालय में कांग्रेसियो ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.  राजीव गांधी की 76वी जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और कहा कि उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए भारत वर्ष की जनता उन्हें कभी नही भूल सकती है। आज भारत मे सूचना प्रोधोगिकी में क्रांति आयी है इसके जनक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ही है पंचायती राज को सशक्त बनाने के लिये 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार का अधिकार दिया अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में उनके द्वारा देश की तरकी,गरीवी उन्मूलन,महिला सशक्तिकरण आदि कामो में उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है जिनको हमेशा याद किया जाएगा। कांग्रेसियों ने  पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर उत्तरकाशी के कूटेटी मार्ग पर "राजीव गांधी वन"  में उनकी स्मृति में बृक्षारोपण किया     

किसी भी अधिकारी, कर्मचारी की टेबिल पर कोई फाइल पेंडिंग न हो : डीएम मयूर दीक्षित

चित्र
उत्तरकाशी नोट :- खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे। https://youtu.be/IcvAe35Z2mg जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने आज कलक्ट्रेट परिसर के सभी अनुभागों का निरीक्षण किया और कलक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय में रखी सभी पत्रावलियों और फाइलों का रखरखाव सही ढंग से हो उन्होंने कलक्ट्रेट परिसे के सभी अनुभागो के कार्यालयों में अलमारियों के अन्दर रखी फाइलों और रजिस्टर का विबरण आलमारी के बाहर चस्पा करे ताकि आलमारी के अन्दर रखी फाइलों और रजिस्टर को ढूंढने में दिक्कत न हो। उन्होंने कलक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपनी टेबिल पर कोई पेंडिंग मेटर रखे। डीएम ने कलक्ट्रेट परिसर की स्वच्छता का विशेष ध्यान देने को कहा और कहा कि कलक्ट्रेट के सभी अनुभागों का निरीक्षण हर सप्ताह किया जाएगा 

कोविड मजिस्ट्रेट पूर्व की भांति अपने विभागों का काम करे उनकी जगह पुलिस बल तैनात करे जिला आपदा प्रवंधन अधिकारी : डीएम मयूर दीक्षित

चित्र
उत्तरकाशी जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने कोविड-19 नोडल अधिकारियो की एक महत्वपूर्ण बैठक ली जिसमे उन्होंने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को ज्यादा से ज्यादा सेम्पलिंग करने के निर्देश दिए ताकि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम प्रभावी ढंग से हो। डीएम ने कहा कोरोना काल मे लोगो की डॉक्टर्स पर जयदा उम्मीदे बड़ी है इसको देखते हुए डॉक्टर्स एवम मुख्य चिकित्साधिकारी किसी जन प्रतिनिधि, पत्रकार और आम जन मानस के फोन कॉल उठाकर समस्याओ को सुने ताकि आम जन मानस अपनी समस्या को साझा कर सके। डीएम ने निर्देश दिए कि जिस एरिया में कोरोना संक्रमित ब्यक्ति की जानकारी मिलती है उस एरिया को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर उसे पोर्टल पर अपलोड करें।उन्होंने नोडल अधिकारी कंटेन्मेंट ट्रेसिंग सीवीओ प्रलयंकर नाथ को निर्देश दिए कि कंटेन्मेंट जोन में कोरोना संक्रमित ब्यक्ति के सम्पर्क आये अधिक से अधिक लोगो की ट्रेसिंग कर सेम्पलिंग बड़ाई जाय। डीएम ने पूर्व में तैनात कोविड मजिस्ट्रेटों को पूर्व की भांति अपने अपने विभागों का कार्य करने को कहा तथा उनकी जगह भारी पुलिस बल बढ़ाने के निर्देश आपदा प्रवंधन अ...

सखी वन स्टॉप सेन्टर की कार्यकर्ताओं ने अपने अधिकारों के प्रति महिलाओं को किया जागरूक

चित्र
उत्तरकाशी बाल विकास विभाग उत्तरकाशी के सखी वन स्टॉप सेन्टर की और से ग्राम पंचायत मातली में महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया और महिलाओं को सशक्तिकरण पर जोर दिया। आपको बता दे सखी वन स्टॉप सेन्टर उत्तरकाशी की और से जिले के विभिन्न जगहों पर महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्यों से  समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता रहता है इसी क्रम में विकासखण्ड डुंडा के ग्राम पंचायत मातली में सखी वन स्टॉप सेन्टर से विधिक सलाहकार पुष्पा गौतम और पीएलवी किरन ने सखी वन स्टॉप सेन्टर की और से महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ साथ सखी वन स्टॉप सेन्टर किस तरह महिलाओं के लिए काम करता है और यहां से महिलाओं को किस तरह सहायता लेनी चाहिए व सेन्टर महिलाओं की क्या क्या सहायता करता है इसकी विस्तार से जानकारी दी और सभी महिलाओं को सखी वन स्टॉप सेन्टर के बारे में  अपने स्तर से प्रचार प्रसार करने की अपील की। कार्यक्रम में महिला मंगलदल अध्यक्ष शारदा नौटियाल,सचिव पुष्पा बुटोला ने कार्यक्रम में आई विधिक सलाहकार से महिलाओं से जुड़े कई सवाल किए जिनका सेन्टर से आई विधिक सलाह...

भटवाड़ी के भास्करेश्वर मन्दिर में श्रावण मास में 1 महीने तक चलने वाले महापुराण का पूर्णाहुति देकर समापन।

चित्र
उत्तरकाशी नोट:- खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे। https://youtu.be/jXO5Yrj144s तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के भास्करेश्वर महादेव मन्दिर में श्रावण के महीने में चलने वाले शिव महापुराण का पूर्णाहुति देकर समापन हो गया है समापन के मौके पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने यहां पर प्रसाद ग्रहण किया। बतादे विगत एक माह से भास्करेश्वर महादेव मन्दिर भटवाड़ी में शिव महापुराण चल रहा था जिसको सुनाने वाले पसिद्ध कथा वक्ता प0 प्रभात शास्त्री ने एक महीने तक भटवाड़ी के लोगो को  शिव महात्म्य का अमृत पान करवाया भादव संक्रांति के अवसर पर पूर्णाहुति देकर इसका समापन कर दिया है अंतिम दिवस के महात्म्य के पश्चात गांव के सभी नर नारियों को सुफल आशीर्वाद दिया और सभी भक्तों ने मन्दिर के भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। प0 प्रभात शास्त्री ने बताया कि मन्दिर में उनके पुरखो से चली आ रही कथा करने की परंपरा को उन्होंने आगे बढ़ाया है।

"गंगोत्री मेल" न्यूज पोर्टल परिवार की और से सभी देश प्रदेश और जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं

चित्र

उत्तरकाशी जनपद में धूमधाम से मनाया 74 वा स्वतंत्रता दिवस , मंत्री धन सिंह ने कलक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण , कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

चित्र
उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिले में 74 वा स्वतंत्रता दिवस को सभी तहसीलों में धूमधाम से मनाया उत्तरकाशी कलक्ट्रेट परिसर में मंत्री धन सिंह रावत ने ध्वजारोहण कर आजादी की लड़ाई में शहीद बीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। जनपद के भटवाड़ी, डूडा,चिन्यालीसौड़, बड़कोट,पुरोला,नोगांव और मोरी में स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया जिले की सभी तहसीलों विकासखंडों में ध्वजारोहण किया गया। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत से राष्ट्रीय ध्वज फहराया ,ध्वजारोहण के पश्चात प्रभारी मंत्री ने उत्तरकाशी जिले में कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया प्रभारी मंत्री ने 66 लाख की लागत की 3 एम्बुलेंस बेसिक लाइफ स्पोर्ट इसके अतिरिक्त 2 हंस मोबाइल मेडिकल सर्विसेज को हरी झंडी दिखाकर रसाना किया। कार्यक्रम के मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,विधायक केदार सिंह रावत,गोपाल रावत,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण,रमेश चौहान आदि मौजूद रहे। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी गांधी वाचनालय में जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत के नेतृत्व में झंडा फहराया इस मौके पर पार्...

तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में स्वतंत्रता दिवस के महा पर्व पर भी कृषि विभाग और पूर्ति विभाग में नही फहराया राष्ट्रीय ध्वज , जिलाधिकारी के आदेशों को दिखाया ठेंगा

चित्र
उत्तरकाशी जहा पूरा देश आज स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर खुशी मना रहा है वही तहसील स्तरीय कुछ विभागों के कार्यालयों में आज ताले लटके है ध्वजारोहण तक नही किया गया जो अपने आप मे बहुत बड़ा सवाल है जिसका जवाब केवल इन्ही विभागों के अधिकारियों के पास है। आपको बतादे दो दिन पूर्व जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के लिए अधिकारियों की बैठक ली थी और सभी को अपने अपने विभागों में स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए निर्देश दिए थे। किन्तु तहसील स्तरीय दो विभागों में आज यानी आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस पर भी ताले लटके है जिससे साफ जाहिर होता है कि इन विभागों के अधिकारियों पर जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों का कितना असर हुआ है। जो बड़े सवाल खड़े करता है जबकि तहसील मुख्यालय में सभी सरकारी और निजी सस्थाओ के कार्यालयों में भी ध्वजारोहण हुआ है। आजादी के महा पर्व पर कार्यालयों में ध्वजारोहण न करने के बारे में विभागीय अधिकारियों की दलील जो भी हो आज़ादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस पर भी कृषि विभाग और पूर्ति विभाग मे...

भालू के हमले से बृद्ध महिला घायल , उत्तरकाशी के लिए रेफर

चित्र
उत्तरकाशी मला गांव की एक महिला को भालू ने हमला कर घायल कर दिया जिसको उत्तरकाशी के लिए रेफर कर दिया है। बतादे विकासखण्ड भटवाड़ी के मल्ला गांव की महिला मदनी देवी पत्नी सुरेन्द्र सिंह रोजानां की तरह अपने मवेशियों को चारा देने अपने खेतों में बनी गौशाला (छानी) को जा रही थी खेतो में भालू पहले से ही घात लगाए हुए था भालू ने महिला के पीछे से हमला किया महिला हक्की बक्की रह गयी और शोर मचाया महिला का शोर सुन आसपास लोगो की भीड़ इकट्ठी हुई और लोगो के  शोर मचाने से भालू भाग गया  किसी तरह से उक्त महिला की भालू से जान बच पायी है। भालू ने महिला के पीठ और हाथ पर नाखून मारकर काफी जख्मी किया है उक्त महिला को के जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के लिए रेफर कर दिया गया है। मल्ला गाँव मे भालू के हमले की यह पहली घटना नही है ग्रामीणों का वन विभाग के प्रति आक्रोश है और जल्द ही इस भालू को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

सिल्ला,पिलंग,जोड़ाह को जाने वाला मोटर मार्ग 5 दिनों से बन्द , निर्माण एजेंसी पीएमजीएसवाय के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश

चित्र
उत्तराकाशी नोट :- खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे। https://youtu.be/ulNNGhopस सिल्ला, पिलंग और जोड़ाह को जाने वाला मोटर मार्ग विगत 5 दिनों से बन्द है जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है निर्माण एजेंसी पीएमजीएसवाय के प्रति क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त हो रहा है अगर जल्द ही निर्माण एजेंसी मार्ग को नही खोलती है तो इस क्षेत्र के ग्रामीणों का गुस्सा सड़क तक आ सकता है ग्रामीण विनोद सिंह का कहना है कि उन्हें गांव से मुख्यालय तक आने जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है यदि आकस्मिक बीमारी या किसी महिला को प्रसूति पीड़ा शुरू हो जाय तो उन्हें राजमार्ग तक पहचाना किसी कठिन डगर से कम नही होगा उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी जल्दी मार्ग को नही खोलती है तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर महिलाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

चित्र
उत्तरकाशी विकासखण्ड भटवाड़ी के भेलाटिपरी गांव में महिलाओं ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर ग्राम प्रधान मंजू पंवार के नेतृत्व में गांव में सफाई अभियान चलाया गांव के पंचायत चौक से लेकर सभी जगहों में रास्तो के किनारे  उगी हुई झाड़ियों को काटकर गांव को स्वच्छ किया ताकि गांव किसी महामारी का प्रवेश न हो सफाई अभियान में ममता,विजयलक्ष्मी,प्रेमा,ज्योति,निर्मला,गायत्री,सरिता,प्रकाशी,एकादशी आदि शामिल रही।

भटवाड़ी गांव के प्राकृतिक जल श्रोत (पनियारा) के नीचे की जमीन में भूस्खलन , सदियों से बह रहा है ये प्राकृतिक जल श्रोत , अपने मूल स्वरूप को तरस रहा है ये जल श्रोत

चित्र
उत्तरकाशी तहसील मुख्यालय में भटवाड़ी गांव के प्राकृतिक जल श्रोत (पनियारा) के आसपास  की जमीन में विगत रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के चलते भूस्खलन हो रहा है जिसके चलते प्राकृतिक जल श्रोत के मूल स्वरूप को खतरा पैदा हो गया हैं। आपको बता दे भटवाड़ी गांव के पनियारा नामक तोक में बह रहे इस जल श्रोत से सदियों से गांव के ग्रामीण अपनी प्यास बुझाते रहे हैं किन्तु आज आधुनिक चकाचोंन के चलते अधिकतर लोगों ने अपने घर मे ही पाइप लाइन बिछा रखी है किन्तु बरसात के दिनों में अक्सर पाइप लाईन टूटती रहती है जिस कारण गांव के सभी ग्रामीणों को इसी प्राकृतिक जल श्रोत का रुख करना पड़ता है जमीन के अन्दर से निकलने वाले इस जल का पानी अत्यंत स्वच्छ और निर्मल है इस प्राकृतिक जल स्रोत का पानी सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडा निकलता है अपनी कई खूबी लिए यह जल श्रोत सदियों से निरंतर बह रहा है ऐसा नही है कि इसके सरक्षण की योजना गांव में न बनी हो हल्की गुणवत्ता से इसके आसपास काम किया जाता रहा है  इसके सरक्षण के नाम पर लाखो खर्च होने के बावजूद भी आज भी यह प्राकृतिक जल श्रोत अपने मूल स्वरूप के लिए तरस रहा है आखिर ग...

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग थिरांग के पास हल्के वाहनों के लिए खुला

चित्र
उत्तरकाशी लगभग 36 घण्टों बाद गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हल्के वाहनों के लिए खुल गया है जिसको लेकर गंगोत्री जाने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली है।  आपको बतादे मंगलवार को रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग दो तीन जगहों से बन्द हो गया था राजमार्ग को बंद हुए 36 घण्टे से भी ऊपर हो गए थे जिस कारण कई यात्रियों  को कृष्ण जन्माष्टमी मनाने गंगोत्री जाना था किन्तु मार्ग अवरुद्ध होने के कारण भटवाड़ी में ही रुकना पड़ा बीआरओ के मजदूरों ने मुस्तेदी से काम कर आखिरकार छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग खोल दिया है।   

भगवान श्रीकृष्ण की रास लीलाओं के रंगों से सराबोर है पूरा भारत वर्ष , 12 बजे रात्रि को श्रीकृष्ण जन्म समय के इन्तजार में भजन और रासलीला के गीतों को गाकर मद मस्त है भक्त श्रद्धालु

चित्र
उत्तरकाशी भगवान श्रीकृष्ण की रास लीलाओं के गीतों किया धुनों पर भारत वर्ष के सभी घरों और मन्दिरों में मद मस्त होकर श्रद्धालु नृत्य कर रहे हैं और उस समय का इंतजार कर रहे हैं जिस समय पूरे ब्रम्हांड के नायक, संचालक जो कई नामो से जाना जाता है उसका जन्म होने का समय हो और जन्म उत्सव मना सके। भगवान श्रीकृष्ण का योगदान द्वापर युग मे सराहनीय रहा है उनकी बाल लीलाओं के कई वर्णन है जन्म होते ही उनके माता पिता बसुदेव और देवकी की कारागार में हथकड़ियां और बेड़िया खुल गयी, पूतना बध,कालिया नाग बध,गुरुकुल में सुदामा और अन्य गोपियों के साथ ठिठोली,आदि कई कहानियां विद्यमान है युवा अवस्था मे कंस बध,गोवर्धन पर्वत उठाकर इन्द्र के घमंड को चूर करने सहित अनेको कहानियां प्रचलित है कौरव और पांडव के युद्ध महाभारत में अर्जुन को गीता के उपदेश सुनाकर महा ग्रथ गीता की रचना की और अंत मे पांडवो को मोक्ष का रास्ता दिखाकर स्वयं बैकुंठ धाम प्रस्थान कर गए और मनुष्य को जीवन को किस तरह से जीना है अपनी 16 कलाओं के द्वारा सीखा गए। कृष्णा भक्ति शाखा के लोग सदियों से श्रीकृष्ण जन्म दिवस भादो के महीने में शिद्दत से मनाते हैं और उनके ज...

जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने 74वे स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश , 15 अगस्त को जिले के कोरोना योद्धा होंगे सम्मानित

चित्र
उत्तरकाशी 74वे स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिले के सभी सरकारी गैर सरकारी विभागों के विभागाध्यक्ष,कार्यालय अध्यक्ष व सक्षम अधिकारी  15 अगस्त को अपने अपने कार्यालयो में 9 बजे  ध्वजारोहण करेंगे तथा ध्वजारोहण स्थल पर थर्मल चेकिंग,सेनिटाइजर मास्क की पर्याप्त ब्यवस्था और सोशल डिस्टेंडिंग का विशेष ख्याल रखे। उन्होंने कहा कि जिले के सभी शिक्षण संस्थाओं में कोई कार्यक्रम आयोजित नही होंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कार्यालय अध्यक्ष ध्वजारोहण के दौरान फ्लैग कोड ऑफ इंडिया 2002 के प्राविधान का उलंघन न हो। कोविड-19 के कारण गत वर्षों की भांति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा राज्य आंदोलन में शहीद के परिजनों को सभी प्रगनाओं मे उपजिलाधिकारी के माध्यम से घर पर जाकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोविड-19 के दौरान जिले में उत्कृष्ट कार्य कर रहे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। तहसील स्तर पर बृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए उन्होंने...

कुमाल्टी में महिलाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

चित्र
उत्तरकाशी ग्राम प्रधान लाटा कुमाल्टी रंजना नैगी के नेतृत्व में महिलाओं ने अपनी ग्राम सभा मे स्वच्छता अभियान चलाया ताकि गांव में गन्दगी से फैलने वाली बीमारियां न फैल सके। कुमाल्टी गांव में सभी महिलाएं पंचायती चौक पर एकत्रित हुईं और चौक और मन्दिर  से ही सफाई अभियान शुरू किया तथा गांव के सभी रास्तो की सफाई कर रास्तो के आसपास उगी झाड़ियों को कटाकर गांव के रास्ते साफ कर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता अभियान में शामिल महिलाओं में सुरेशी देवी,विजयलक्ष्मी,शीश बाला,सीमा राणा,बलमा देवी,चित्रा देइ,बिजेन्द्री देवी,सुशीला देवी,कृश्णा, अनुजा,आरती,वीना, भरोसी,सुशीला नैगी आदिसामिल रही।

गुणगा गधेरे में आया उफान पेयजल लाइन सहित टैंक भी बहा

चित्र
उत्तरकाशी ग्राम प्रधान भंगेली  प्रवीन प्रज्ञान ने बताया कि विगत रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के चलते गुणगा गधरे में अचानक पानी बढ़ गया था जिस कारण गुणगा तोक की पेयजल लाइन और पानी का टैंक को अपने बहाव में बहा ले गया है जिस कारण यहां के लोगो को पेयजल आपूर्ति के लिए काफी कदिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है प्रधान प्रवीन ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पानी के टैंक का निर्माण किया गया था टैंक में फिल्टर लगाया गया था ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल दिया जा सके किन्तु गधरे के उफान में आने से नवनिर्मित टैंक को पाइपलाइन सहित बहा ले गया अब ग्रामीणों को गधरे से पैदल ढोकर पानी की आपूर्ति पूरी करनी पड़ेगी।

थिरांग,रीडर,डबरानी के पास पहाड़ी दरकने से घण्टों रॉड जाम , बीआरओ जुटा है मलवा हटाने में , 8 घण्टे से अधिक समय से है मार्ग अवरुद्ध ।

चित्र
उत्तरकाशी विगत रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर थिरांग,रीडर और डबरानी के पास पहाड़ी दरकने से राजमार्ग पर भारी भरकम मलवा आ रखा है जिस कारण उपला टकनोर क्षेत्र के दर्जनों गांवों का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है सड़क को खोलने में बीआरओ के मजदूर युद्ध स्तर पर मार्ग खोलने में जुटे हैं आज साम तक ही राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने की उम्मीद जताई जा रही है गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह लगभग 8 घण्टे से बन्द है दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लगी है।  बीआरओ रोड खोलने में जुटा है। 

तहसील मुख्यालय सहित कई जगहों से भू-धसाव और भू-कटाव की स्थिति , राजमार्ग का पुस्ता ढहने से रिहायशी मकानों को खतरा।

चित्र
उत्तराकाशी नोट :- खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे। https://youtu.be/7edGYIraFbE तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के अलावा आसपास के कई गांवों में विगत रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के चलते भू- धसाव और भू- कटाव की स्थिति उतपन्न हो गयी है बारिस के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का पुस्ता जगह जगह से ढह जाने से आवाजाही कुछ देर बाधित रही जिसको बीआरओ के द्वारा जल्द ही खोल दिया गया था भटवाड़ी मुख्यालय में राजमार्ग का पुस्ता ढहने से रविन्द्र राणा संतोष राणा के रिहायशी मकान को खतरा पैदा हो गया है वही विकासखण्ड मार्ग में राजेश्वरी देवी के मकान के नीचे भी भू- कटाव हो रहा है और आसपास के गांवों से भी भू-धसाव व भू- कटाव की छूटपुट खबरे आ रही है । रात्रि के समय इस क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही जिसके चलते आम जनमानस दहशत में है।

आजाद मैदान में पूर्व की भांति खेल गतिविधिया संचालित हो : यूथ फुटबॉल एकेडमी

चित्र
उत्तरकाशी यूथ फूटवॉल एकेडमी उत्तरकाशी के कोच प्रकाश रोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि एकेडमी के सभी सदस्यों ने एक बैठक कर यह निर्णय लिया हैै कि उत्तरकाशी के आजाद मैंदान में फूटवॉल और अन्य खेल गतिविधियां ही संचालित की जानी चाहिए कुछ सालों से यहां पर सब्जी मंडी,पार्किंग और रेडी ठेली वालो ने कब्जा किया हुआ है जिस कारण इस मैदान में कोई खेल गतिविधियों का संचालन नही हो रहा है।  यूथ फूटवॉल एकेडमी के सदस्यों ने बैठक कर प्रशासन से  मांग की है कि जिस तरह आजाद मैंदान उत्तरकाशी में पूर्व में कई खेलो का आयोजन होता रहा है उसी तरह आगे भी हो कुछ वर्षों से खेल गतिविधियों का संचालन न होने से जिले के खेल प्रेमियों का मनोबल गिर रहा है जिस कारण यूथ फूटवॉल एकेडमी के सदस्यों पुनः यहां पर उसी पुरानी परंपरा को कायम करने के लिए प्रशासन से मांग की है कि आजाद मैंदान से पार्किंग,सब्जी मंडी को अन्यत्र स्थापित कर पूर्व की भांति खेलो का संचालन हो ताकि जिले के खेल प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिल सके । बैठक में प्रेम सिंह पंवार,गोविंद भण्डारी,प्रकाश बुटोला,हलीम बैग,शैलेन्द्र मटूड़ा,मो.इरशाद,शेषनाथ,र...

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा वायरल एक्सपायरी डेट की दवा दिए जाने के आरोप लगाने वाले वीडियो प्रकरण को लेकर डीएम ने दिए जांच के आदेश

उत्तरकाशी जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो प्रकरण को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। विधित हो गढ़वाल मंडल उत्तरकाशी में कोरन्टीन एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए स्वास्थ्य विभाग के लोगो पर क्वारन्टीन सेन्टर में मरीजो को एक्सपायरी डेट की दवा दिए जाने के गम्भीर आरोप लगाते हुए सज्ञान लेने की अपील कीथी जिसको संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने  परियोजना निदेशक डीआरडीए को जांच अधिकारी नियुक्त कर उक्त प्रकरण की जांच करने के निर्देश दे दिए हैं और मुख्य चिकित्साधिकारी को आदेशित किया है कि कोरोना वायरस सेम्पलिंग में अधिक भीड़भाड़ को देखते हुए सोमवार से बालिका इंटर कालेज में सेम्पलिंग करना सुनिश्चित करे।

न्याय पंचायत स्तर पर ग्रोथ सेन्टरों को सशक्त कर ग्रामीणों की आर्थिकी को मजबूत करेंगे : डीएम , जिले में प्रस्तावित ग्रोथ सेन्टरों की प्रगति को लेकर समीक्षा की

चित्र
उत्तरकाशी जजिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पर्यटन,आईएलएसपी,उधोग विभाग,मत्स्य विभाग के स्वीकृत ग्रोथ सेन्टर की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश। डीएम ने कहा पर्यटन ग्रोथ सेन्टर रैथल में स्वीकृत हो चुका है प्रस्तावित भवन के नवीनीकरण के लिए पर्यटन अधिकारी सम्वन्धित संस्था से कम करवाना सुनिश्चित करे और इस ग्रोथ सेन्टर से जुड़े सभी वीभागो को आपस मे समन्वय स्थापित करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देश दिए कि यदि विभाग को मत्स्य विभाग के ग्रोथ सेन्टर के लिए एनसीडीसी  धनराशि नही प्राप्त हो रही है तो जिला सेक्टर योजना के अंतर्गत बजट प्रावधान करवा कर इसमे काम करना सुनिश्चित करे। उन्होंने उधोग महा प्रबन्धक को निर्देश दिए कि श्रीकोट पुरोला में काष्ठ कला आधारित ग्रोथ सेन्टर के लिए एक सप्ताह के अन्दर आरड़ल्यूडी से प्रतावित भवन का स्टीमेट बनाकर संशोधित प्रस्ताव कमेटी को भेजना सुनिश्चित करे। उन्होंने आईएलएसपी  के ग्रोथ सेन्टर तथा पशुपालन  विभाग से सम्वन्धित उत्तराखंड भेड़ एवम ऊन विकास बोर्ड प्रस्तावित ग्रोथ सेन्टर की समीक्षा की और आवश्यक दिशानिर्देश ...

बड़ी सफलता : पुलिस के हत्थे चढ़ा एक जालसाज , एसपी पंकज भट्ट ने दिया पुलिस टीम को एक हजार रुपये का नगद पुरस्कार

चित्र
उत्तरकाशी कहते है पुलिस यदि कुछ करने पर आती है तो पाताल से भी मुजरिम को खोज निकालती है जिसका जीता जागता उदाहरण उत्तरकाशी के धरासु थाने की पुलिस टीम ने किया है पुलिस टीम ने गाजियाबाद से एक धोखाधड़ी करने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया है। विधित हो प्रवीण सिंह पुत्र इलम सिंह गेवला निवासी ने धरासु थाने में तहरीर दी थी कि उन्हें एचडीएफसी बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी के नाम से किसी ने अज्ञात व्यक्ति ने फोन कॉल कर उनके खाते  की डिटेल मांग कर 383992 रुपये की धन राशि उड़ा ली थी जिसको पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए धरासु थाने में 420 का मुड़मा दर्ज कर एसआई समीप पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की पुलिस टीम ने फोन कॉल और अन्य निशानदेही पर अपना जाल बिछाकर खोड़ा कालोनी गाजियाबाद से सुनील कुमार पुत्र मोहन सिंह को गिरफ्तार कर जिसके कवजे से 103500 रुपये नगद और 35000 ऑनलाइन शॉपिंग कपडे ,लेपटॉप,3 मोबाइल, इंटरनेट डिवाइस तथा फर्जी आईडी कार्ड बरामद की है। पुलिस ने बताया कि यह ब्यक्ति पहले रिफंड के नाम पर बैंक कस्टमर केयर अधिकारी बनकर मेल भेजकर मोबाइल नंबर मांगता था फिर इंटरनेट कॉल कर सॉफ्टवेयर के माध्यम से...

उत्तरकाशी जिले के लोगो ने अलग अलग जगहों पर अयोध्या में राम मन्दिर भूमि पूजन को लेकर जताई खुशी , किये धार्मिक अनुष्ठान

चित्र
उत्तरकाशी उतारकशी जिले के भटवाड़ी, डुंडा,चिन्यालीसौड़,बड़कोट,नोगांव,पुरोला,मोरी में सभी जगहों पर लोगो ने अपने अपने तरीके से अयोध्या में राम मन्दिर भूमि पूजन को लेकर खुशी का इजहार किया। भटवाड़ी:- भटवाड़ी में गांव के रामचौक में बुजुर्ग महिलाओं ने राम की फोटो के आगे घी का दिया जलाकर भजन कीर्तन कर अपनी खुशी जताई वही ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत और ज्येष्ठ प्रमुख भटवाड़ी मनोज रावत के नेतृत्व में जन प्रतिनिधियों ने भास्करेश्वर मन्दिर भटवाड़ी में जलाविषेक और हवन कर मन्दिर निर्माण को लेकर खुशी जताई उत्तरकाशी :- उत्तरकाशी के रुद्रेश्वर महादेव मंदिर,गंगा मन्दिर घाट पर लोगो ने दीप यज्ञ कर हनुमान चालीसा का पाठ कर अपनी खुशी का इजहार किया। चिन्यालीसौड़ :- चिन्यालीसौड़ में मंडल अध्यक्ष डा0 विजय बडोनी के नेतृत्व ने जन प्रतिनिधियों ने घी के 101 दिये जलाकर हवन पूजन कर सभी जगह भगवा ध्वज फहराया। 

जालसाजों से सतर्क रहें : मित्र पुलिस

चित्र
उत्तरकाशी उत्तरकाशी पुलिस मीडिया सेल के द्वारा जन हित में जारी प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है  कि वर्तमान समय मे कुछ जालसाजों/ठगों के द्वारा फर्जी विज्ञापन,फर्जी वाहन बिक्री और अन्य लालच के माध्यम से आम जनमानस को भर्मित किया जा रहा है तथा लोगो को ठगी का सिकार बनाकर पैसे ठगे जा रहे जिसको लेकर उत्तरकाशी पुलिस ने आगाह किया है कि किसी भी अनजान नोकरी के ऑफर,अनजान फोन कॉल,अनजान सोशल लिंक पर अपने बैंक खाते का विबरण,एटीएम डिटेल,सीवीवी कोड,और किसी अंजात QR कोड को स्कीन न करे  कुछ लोगो के द्वारा गूगल के माध्यम से बैंक पीटीएम,भीम,गूगल पे आदि के कस्टमर केयर नंबर सर्च किए जाते है ऐसा भूलकर भी न करे ऐसा करने से आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है इसलिए खुद भी सतर्क रहें और अपने आसपास के लोगो को भी सतर्क करे ।