आजाद मैदान में पूर्व की भांति खेल गतिविधिया संचालित हो : यूथ फुटबॉल एकेडमी
उत्तरकाशी
यूथ फूटवॉल एकेडमी उत्तरकाशी के कोच प्रकाश रोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि एकेडमी के सभी सदस्यों ने एक बैठक कर यह निर्णय लिया हैै कि उत्तरकाशी के आजाद मैंदान में फूटवॉल और अन्य खेल गतिविधियां ही संचालित की जानी चाहिए कुछ सालों से यहां पर सब्जी मंडी,पार्किंग और रेडी ठेली वालो ने कब्जा किया हुआ है जिस कारण इस मैदान में कोई खेल गतिविधियों का संचालन नही हो रहा है। यूथ फूटवॉल एकेडमी के सदस्यों ने बैठक कर प्रशासन से
मांग की है कि जिस तरह आजाद मैंदान उत्तरकाशी में पूर्व में कई खेलो का आयोजन होता रहा है उसी तरह आगे भी हो कुछ वर्षों से खेल गतिविधियों का संचालन न होने से जिले के खेल प्रेमियों का मनोबल गिर रहा है जिस कारण यूथ फूटवॉल एकेडमी के सदस्यों पुनः यहां पर उसी पुरानी परंपरा को कायम करने के लिए प्रशासन से मांग की है कि आजाद मैंदान से पार्किंग,सब्जी मंडी को अन्यत्र स्थापित कर पूर्व की भांति खेलो का संचालन हो ताकि जिले के खेल प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिल सके । बैठक में प्रेम सिंह पंवार,गोविंद भण्डारी,प्रकाश बुटोला,हलीम बैग,शैलेन्द्र मटूड़ा,मो.इरशाद,शेषनाथ,राकेश चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें