बड़ी सफलता : पुलिस के हत्थे चढ़ा एक जालसाज , एसपी पंकज भट्ट ने दिया पुलिस टीम को एक हजार रुपये का नगद पुरस्कार

उत्तरकाशी



कहते है पुलिस यदि कुछ करने पर आती है तो पाताल से भी मुजरिम को खोज निकालती है जिसका जीता जागता उदाहरण उत्तरकाशी के धरासु थाने की पुलिस टीम ने किया है पुलिस टीम ने गाजियाबाद से एक धोखाधड़ी करने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया है।


विधित हो प्रवीण सिंह पुत्र इलम सिंह गेवला निवासी ने धरासु थाने में तहरीर दी थी कि उन्हें एचडीएफसी बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी के नाम से किसी ने अज्ञात व्यक्ति ने फोन कॉल कर उनके खाते  की डिटेल मांग कर 383992 रुपये की धन राशि उड़ा ली थी जिसको पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए धरासु थाने में 420 का मुड़मा दर्ज कर एसआई समीप पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की पुलिस टीम ने फोन कॉल और अन्य निशानदेही पर अपना जाल बिछाकर खोड़ा कालोनी गाजियाबाद से सुनील कुमार पुत्र मोहन सिंह को गिरफ्तार कर जिसके कवजे से 103500 रुपये नगद और 35000 ऑनलाइन शॉपिंग कपडे ,लेपटॉप,3 मोबाइल, इंटरनेट डिवाइस तथा फर्जी आईडी कार्ड बरामद की है। पुलिस ने बताया कि यह ब्यक्ति पहले रिफंड के नाम पर बैंक कस्टमर केयर अधिकारी बनकर मेल भेजकर मोबाइल नंबर मांगता था फिर इंटरनेट कॉल कर सॉफ्टवेयर के माध्यम से उनके खातो से पैसे उड़ा लेता था। एसपी पंकज भट्ट ने उक्त पुलिस टीम सराहना करते हुए टीम को 1 हजार की नगद पुरस्कार देने की घोषणा की पुलिस टीम में डबल सिंह,औसाफ़ खान,सुनील राणा मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार