भालू के हमले से बृद्ध महिला घायल , उत्तरकाशी के लिए रेफर

उत्तरकाशी



मला गांव की एक महिला को भालू ने हमला कर घायल कर दिया जिसको उत्तरकाशी के लिए रेफर कर दिया है।


बतादे विकासखण्ड भटवाड़ी के मल्ला गांव की महिला मदनी देवी पत्नी सुरेन्द्र सिंह रोजानां की तरह अपने मवेशियों को चारा देने अपने खेतों में बनी गौशाला (छानी) को जा रही थी खेतो में भालू पहले से ही घात लगाए हुए था भालू ने महिला के पीछे से हमला किया महिला हक्की बक्की रह गयी और शोर मचाया महिला का शोर सुन आसपास लोगो की भीड़ इकट्ठी हुई और लोगो के  शोर मचाने से भालू भाग गया  किसी तरह से उक्त महिला की भालू से जान बच पायी है। भालू ने महिला के पीठ और हाथ पर नाखून मारकर काफी जख्मी किया है उक्त महिला को के जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के लिए रेफर कर दिया गया है। मल्ला गाँव मे भालू के हमले की यह पहली घटना नही है ग्रामीणों का वन विभाग के प्रति आक्रोश है और जल्द ही इस भालू को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार