भटवाड़ी गांव के प्राकृतिक जल श्रोत (पनियारा) के नीचे की जमीन में भूस्खलन , सदियों से बह रहा है ये प्राकृतिक जल श्रोत , अपने मूल स्वरूप को तरस रहा है ये जल श्रोत

उत्तरकाशी



तहसील मुख्यालय में भटवाड़ी गांव के प्राकृतिक जल श्रोत (पनियारा) के आसपास  की जमीन में विगत रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के चलते भूस्खलन हो रहा है जिसके चलते प्राकृतिक जल श्रोत के मूल स्वरूप को खतरा पैदा हो गया हैं।


आपको बता दे भटवाड़ी गांव के पनियारा नामक तोक में बह रहे इस जल श्रोत से सदियों से गांव के ग्रामीण अपनी प्यास बुझाते रहे हैं किन्तु आज आधुनिक चकाचोंन के चलते अधिकतर लोगों ने अपने घर मे ही पाइप लाइन बिछा रखी है किन्तु बरसात के दिनों में अक्सर पाइप लाईन टूटती रहती है जिस कारण गांव के सभी ग्रामीणों को इसी प्राकृतिक जल श्रोत का रुख करना पड़ता है जमीन के अन्दर से निकलने वाले इस जल का पानी अत्यंत स्वच्छ और निर्मल है इस प्राकृतिक जल स्रोत का पानी सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडा निकलता है अपनी कई खूबी लिए यह जल श्रोत सदियों से निरंतर बह रहा है ऐसा नही है कि इसके सरक्षण की योजना गांव में न बनी हो हल्की गुणवत्ता से इसके आसपास काम किया जाता रहा है  इसके सरक्षण के नाम पर लाखो खर्च होने के बावजूद भी आज भी यह प्राकृतिक जल श्रोत अपने मूल स्वरूप के लिए तरस रहा है आखिर गांव का कौनसा जन प्रतिनिधि इसको अपने मूल स्वरूप में ला पायेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा फिलहाल बरसात के चलते इसके आसपास भुसखल हो रहा है ।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार