चारो और पानी ही पानी फिर भी लोगो के हलक सूखे ,उत्तरकाशी मुख्यालय में कई जगहों में नही हो रही है सही पानी की आपूर्ति , एक ही बारिश ने खोल कर रख दी जल सस्थान की कार्यप्रणाली की पोल
उत्तरकाशी
जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के विभिन्न जगहों जोशियाड़ा,भैरव चौक,ज्ञानसू आदि कई जगहों में पानी की आपूर्ति सुचारू नही हो पा रही है आय दिन पानी की आपूर्ति न होने से महिलाओं को जगह जगह से पानी ढोना पड़ रहा है जोशियाड़ा में झूला पुल के सामने वाले मोहल्ले में विगत आठ नो दिन से पानी की सप्लाई सही से नही हो रही है जिस कारण यहां के लोगो को खाशी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जोशियाड़ा निवासी सुभागा ब्यास का कहना है कि झूला पुल के सामने वाले मोहल्ले में आय दिन पानी की लाइन पर पानी की किल्लत रहती है इस समय तो हद ही हो गयी आठ नो दिन से लोग पानी की बूंद बूंद को तरस गए हैं यदि यही हाल रहता है तो लोगो को पानी के लिए आंदोलन करना पड़ेगा वही विभागीय अधिकारियों की माने तो वे कई दिनों से एक ही राग अलाप रहे हैं कि पाइपलाइन जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो रखी है उसकी मरम्मत का काम चल रहा है जल्द ही मुख्यालय में सभी जगहों में पानी की आपूर्ति सुचारू हो जाएगी किन्तु एक बारिश ने विभागीय कार्यप्रणाली की पोल खोल कर रख दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें