डीएम के आदेश को दिखा रहे अधिकारी, कर्मचारी ठेंगा , तहसील मुख्यालय में क्षेत्रीय युवाओं ने तहसील कार्यालय में अधिकारी, कर्मचारियों के उपस्थित न रहने पर जताई नाराजगी , भटवाड़ी क्षेत्र में आनेवाले दिनों मे युवाओं के द्वारा बड़े आंदोलन की जमीन हो रही है तैयार
उत्तरकाशी
नॉट :- खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे।
तहसील कार्यालय भटवाड़ी में डीएम के दौरे के बाद भटवाड़ी क्षेत्र के युवाओं ने अचानक तहसील कार्यालय पहुंच कर यहां की स्थिति का जायजा लेना चाहा वहां पर किसी भी अधिकारियों और कर्मचारियों को न पाकर नाराजगी ब्यक्त की और बैठक कर आगामी रणनीति पर चर्चा की और जिलाधिकारी उत्तरकाशी से मुलाकात कर ज्ञापन देकर मामले का सज्ञान में लेने पर सहमति हुई यदि जल्द ही तहसील मुख्यालय में तहसील कार्यालय,सिचाई विभाग,बाल विकास विभाग,आदि सहित सभी कार्यालयों में कार्यालय अध्यक्ष सहित सभी कर्मचारी नही बैठते है तो जल्द ही एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
आपको बता दे 24 अगस्त को जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने तहसील भटवाड़ी का दौरा कियाऔर तहसील मुख्यालय का जायजा लिया तथा सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को तहसील मुख्यालय में बैठकर काम करने के निर्देश दिए डीएम के निर्देशों का तहसील मुख्यालय के अधिकारी कर्मचारियों पर कितना असर हुआ जिसको बताने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ये खाली पड़ी कुर्शिया काफी है आखिर अधिकारी ,कर्मचारी इतने ढीट क्यो हो रखे हैं ये समझ से परे है इस पर अब जिलाधिकारी उत्तरकाशी का क्या रुख होता है ये तो आने वाले दिनों में पता चल पायेगा फिलहाल क्षेत्र के युवा यदि जल्द स्थिति नही सुधरती है तो आने वाले दिनों में एक बड़े आंदोलन का मन बना चुके हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें