गुणगा गधेरे में आया उफान पेयजल लाइन सहित टैंक भी बहा

उत्तरकाशी



ग्राम प्रधान भंगेली  प्रवीन प्रज्ञान ने बताया कि विगत रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के चलते गुणगा गधरे में अचानक पानी बढ़ गया था जिस कारण गुणगा तोक की पेयजल लाइन और पानी का टैंक को अपने बहाव में बहा ले गया है जिस कारण यहां के लोगो को पेयजल आपूर्ति के लिए काफी कदिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है प्रधान प्रवीन ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पानी के टैंक का निर्माण किया गया था टैंक में फिल्टर लगाया गया था ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल दिया जा सके किन्तु गधरे के उफान में आने से नवनिर्मित टैंक को पाइपलाइन सहित बहा ले गया अब ग्रामीणों को गधरे से पैदल ढोकर पानी की आपूर्ति पूरी करनी पड़ेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार