जालसाजों से सतर्क रहें : मित्र पुलिस
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी पुलिस मीडिया सेल के द्वारा जन हित में जारी प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि वर्तमान समय मे कुछ जालसाजों/ठगों के द्वारा फर्जी विज्ञापन,फर्जी वाहन बिक्री और अन्य लालच के माध्यम से आम जनमानस को भर्मित किया जा रहा है तथा लोगो को ठगी का सिकार बनाकर पैसे ठगे जा रहे जिसको लेकर उत्तरकाशी पुलिस ने आगाह किया है कि किसी भी अनजान नोकरी के ऑफर,अनजान फोन कॉल,अनजान सोशल लिंक पर अपने बैंक खाते का विबरण,एटीएम डिटेल,सीवीवी कोड,और किसी अंजात QR कोड को स्कीन न करे कुछ लोगो के द्वारा गूगल के माध्यम से बैंक पीटीएम,भीम,गूगल पे आदि के कस्टमर केयर नंबर सर्च किए जाते है ऐसा भूलकर भी न करे ऐसा करने से आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है इसलिए खुद भी सतर्क रहें और अपने आसपास के लोगो को भी सतर्क करे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें