जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने 74वे स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश , 15 अगस्त को जिले के कोरोना योद्धा होंगे सम्मानित
उत्तरकाशी
74वे स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिले के सभी सरकारी गैर सरकारी विभागों के विभागाध्यक्ष,कार्यालय अध्यक्ष व सक्षम अधिकारी 15 अगस्त को अपने अपने कार्यालयो में 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे तथा ध्वजारोहण स्थल पर थर्मल चेकिंग,सेनिटाइजर मास्क की पर्याप्त ब्यवस्था और सोशल डिस्टेंडिंग का विशेष ख्याल रखे। उन्होंने कहा कि जिले के सभी शिक्षण संस्थाओं में कोई कार्यक्रम आयोजित नही होंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कार्यालय अध्यक्ष ध्वजारोहण के दौरान फ्लैग कोड ऑफ इंडिया 2002 के प्राविधान का उलंघन न हो। कोविड-19 के कारण गत वर्षों की भांति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा राज्य आंदोलन में शहीद के परिजनों को सभी प्रगनाओं मे उपजिलाधिकारी के माध्यम से घर पर जाकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोविड-19 के दौरान जिले में उत्कृष्ट कार्य कर रहे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। तहसील स्तर पर बृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में स्थापित सभी स्मारकों,प्रतिमाओं,पार्कों व महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों में रंग रोगन और साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें