किसी भी अधिकारी, कर्मचारी की टेबिल पर कोई फाइल पेंडिंग न हो : डीएम मयूर दीक्षित

उत्तरकाशी


नोट :- खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे।


https://youtu.be/IcvAe35Z2mg



जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने आज कलक्ट्रेट परिसर के सभी अनुभागों का निरीक्षण किया और कलक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय में रखी सभी पत्रावलियों और फाइलों का रखरखाव सही ढंग से हो उन्होंने कलक्ट्रेट परिसे के सभी अनुभागो के कार्यालयों में अलमारियों के अन्दर रखी फाइलों और रजिस्टर का विबरण आलमारी के बाहर चस्पा करे ताकि आलमारी के अन्दर रखी फाइलों और रजिस्टर को ढूंढने में दिक्कत न हो। उन्होंने कलक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपनी टेबिल पर कोई पेंडिंग मेटर रखे। डीएम ने कलक्ट्रेट परिसर की स्वच्छता का विशेष ध्यान देने को कहा और कहा कि कलक्ट्रेट के सभी अनुभागों का निरीक्षण हर सप्ताह किया जाएगा 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार