कोषागार में डबल लॉक का निरीक्षण कर सम्भाला नए जिलाधिकारी का पद भार, जनपद में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करनाना पहली प्राथमिकता : डीएम मयूर दीक्षित
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के 52 वे जिलाधिकारी के रूप में मयूर दीक्षित ने पद भार सम्भाल लिया है।
काशी विश्वनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना करने के बाद नव नियुक्त जिलाधिकारी ने कोषागार में जाकर डबल लॉक का निरीक्षण कर पद कार्यभार सम्भाल लिया है डीएम मयूर दीक्षित 2012 बेच के आईएएस अधिकारी है। नवनियुक्त जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड 19 की रोकथाम को लेकर वे राज्य और केन्द्र सरकार के दिशा निर्देशानुसार प्रभावी कदम उठाएंगे उन्होंने कहा कि जनपद में बेहतर शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने पहली प्राथमिकता होगी उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यटन को लेकर योजनाएं तैयार कर रोजगार के अवसर तलाशेंगे प्रवासियों को लेकर रोजगार परख योजनाएं तैयार की जाएंगी ताकि जिले से पलायन रुक सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें