कुमाल्टी में महिलाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

उत्तरकाशी



ग्राम प्रधान लाटा कुमाल्टी रंजना नैगी के नेतृत्व में महिलाओं ने अपनी ग्राम सभा मे स्वच्छता अभियान चलाया ताकि गांव में गन्दगी से फैलने वाली बीमारियां न फैल सके। कुमाल्टी गांव में सभी महिलाएं पंचायती चौक पर एकत्रित हुईं और चौक और मन्दिर  से ही सफाई अभियान शुरू किया तथा गांव के सभी रास्तो की सफाई कर रास्तो के आसपास उगी झाड़ियों को कटाकर गांव के रास्ते साफ कर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता अभियान में शामिल महिलाओं में सुरेशी देवी,विजयलक्ष्मी,शीश बाला,सीमा राणा,बलमा देवी,चित्रा देइ,बिजेन्द्री देवी,सुशीला देवी,कृश्णा, अनुजा,आरती,वीना, भरोसी,सुशीला नैगी आदिसामिल रही।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार