न्याय पंचायत स्तर पर ग्रोथ सेन्टरों को सशक्त कर ग्रामीणों की आर्थिकी को मजबूत करेंगे : डीएम , जिले में प्रस्तावित ग्रोथ सेन्टरों की प्रगति को लेकर समीक्षा की
उत्तरकाशी
जजिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पर्यटन,आईएलएसपी,उधोग विभाग,मत्स्य विभाग के स्वीकृत ग्रोथ सेन्टर की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश।
डीएम ने कहा पर्यटन ग्रोथ सेन्टर रैथल में स्वीकृत हो चुका है प्रस्तावित भवन के नवीनीकरण के लिए पर्यटन अधिकारी सम्वन्धित संस्था से कम करवाना सुनिश्चित करे और इस ग्रोथ सेन्टर से जुड़े सभी वीभागो को आपस मे समन्वय स्थापित करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देश दिए कि यदि विभाग को मत्स्य विभाग के ग्रोथ सेन्टर के लिए एनसीडीसी धनराशि नही प्राप्त हो रही है तो जिला सेक्टर योजना के अंतर्गत बजट प्रावधान करवा कर इसमे काम करना सुनिश्चित करे। उन्होंने उधोग महा प्रबन्धक को निर्देश दिए कि श्रीकोट पुरोला में काष्ठ कला आधारित ग्रोथ सेन्टर के लिए एक सप्ताह के अन्दर आरड़ल्यूडी से प्रतावित भवन का स्टीमेट बनाकर संशोधित प्रस्ताव कमेटी को भेजना सुनिश्चित करे। उन्होंने आईएलएसपी के ग्रोथ सेन्टर तथा पशुपालन विभाग से सम्वन्धित उत्तराखंड भेड़ एवम ऊन विकास बोर्ड प्रस्तावित ग्रोथ सेन्टर की समीक्षा की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित प्रारूप पर माह की 1 तारीख को सभी ग्रोथ सेन्टर की प्रगति आख्या देना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर सभी ग्रोथ सेन्टर को सशक्त कर ग्रामीणों की आर्थिकी को मजबूत किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें