पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण और पूर्व विधायक राजकुमार ने सूबे के मुख्य सचिव से मुलाकात की और सौपा मांगो का पुलिंदा
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण और पूर्व विधायक राजकुमार ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव से मुलाकात की और उन्हें जनपद की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और जनपद की समस्याओं के निराकरण की मांग की कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायको ने उत्तरकाशी जिले में कूड़े की विकराल होती समस्या से जनपद वासियों को निजात दिलाने की मांग की है। मांग पत्र में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में नेटवर्क और कनेक्टिविटी की समस्या के कारण स्कूली छात्र छत्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बच्चो की पढ़ाई में व्यवधान हो रहा है कई मौकों पर कनेक्टिविटी न होने से जिले में राजकीय कार्य भी बाधित होते रहते है इसके लिए सभी सरकारी और गैर सरकारी दूरसंचार कंपनियों को कठोर आदेश कर इस समस्या से मुक्ति देने की मांग की ,उन्होंने गंगा नदी में प्रवाहित होने वाले नालों के ट्रीटमेंट की मांग भी की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें