सभी अधिकारी कर्मचारी तहसील मुख्यालय में बैठकर काम करे : डीएम मयूर दीक्षित , कहा अगले माह फिर समीक्षा करेंगे

उत्तरकाशी



नॉट :- डीएम उत्तरकाशी क्या कहते है तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के विषय मे सुनने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे।


https://youtu.be/S0u-8ylN3js


जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने आज तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के तहसील कार्यालय और विकासखण्ड कार्यालय का दौरा कर यहां स्थिति का जायजा लिया जिलाधिकारी ने तहसील स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को शख्त लहले में आदेश दिया कि वे तहसील में बैठकर ही जनता की सेवा करे जिलाधिकारी ने तहसील और विकासखण्ड कार्यालय के सभी अनुभागों का निरीक्षण किया साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी का निरीक्षण कर चिकित्सकों को निर्देश दिए कि लोगो के ज्यादा से ज्यादा सेम्पलिंग करे ताकि कोरोना संक्रमित पकड़ में आ सके । डीएम ने कहा कि अगले माह सितंबर में तहसील मुख्यालय का दौरा करेंगे और स्थिति में कितना सुधार होता है इसकी समीक्षा करेंगे। अब देखने वाली बात यह होगी कि तहसील मुख्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों पर नए डीएम के आदेशो का कितना असर होता है ये तो आनेवाला समय ही बताएगा फिलहाल 1 बजे के बाद तहसील मुख्यालय के अधिकतर कार्यालयों में सनाटा पसरा रहता है 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार