सखी वन स्टॉप सेन्टर की कार्यकर्ताओं ने अपने अधिकारों के प्रति महिलाओं को किया जागरूक
उत्तरकाशी
बाल विकास विभाग उत्तरकाशी के सखी वन स्टॉप सेन्टर की और से ग्राम पंचायत मातली में महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया और महिलाओं को सशक्तिकरण पर जोर दिया।
आपको बता दे सखी वन स्टॉप सेन्टर उत्तरकाशी की और से जिले के विभिन्न जगहों पर महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्यों से समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता रहता है इसी क्रम में विकासखण्ड डुंडा के ग्राम पंचायत मातली में सखी वन स्टॉप सेन्टर से विधिक सलाहकार पुष्पा गौतम और पीएलवी किरन ने सखी वन स्टॉप सेन्टर की और से महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ साथ सखी वन स्टॉप सेन्टर किस तरह महिलाओं के लिए काम करता है और यहां से महिलाओं को किस तरह सहायता लेनी चाहिए व सेन्टर महिलाओं की क्या क्या सहायता करता है इसकी विस्तार से जानकारी दी और सभी महिलाओं को सखी वन स्टॉप सेन्टर के बारे में अपने स्तर से प्रचार प्रसार करने की अपील की। कार्यक्रम में महिला मंगलदल अध्यक्ष शारदा नौटियाल,सचिव पुष्पा बुटोला ने कार्यक्रम में आई विधिक सलाहकार से महिलाओं से जुड़े कई सवाल किए जिनका सेन्टर से आई विधिक सलाहकार ने उत्तर दिया तथा सखी वन स्टॉप सेन्टर की तरफ से महिला हिंसा से जुड़े मामलों में महिलाओं को उचित न्याय दिलाने का भरोषा दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें