शान्ति कुटीर में गोबर गणेश की स्थापना , अनन्त चतुर्दशी को स्मृति बृक्ष लगाकर किया जाएगा प्रवाहित , पवित्र नदियों,तालाबो और पोखरों को प्लास्टिक ऑफ पेरिस से बनी केमिकल मुर्गियों के प्रदूषण से बचाने की अनोखी मुहिम
उत्तरकाशी
वाराही शक्ति पीठ के प्रबन्धक विवेक भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पिछले कुछ वर्षो से से शांति साधना कुटीर में नदियों,तालाबो और पोखरों को प्रदूषण रखने के उद्देश्य से गोबर गणेश की स्थापना की जा रही है और जिसको कुटीर के आसपास एक गद्दा बनाकर प्रवाहित कर उस गड्ढे में हर वर्ष हमारे द्वारा स्मृति बृक्ष लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा भी की जा रही है इस पहल की सुरुआत करने के लिए पूरे उत्तराखंड में लोगो ने खूब सराहना भी की है। इस वर्ष भी शनिवार को वाराही शक्ति पीठ शांति कुटीर मान्डो में शांति भाई "मानस प्रेमी" की अगुवाही में विधिविधान मंत्रोच्चार के साथ गोबर गणेश की स्थापना की गई जिसको 1 सितंबर अनन्त चतुर्दशी को स्मृति बृक्ष लगाकर गोबर गणेश को प्रवाहित किया जाएगा ताकि पवित्र नदियों,तालाबो और पोखरों को प्लास्टर ऑफ प्रेरिस से बनी मेमिकल मूर्तियों केप्रदूषण से बचाया जा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें