सिल्ला,पिलंग,जोड़ाह को जाने वाला मोटर मार्ग 5 दिनों से बन्द , निर्माण एजेंसी पीएमजीएसवाय के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश

उत्तराकाशी



नोट :- खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे।


https://youtu.be/ulNNGhopस


सिल्ला, पिलंग और जोड़ाह को जाने वाला मोटर मार्ग विगत 5 दिनों से बन्द है जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है निर्माण एजेंसी पीएमजीएसवाय के प्रति क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त हो रहा है अगर जल्द ही निर्माण एजेंसी मार्ग को नही खोलती है तो इस क्षेत्र के ग्रामीणों का गुस्सा सड़क तक आ सकता है ग्रामीण विनोद सिंह का कहना है कि उन्हें गांव से मुख्यालय तक आने जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है यदि आकस्मिक बीमारी या किसी महिला को प्रसूति पीड़ा शुरू हो जाय तो उन्हें राजमार्ग तक पहचाना किसी कठिन डगर से कम नही होगा उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी जल्दी मार्ग को नही खोलती है तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार