तहसील मुख्यालय सहित कई जगहों से भू-धसाव और भू-कटाव की स्थिति , राजमार्ग का पुस्ता ढहने से रिहायशी मकानों को खतरा।

उत्तराकाशी



नोट :- खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे।


https://youtu.be/7edGYIraFbE


तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के अलावा आसपास के कई गांवों में विगत रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के चलते भू- धसाव और भू- कटाव की स्थिति उतपन्न हो गयी है बारिस के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का पुस्ता जगह जगह से ढह जाने से आवाजाही कुछ देर बाधित रही जिसको बीआरओ के द्वारा जल्द ही खोल दिया गया था भटवाड़ी मुख्यालय में राजमार्ग का पुस्ता ढहने से रविन्द्र राणा संतोष राणा के रिहायशी मकान को खतरा पैदा हो गया है वही विकासखण्ड मार्ग में राजेश्वरी देवी के मकान के नीचे भी भू- कटाव हो रहा है और आसपास के गांवों से भी भू-धसाव व भू- कटाव की छूटपुट खबरे आ रही है । रात्रि के समय इस क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही जिसके चलते आम जनमानस दहशत में है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार