थिरांग,रीडर,डबरानी के पास पहाड़ी दरकने से घण्टों रॉड जाम , बीआरओ जुटा है मलवा हटाने में , 8 घण्टे से अधिक समय से है मार्ग अवरुद्ध ।

उत्तरकाशी



विगत रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर थिरांग,रीडर और डबरानी के पास पहाड़ी दरकने से राजमार्ग पर भारी भरकम मलवा आ रखा है जिस कारण उपला टकनोर क्षेत्र के दर्जनों गांवों का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है सड़क को खोलने में बीआरओ के मजदूर युद्ध स्तर पर मार्ग खोलने में जुटे हैं आज साम तक ही राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने की उम्मीद जताई जा रही है गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह लगभग 8 घण्टे से बन्द है दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लगी है।  बीआरओ रोड खोलने में जुटा है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार