उत्तरकाशी जनपद में धूमधाम से मनाया 74 वा स्वतंत्रता दिवस , मंत्री धन सिंह ने कलक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण , कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जिले में 74 वा स्वतंत्रता दिवस को सभी तहसीलों में धूमधाम से मनाया उत्तरकाशी कलक्ट्रेट परिसर में मंत्री धन सिंह रावत ने ध्वजारोहण कर आजादी की लड़ाई में शहीद बीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी।
जनपद के भटवाड़ी, डूडा,चिन्यालीसौड़, बड़कोट,पुरोला,नोगांव और मोरी में स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया जिले की सभी तहसीलों विकासखंडों में ध्वजारोहण किया गया।
जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत से राष्ट्रीय ध्वज फहराया ,ध्वजारोहण के पश्चात प्रभारी मंत्री ने उत्तरकाशी जिले में कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया प्रभारी मंत्री ने 66 लाख की लागत की 3 एम्बुलेंस बेसिक लाइफ स्पोर्ट इसके अतिरिक्त 2 हंस मोबाइल मेडिकल सर्विसेज को हरी झंडी दिखाकर रसाना किया। कार्यक्रम के मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,विधायक केदार सिंह रावत,गोपाल रावत,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण,रमेश चौहान आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी गांधी वाचनालय में जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत के नेतृत्व में झंडा फहराया इस मौके पर पार्टी के कई कार्यकता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें