उत्तरकाशी जिले के लोगो ने अलग अलग जगहों पर अयोध्या में राम मन्दिर भूमि पूजन को लेकर जताई खुशी , किये धार्मिक अनुष्ठान
उत्तरकाशी
उतारकशी जिले के भटवाड़ी, डुंडा,चिन्यालीसौड़,बड़कोट,नोगांव,पुरोला,मोरी में सभी जगहों पर लोगो ने अपने अपने तरीके से अयोध्या में राम मन्दिर भूमि पूजन को लेकर खुशी का इजहार किया।
भटवाड़ी:-
भटवाड़ी में गांव के रामचौक में बुजुर्ग महिलाओं ने राम की फोटो के आगे घी का दिया जलाकर भजन कीर्तन कर अपनी खुशी जताई वही ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत और ज्येष्ठ प्रमुख भटवाड़ी मनोज रावत के नेतृत्व में जन प्रतिनिधियों ने भास्करेश्वर मन्दिर भटवाड़ी में जलाविषेक और हवन कर मन्दिर निर्माण को लेकर खुशी जताई
उत्तरकाशी :-
उत्तरकाशी के रुद्रेश्वर महादेव मंदिर,गंगा मन्दिर घाट पर लोगो ने दीप यज्ञ कर हनुमान चालीसा का पाठ कर अपनी खुशी का इजहार किया।
चिन्यालीसौड़ :-
चिन्यालीसौड़ में मंडल अध्यक्ष डा0 विजय बडोनी के नेतृत्व ने जन प्रतिनिधियों ने घी के 101 दिये जलाकर हवन पूजन कर सभी जगह भगवा ध्वज फहराया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें