संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तरकाशी : चकोन (धनारी) में में 25 लाख की लागत से बनने वाली पिरूल परियोजना का लोकार्पण , अब बीएडीपी की तर्ज पर होगी मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास निधि , इस वर्ष 20 करोड़ के प्रवंधन की बात कही

चित्र
उत्तरकाशी मुख्यंमत्री त्रिवेन्द्र रावत ने प्रखंड डुंडा के चकोन गांव में 25 लाख रुपये की लागत से बनी प्रथम पिरूल परियोजना का लोकार्पण किया है। अपने समबोधन मे उन्होंने कहा कि पिरूल परियोजना से बिजली तो पैदा तो होगी ही साथ मे जगलो में लगने व जंगल मे रहने वाले जीव जंतुओं  को आग से बचाने में काफी कारगर सिद्ध होगी उन्होंने कहा पिरूल परियोजना के कारण जो उत्तराखंड में 1 हजार करोड़ की बिजली बाहरी राज्यो से खरीदी जाती है उसको नही खरीदना पड़ेगा  प्रदेश भर में 23 लाख मिट्रिक्टन पिरूल है जिससे लगभग 200 मेगावाट बिजली बनाई जा सकती है। उन्होंने अपने समबोधन मे कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रो में कालावासा अधिक मात्रा में पाया जाता है जिसमे औषधीय गुण पाए जाते है यह विकिरण किरणों से रक्षा करता है और एंटीबायोटिक है क्षेत्र के लोगो को कालावासा की खेती करने की नसीहत दी  मुख्यमंत्री ने दूरवर्ती क्षेत्रों में नेटवर्किंग की समस्या को देखते हुए प्रदेश भर में टावर लगाने के लिए 40 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है सीमांत क्षेत्र वासियों को बीएडीपी के अंतर्गत मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास निधि में इस वर्ष ...

मुख्यमंत्री ने टिपरी गांव में 200 किलोवाट के सोलर प्लान्ट का किया लोकापर्ण , जिला योजना की 40 प्रतिशत धनराशि स्वरोजगार योजनाओं में खर्च करे डीएम : त्रिवेंद्र रावत

चित्र
उत्तरकाशी सुवे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज टिपरी गांव में 200 किलोवाट के सोलर प्लांट का लोकार्पण किया है लोकार्पण के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के जरिये उन्होंने लोगो को उद्यम स्थापित करने को प्रेरित किया मुख्यमंत्री ने पहाड़ी उत्पाद से बने स्टालों का निरीक्षण कर पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लिया और कहा कि पहाड़ी उत्पादों के माध्यम से आजीविका को संबर्धन देना बहुत जरूरी हैं। वही जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जिला योजना धनराशि से 40 प्रतिशत पशुपालन,कृषि,मत्स्य पालन,मोन पालन आदि स्वरोजगार योजनाओं में खर्च करे ताकि अधिक से अधिक उद्यमी अपनी आजीविका को मजबूत कर सके उन्होंने कहा कि सरकार सुदूरवर्ती गांव तक सड़क,बिजली,पानी,शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य ब्यवस्था पहुचाने के लिए प्रतिवद्ध है। सरकार की बिभिन्न लाभकारी योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रो को लाभान्वित करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को छोटी छोटी नोकरियो के लिए बाहर जाने की जरूरत नही है घर पर ही रहकर स्वरोजगार के साधन पैदा कर सकते है उन्होंने कहा सरकार जल्द ही हिमालयन मीट (बकरे की मीट)  की ब्रांडिंग...

चोट लगने से मजदूर की मौत ,

उत्तरकाशी आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार अठाली पुल पर काम कर रहै एक मजदूर को चोट लगी जिसको गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय लाते समय रास्ते मे ही मौत हो गयी है उक्त ब्यक्ति का नाम सतपाल पंवार ग्राम अठाली का निवासी बताया जा रहा है।

2 अक्टूबर को बंद रहेगी मदिरा की दुकानें , जिलाधिकारी ने दिया आदेश

उत्तरकाशी डीएम मयूर दीक्षित ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 2 अक्टूबर को उत्तरकाशी जिले में सभी मदिरा की दुकान,सैन्य केंटीन,गोदाम  पूर्णतया बन्द रहेगी। जिलाधिकारी ने जिले के सभी उपजिलाधिकारीयों,आबकारी निरीक्षको को निर्देशित किया है कि जिले की सभी प्रगनाओं में विदेशी मदिरा की दुकानें बन्द रहेगी  व बिक्री पर पूर्णतया प्रतिवन्द रहेगा। 

जनपद में धान की मंडाई का काम जोरो पर ,

चित्र
उत्तरकाशी अगर आपको धान की मंडाई का लुत्फ उठाना हो तो चले आये उत्तरकाशी जिले में यहां पर इन दिनों खेतो में मंडाई का जोर सोर है। काश्तकार दिन भर काम कर रहे हैं और दोपहर का भोजन भी खेतो में ही कर रहे हैं। खेतो में दोपहर के खाने की बात ही कुछ और होती है दिन के खाने में मंडुवे की रोटी ऊपर से सलवटे की बनी हरी चटनी और माखन खाने के जायके को और भी बढ़ा देते है कितना खाया जाता है कि आप इसका अंदाजा नही लगा सकते। जनपद के काश्तकार इन दिनों अपनी नगदी फसल, धान की मड़ाई में लगे हुए है। असूज का महीना शुरू होते ही काश्तकारों के चेहरे खुशी से खिल उठते है क्यो कि उन्हें अपनी साल भर की मेहनत की कमाई का फल नगदी फसल धान के रूप में मिलता है जनपद के काश्तकारों की माने तो अन्य वर्षो की अपेक्षाकृत इस वर्ष  धान की अच्छी फसल हुई है जनपद के किसान सुबह तड़के धान की मंडाई करने खेतो को जा रहे है और पूरे दिन भर खेतो में मेहनत कर रहे हैं। गांवों में हर तरफ मंडाई करते हुए लोगो का नजारा दिख रहा है।

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने सुक्खी बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग और टनल संमरेखण का किया विरोध , केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री को लिखा पत्र

चित्र
उत्तरकाशी गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर सुक्खी,झाला,जसपुर और पुराली के ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया और सुक्खी बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग और टनल संमरेखण का विरोध किया है। उन्हों ने पत्र में लिखा है कि सुक्खी,जसपुर,पुराली और झाला के लोगो ने वर्तमान राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपनी जीवन उपार्जन के लिए होटल,रेस्टोरेंट और अन्य कई संसाधन विकसित किये हुए है जिससे यहां के लोगो की रोजीरोटी चलती है सुक्खी प्रथम बैंड से प्रस्तावित टनल और राष्ट्रीय राजमार्ग के बनने से इन गांवों के लोगो के आगे जीवन उपार्जन की समस्या खड़ी हो जाएगी यहां के ग्रामीण कई वर्षों से बाईपास रोड का विरोध कर रहे हैं और दो बार यहां का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात कर चुके है मंत्री नितिन गडकरी ने इनको भरोषा भी दिलाया है कि वहां के ग्रामीणों के हितों को देखकर ही फैसला लिया जाएगा पूर्व विधायक ने सुक्खी बाईपास राजमार्ग और प्रस्तावित टनल को स्थगित कर राष्ट्रीय राजमार्ग को यथावय रखने की मांग की है।

पशुओं को खुरपका मुहपका रोग से बचने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत , अब पशुओं की भी होगी पहचान : सीवीओ प्रलयंकर नाथ

चित्र
उत्तरकाशी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रलयंकर नाथ ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तरकाशी जिले में पशुओं को खुरपका और मुंहपका रोगों से निवारण हेतु 23 सितंबर से 09 नवम्बर तक जनपद के सभी विकासखंडों में पशु विभाग की और से बृहद टीकाकरण अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने स्थलीय निरीक्षण कर पशुपालकों को टीकाकरण कार्ड बाट कर हरी झंडी दे दी है। भारत सरकार ने 2030 तक जनपद से इस बीमारी के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताता कि टीकाकरण के साथ साथ पशुओं की टैगिंग भी की जा रही है ताकि जनपद में पशुओं की तस्करी और पशु पालकों को अन्य सुविधा भी मिल सके। पशु विभाग की और से  लिंग बर्गीकृत वीर्य से उन्नत किस्म के पशुओं जिनसे पशुपालकों की आय दोगुनी हो सके इसका प्रयास किया जा रहा है।      

आखिर जिला प्रशासन को क्यो है गुरेज कलक्ट्रेट परिसर में मीडिया कर्मियों के आने से, उप जिलाधिकारी के आदेश के नाम पर मीडिया कर्मियी से बदतमीजी

चित्र
उत्तरकाशी कोविड- 19 को लेकर जिला प्रशासन को क्या यह लगता है कि मीडिया कर्मी सतर्क नही है जबकि महामारी शुरू होते ही मीडिया कर्मियों ने फ्रंट लाइन कोरोना वारियर की भूमिका अदा की है भले ही किसी भी मीडिया कर्मियों को जिला प्रशासन ने कोरोना योद्धा का पुरस्कार न दिया हो। परन्तु जिले की कोविड-19 से जुड़ी हर छोटी बड़ी घटना की कवरेज अपनी जान जोखिम में डालकर बखूबी कर रहे है  इसके बावजूद भी जिला प्रशासन को मीडिया कर्मियों का कलक्ट्रेट परिसर में आने से क्या गुरेज है? यह कोई पहला वाकया नही है कि उत्तरकाशी कलक्ट्रेट परिसर में अन्दर आने को लेकर किसी मीडिया कर्मी से विबाद हुआ हो। उप जिलाधिकारी के आदेश के नाम पर तैनात होम गार्ड के जवान की बदतमीजी ताजा वाकया है इसकी शिकायत जब मीडिया कर्मियों ने डीएम के पीए एस0 एच0 बरमोडा से की तो उनके पहलीबार बुलाने पर भी यह नही आया दुबारा बुलाने पर आया भी तो ऊची आवाज में उप जिलाधिकारी के आदेश का हवाला देकर चला गया कलक्ट्रेट परिसर में तैनात सिपाही कितने निरंकुश है जबकि इनके द्वारा अपने चहेतों के लिए दूसरा गेट खुला रखा गया। इस खुले गेट से चहेतों की निर्बाध आवाजाही कलक्...

चिन्हित उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारियों ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा आठ सूत्रीय मांग पत्र

चित्र
उत्तरकाशी उत्तरकाशी से केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बिजेंद्र पोखरियाल तथा देहरादून से केन्द्रीय अध्यक्ष हरिकृष्ण भट्ट व केंद्रीय महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सावित्री नैगी  के नेतृत्व में न्हित उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को जिलाधिकारी उत्तरकाशी,जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से अपनी आठ सूत्रीय मांग पत्र भेजा मांग पत्र में उन्होंने  मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की,राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण देने , न्यायालय के आदेश के अनुसार समूह ग की परीक्षा में सेवायोज कार्यालग में पंजीकरण की अनियवार्यता को समाप्त करना यहां बेरोजगारों के साथ धोखा है  राज्य की समूह ग और पीसीएस परीक्षाओं में राज्य के बेरोजगारों को प्राथमिकता देनी चाहिए,राज्य में सशक्त लोकायुक्त कानून लागू करना,उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को राज्य स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी का दर्जा दिया जाय,उत्तराखंड आंदोलनकारियों के आश्रितों को पेंशन,उत्तराखंड में पुनः परिसीमन करने आदि मांगो को लेकर ज्ञापन दिया है सरकार पर आरोप लगाया है कि उत्तराखंड आंदोलनकारियों क...

प्रदेश प्रधान संगठन के प्रवक्ता पद से महेंद्र कपूर ने दिया इस्तीफा , भटवाड़ी क्षेत्र में कई आंदोलनों से नाम जुड़ा है कपूर का

चित्र
उत्तरकाशी प्रधान संगठन के प्रदेश प्रवक्ता पद से महेंद्र पोखरियाल उर्फ कपूर ने इस्तीफा दे दिया है पत्र में उन्होंने सगठन को समय न दिए जाने की बात लिखी है। गंगोत्री मेल से एक्सकुलिसिव बात चीत में उन्होंने बताया कि भटवाड़ी क्षेत्र हर दृष्टि से पिछड़ा हुआ है और सगठन में रहकर में यहां के लोगो को पर्याप्त समय नही दे पाऊंगा उनका कहना है कि लोगो की मुझ पर काफी उम्मीदें हैं जिस कारण गांव के लोगो ने मुझे प्रधान पद पर निर्विरोध चुना है। आपको बता दे महेन्द्र कपूर छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं। अलग उत्तराखंड राज्य आंदोलन को लेकर जेल भी गए और शराब माफियो के खिलाफ आंदोलन किया  जिसमें उंगली काटने को लेकर प्रशासन ने कपूर पर उस दौरान दर्जनों मुकदमे दर्ज कर दिए थे न्यायालय की पावंदी के कारण भीड़भाड़ वाली जगहों और किसी सभा मे बोलने से उन पर पावंदी हो गयी थी। अपनी आंदोलनकारी प्रवृति के कारण इनको काफी समय राजनीति से दूरी बनानी पड़ी न्यायालय की पावंदी हटने पर अब ये सक्रिय राजनीति में आ गए हैं । और भटवाड़ी क्षेत्र के विकास करने का दम भर रहे हैं भटवाड़ी क्षेत्र के लिए आनेवले समय मे महेंद्र कपूर क्या...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के आश्वाशन पर गंगोत्री धाम के पंडा समाज,तीर्थ पुरोहितों का धरना स्थगित

चित्र
उत्तरकाशी श्री ५ मन्दिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गंगोत्री धाम में पंडा समाज,तीर्थ पुरोहितों का धरना जिलाधिकारी उत्तरकाशी के आश्वशन पर स्थगित हो गया है। आपको बतादे गंगोत्री धाम में धाम के हक हकूकधारी पंडा समाज,तीर्थ पुफोहित लंबे समय से गंगोत्री धाम में देवस्थानम बोर्ड लागू होने के विरोध में धरना दे रहे थे जिसको कि आज जिला प्रशासन और पंडा समाज के लोगो ने बैठक कर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के आश्वशन पर आपसी सहमति से स्थगित कर दिया है। और यह निर्णय लिया गया कि जबतक देवस्थानम बोर्ड में हक़ हकूक अधिकारों से सम्वन्धित ब्याख्या नियमवावली  नही बन जाती है तबतक देवस्थानम बोर्ड के सदस्य गंगोत्री धाम नही जाएंगे। तबतक गंगोत्री धाम में मन्दिर समिति, हक हकूकधारी परम्परागत पुजाचारी यथावत करते रहंगे। बैठक में विधायक गोपाल रावत ने कहा कि गंगोत्री धाम में भूमि बंदोबस्ती को प्राथमिकता के साथ किया जायेग।  मन्दिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल ने बताया कि न्यायालय और अपने स्तर से धाम के हक हकूकधारीयो का देवस्थानम बोर्ड का विरोध चलता रहेगा। बैठक में एसपी पंकज भट्ट,एसड़ीएम भ...

"युवा मांगे रोजगार" जौनसारी गीत की चर्चा पूरे उत्तराखंड में

चित्र
उत्तरकाशी जौनसारी लोक गायक सुरेन्द्र राणा का हाल ही में रिलीज हुआ जौनसारी लोक गीत के ऑडियो,वीडियो "युवा मांगे रोजगार" पूरे उत्तराखंड में इन दिनों चर्चाओं का विषय बना हुआ है युवाओं की बेरोजगारी पर गाया व फिल्माए गए इस गीत ने कम समय मे काफी उप्लब्दि हासिल कर दी है इसमें जौनसारी लोक गायक ने उत्तराखंड में लोकडाउन के दौरान की स्थिति को अपनी गायकी और संगीत के माध्यम से सटीक फिल्माया गया है व वर्तमान स्थिति में उत्तराखंड प्रदेश में लोकडाउन के बाद की स्थिति को दिखाने का बेहतर और प्रभावशाली प्रयास किया गया है जो वर्तमान सरकार पर भी कटाक्ष कर रहा है। जौनसारी लोक गायक सुरेन्द्र राणा का जन्म ओवरासेर गांव जौनसार भावर में हुआ इन्होंने संगीत की दुनिया मे 199 में कदम रखा तब से आजतक लगातार अपने कई गाने रिलीज कर चुके हैं जो जिनका कि आम जन जीवन से सीधा सरोकार रहा है इनमें रेणुये सेईजी रातिरो सुइनो,बीर शहीद केसरी चन्द्र,दर्शनिये,जमुना पारी बिजोरी,मेहदी  रांजणा, जैसे 300 से अधिक गीत लिखकर,गाकर उत्तराखंड वासियों का मनोरंजन किया है और युवाओं में इनके गानों को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। हाल ही...

चिन्यालीसौड़ में हुआ आम आदमी पार्टी के ब्लॉक कार्यालय का उदघाटन

चित्र
उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ में आम आदमी पार्टी का ब्लॉक कार्यालय का उदघाटन हो गया है इसका उदघाटन आप के उत्तराखंड प्रदेश के सह प्रभारी और टिहरी प्रभारी हर्षित नौटियाल ने किया उक्त जानकारी यमुनोत्री विधानसभा प्रभारी जीत सिंह ने दी उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी यमुनोत्री विधानसभा में अपना प्रत्याशी उतारेगी और भारी बहुमत से जीत दर्ज कर दिल्ली की तरह एक नया इतिहास रचेगी अभी विधानसभा यमुनोत्री के कार्यालय का जल्द ही उदघाटन किया जाएगा।

लोकडाउन में जैविक खेती से ताजी सब्जी बेचकर कर की हजारों की आमद

चित्र
उत्तरकाशी कहते है जहां चाह है वंहा राह है ये कहावत चरितार्थ होती है मातली गांव निवासी प्रेमा बधानी और देव बधानी पर इन दोनों दम्पत्ति ने लोकडाउन में समय का सदुपयोग कर लोगो को बेची हजारों की ताजी सब्जी। आपको बता दे लोकडाउन में सभी के आगे आर्थिक संकट आया किन्तु डुंडा प्रखंड के मातली गांव निवासी प्रेमा बधानी और देव बधानी ने अपने घर के नजदीक बंजर पड़े खेतो से लोकी,कद्दू,भिंडी,मटर,गोबी,शिमला मिर्च,बीन्स आदि जैविक सब्जियां उगा कर लोकडाउन मे सम्य का सदुपयोग तो किया ही बरन  खुद की आर्थिकी को भी उभारा जो कि सभी के लिए आज प्रेरणा के श्रोत बने हुए है प्रेमा बधानी जो पेसे से सामाजिक कार्यकर्त्री है इनका लम्बा समय सामाजिक सस्थाओ में काम करके बीता है लोकडाउन में कोई काम नही चला तो सब्जी से अपनी आर्थिकी को ऊपर उठाया है वही उनके पति देव बधानी पेसे से फोटोग्राफी ब्यवसाय से जुड़े है लोकडाउन में इनका भी काम नही चला तो जैविक खेती करने में पत्नी की मदद कर हाथ बंटाया और हजारों की ताजी सब्जी उगा कर बेची है। अगर इंसान ने कुछ करने की ठान ली तो आसमा भी झुक जाता है जिसका जीता जागता उदाहरण मातली गांव के दम्पति प...

ग्राम प्रधानों ने अर्ध नग्न होकर किया प्रदर्शन , पर्यावरणविदों के श्राद्ध तर्पण और पिंड दान करके किया गुस्से का इजहार

चित्र
उत्तरकाशी ग्राम प्रधानों ने पर्यावरणविदों का श्राद्ध तर्पण देकर किया पिंड दान अर्ध नग्न होकर किया अपने गुस्से का इजहार। तय कार्यक्रम के अनुसार भटवाड़ी क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने पर्यावरणविदों के खिलाफ प्रदर्शन किया आपको बतादे पर्यावरणविदों ने सड़क चौड़ीकरण से पर्यावरण को नुकसान का हवाला देकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी जिसको हाईकोर्ट ने स्वीकार करते हुए उत्तरकाशी से ऊपर सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर करने के आदेश जारी कर दिए हैं जिसको लेकर भड़के भटवाड़ी क्षेत्र के ग्राम प्रधानों और क्षेत्र के सामाजिक कर्ताओं ने पहले भी प्रदर्शन किया था और तय कार्यक्रम के अनुसार बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधानों ने अर्ध नग्न होकर याचिका कर्ता पर्यावरणविदों के श्राद तर्पण और पिंड दान कर अपने गुस्से का इजहार किया प्रदर्शन करने वालो में प्रधान प्रताप रावत,नवीन राणा,अनवीर सिंह,प्रीतम सिंह,,प्रवीन प्रज्ञान,ममीता नौटियाल,संजू नैगी,अनीता विश्वकर्मा, साधना के अलावा स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।  

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने देवस्थानम बोर्ड एक्ट के खिलाफ धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहितों, पंडा समाज के लोगो के आंदोलन को अपना समर्थन दिया , पत्र लिखकर सरकार से इस एक्ट में संसोधन की मांग की

चित्र
उत्तरकाशी गंगोत्री विधानसभा में पूर्व रहे कांग्रेस पार्टी के विधायक विजयपाल सजवाण ने गंगोत्री धाम में देवस्थानम बोर्ड एक्ट लागू करने के खिलाफ लंबे समय से धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहितों, पंडा समाज के लोगो के आंदोलन को को जायज बताते हुए अपना समर्थन दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि गंगोत्री धाम में पंडा समाज के लोगो की पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही सनातनी परम्परा पर सरकार इस एक्ट को थोप कर इनके हक हकूकों पर कुठाराघात कर रही है जिसको कांग्रेस के लोग बर्दास्त नही करेंगे यदि समय रहते सरकार इस एक्ट में संसोधन नही करती है तो कांग्रेस पार्टी के लोग तीर्थ पुरोहितों के साथ इस आंदोलन को और बृहद रूप देंगे।

शांति कुंज के संस्थापक आचार्य श्रीराम शर्मा की 109 वी जयंती पर उन्हें याद किया , अनुयायियों ने मंदिरों में हवन, गायत्री यज्ञ कर उनके आदर्शो को जन जन तक पहुचाने का संकल्प लिया

चित्र
उत्तरकाशी हरिद्वार में शांति कुंज संस्था के संस्थापक आचार्य श्रीराम शर्मा का 109 वा जन्मदिन उनके अनुयायियों ने मन्दिरों में गायत्री यज्ञ कर मनाया और हवन कर उनका आशीर्वाद लिया व सभी ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। नव युग गायत्री परिवार के लोगो ने सुबह उत्तरकाशी के जोशियाड़ा स्थित कमलेश्वर मन्दिर में गायत्री यज्ञ का आयोजन किया आचार्य शर्मा की 109 वे जन्म दिन पर उत्तरकाशी जिले के सभी तहसीली में गायत्री परिवार से जुड़े लोगों ने यज्ञ हवन कर गुरुदेव का आशीर्वाद लिया और यह स्कल्प लिया कि सब मिलकर आचार्य श्रीराम शर्मा के बिचारो को जन जन तक पहुंचाएंगे ताकि समाज के हर वर्ग के लोगो में उनके बिचारो से एक नव चेतना आये और गायत्री युग का आगाज हो पूरे विध्व में सभी लोगो का आपसी सौहार्द बना रहे व सम्पूर्ण विश्व से कोविड-19 कोरोना जैसी महा विनाशकारी महामारी का निदान हो सके गायत्री यज्ञयों से भारत वर्ष पुनः विश्व गुरु की पदवी पर पहुचे गायती परिवार का ऐसा स्कल्प है। गायत्री यज्ञ करने वालो में जिला संयोजक अजय बडोला, सुशीला पंवार,ललिता पंवार,रेखा पयाल,भास्कर रतूड़ी,मुरली मनोहर,सुनील पंवार,आनन्द नौटियाल...

चिन्यालीसौड़ में 2 बच्चे नदी में डूबे, एक की मौत दूसरे बच्चे की खोजबीन जारी

चित्र
उत्तरकाशी आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार चिन्यालीसौड़ पीपल मंडी के पास 2 बच्चो की गंगा नदी में डूबने की सूचना मिली जिनमे से 1 बच्चे की डूबने से मौत हो  गई बताई जा रही है दूसरे की खोजबीन जारी मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य मे जुटी।

अधिकारी सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में दर्ज शिकायतों का त्वरित करे समाधान : मयूर दीक्षित , जल संस्थान के ईई के बेतन रोकने के दिये निर्देश

चित्र
उत्तरकाशी जिला उत्तरकाशी में सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में दर्ज शिकायतों का अधिकारी निस्तारण नही कर रहे हैं जिस कारण डीएम मयूर दीक्षित ने नाराजगी जाहिर की और जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता के सीएम पोर्टल में दर्ज शिकायत का सही समय से निस्तारण न करने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। आपको बतादे  सीएम डेशबोर्ड ई-ऑफिस की समीक्षा बैठक में डीएम ने सीएम हेल्पलाइन में जल संस्थान की कुल 31 शिकायतें रही जिनमे L1 स्तर पर 17, L2 स्तर पर 02,L3 स्तर पर 03,L4 स्तर पर 09 शिकायते लंबित है जिनमे L1 स्तर की 17 शिकायतों का निस्तारण न करने पर ईई का बेतन रोकने के निर्देश दिए । इसी तरह स्वास्थ्य विभाग की L1 स्तर पर  01,L2 स्तर पर 03,L3 स्तर पर 05,L4 स्तर पर 03 शिकायते लंबित है। लोक निर्माण विभाग की L1 स्तर पर 03,L2 स्तर पर 03,L3 स्तर पर 04,L4 स्तर पर 17 शिकायते लंबित है। ग्राम्य विकास विभाग की L1 स्तर पर 03,L2 स्तर पर 04,L3 स्तर पर 01 शिकायत लंबित है। डीएम ने जिले के सभी अधिकारियों को स्पस्ट निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में दर्ज सभी शिकायतों का सीघ्र निस्तारण करे और सीएम डेशबोर्ड  में भी जो...

ई-लोक अदालत में 67 वादों का निस्तारण , 4375192 रुपए की समझौता धनराशि बसूली

उत्तरकाशी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की सचिव सुश्री दुर्गा शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी कि 12 सितंबर को सम्पन्न हुई ई-लोक अदालत में 67 वादों का निस्तारण हुआ तथा 4375192 रुपए की समझौता धनराशि बसूल की गई। उन्होंनें बताया कि ई- लोक अदालत हेतु उत्तरकाशी में 3 बेंचो का गठन किया गया, जिसमे 2 बेंच जनपद न्यायालय उत्तरकाशी तथा 1 बेंच पुरोला में गठित की गई थी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर शुक्ला तथा अधिवक्ता अनिल असवाल की बेंच एन0आई0 एक्ट 138 के 2 वाद,मोटर दुर्घटना के 3 वाद तथा 12 फौजदारी मामलों के वादों का निस्तारण किया गया और 2384478 रुपए की समझौता राशि बसूल की।  नीरज कुमार न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी तथा अधिवक्ता गोविंद सिंह की बेंच के द्वारा एन0आई0 एक्ट के 08 वाद जिसमे बेवाहिक वादों में 04 तथा अन्य सिविल मामलों में 14 वादों का निस्तारण कर 889000 रुपए बसूले व प्री-लिटिगेशन के 09 मामलों का निस्तारण कर 71703 7 रुपए की धनराशि बैंक को दिलाई। वही न्यायालय पुरोला में अनूप सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट की बेंच के द्वारा शमनीय अपराध के 07 वाद,एन0आई0 एक्ट के 08 वादों...

उत्तरकाशी की भाजपा नेत्री सन्तोषी ठाकुर बनी मोदी सपोर्टर संगठन में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष

चित्र
उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिले की भाजपा नेत्री सन्तोषी ठाकुर को मोदी सपोर्टर संगठन में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर जिला संगठन ने मोदी सपोर्टर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  विनोद तंवर को धन्यवाद दिया है प्रदेश अध्यक्ष मोदी सपोर्टर संगठन के दिनेश विष्ट ने उन्हें नियुक्ति पत्र देकर संगठन में महिला मोर्चा का दायित्व  देकर शुभकामनाएं दी है। आपको बतादे भारतीय जनता पार्टी में सन्तोषी ठाकुर की लंबे समय से सक्रियता और महिलाओं के बीच मे भारतीय जनता पार्टी के लिए निष्ठा व ईमानदारी से काम करने की ऊर्जा को देखते हुए उन्हें मोदी सपोर्टर संगठन में महिला मोर्चा में प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौप कर बड़ी जिम्मेदारी दी है। सन्तोषी ठाकुर ने दायित्व ग्रहण करते हुए संगठन के सभी बड़े पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया है और कहा कि वे संगठन की इस बड़ी जिम्मेदारी को अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ बखूबी निभाऊंगी। 

उत्तराखंड में बेरोजगारी की समस्या को लेकर युवा कांग्रेसियों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

चित्र
उत्तरकाशी पूर्व विधायक वियपाल सजवाण के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के बैनर तले उत्तराखंड के युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी की समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना लरदर्शन किया गया। आपको बता दे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने "त्रिवेंद्र सरकार रोजगार दो वरना गद्दी छोड़ दो" मुहिम के तहत उत्तरकाशी के हनुमान चौक पर  एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जिसमें भजपा सरकार को बढ़ती बेरोजगारी की समस्याओं को लेकर घेरने की कोशिस की पूर्व विधायक  ने अपने वक्तब्य में कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने में बिफल है उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी की समस्या बिकराल हो रही है और सरकार इसको नियंत्रण करने में नाकाम सावित हो रही है जिस कारण आज उत्तराखंड का युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है उत्तराखंड में विगत तीन सालों से  युवाओं के लिए कोई भी भर्ती नही खुली है इस सरकार ने एक फोरेस्ट गार्ड की भर्ती खोली थी वह भी धांधली की भेंट चढ़ गई उन्होंने कहा वर्तमान सरकार बेरोजगारी की समस्या को लेकर कोई ठोस नीति नही बना रही है जिस कारण आज युवा आज अपने आप को छल्ला ...

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भटवाड़ी के कार्यकर्ताओं ने बांटा आयुष स्वास्थ्य रक्षा किट , प्रथम चरण में विकासखण्ड स्तर पर 60 आयुष रक्षा किट होंगे वितरित

चित्र
उत्तरकाशी जिला आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी के आदेश पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भटवाड़ी के कार्यकर्ताओं ने विकासखण्ड कार्यालय भटवाड़ी और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी के सभी कर्मचारियों को आयुष  स्वास्थ्य रक्षा किट वितरित किया राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भटवाड़ी के प्रभारी दुर्गेश नौटियाल ने आयुष किट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस किट में रखी औषधियों के सेवन से मनुष्य की रोग प्रतिकारक क्षमता बढ़ेगी और इसके सेवन से मनुष्य के शरीर को कोई नुकशान भी नही है उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में विकासखण्ड भटवाड़ी में 60 आयुष किट बाटे जाएंगे। आयुष किट बाटने वाली टीम में अजीत पंवार,सम्पूर्णा नंद भट्ट,रोशनी देवी आदि रहे।

रैथल गांव से बेटी और रोटी का रिश्ता है : विजयपाल सजवाण , रैथल गांव में सेल्कू मेले बतौर मुख्यातिथि शिरकत की

चित्र
उत्तरकाशी रैथल गांव में सेल्कू मेले के दूसरे दिन बतौर मुख्यातिथि पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने शिरकत कर समेश्वर देवता से मांगा आशीर्वाद। विधित हो विकासखण्ड भटवाड़ी के पर्यटन गान रैथल में सेल्कू मेले में शिरकत कर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का गांव ग्राम प्रधान सुशीला राणा,क्षेप सदस्य अंकिता राणा ने ब्रम्हकमल पुष्प गुच्छ देकर और अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया पूर्व विधायक ने ग्रामीणों के साथ रासो तांदी नृत्य, देव डोली नृत्य,समेश्वर देवता आशण (जिसमे समेश्वर देवता का मानव पशुवां तेजधार गन्दासों (डांगरों) पर चलता है के दृश्यों को देखकर मेले का लुत्फ उठाया। पूर्व विधायक ने अपने संबोधन मे कहा कि रैथल और बार्सु गांव में दयारा ट्रेक को लेकर वर्ष 2004 में ही तत्कालीन कांग्रेस की तिवारी सरकार में पर्यटन मंत्री को यहां बुलाकर दयारा पर्यटन के  विकास की नीव डाली गयी थी जिसके लिए करोड़ो रूपये रुपये स्वीकृति देकर विकास कार्य किये गए है जिनको आज भी धरातल पर देखा जा सकता है श्री सजवाण ने कहा कि रैथल गांव से मेरा बेटी और रोटी का रिश्ता है जिस रूप में भी यहां के विकास के लिए मेरी जरूरत होगी में हमेशा यह क...

संग्राली गांव में युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए किया जागरूक , और दिए टिप्स

चित्र
उत्तरकाशी सनगराली गांव में ग्राम प्रधान संदीप सेमवाल के आह्वान पर एनसीसी विभाग उत्तरकाशी के द्वारा संग्राली व पाटा गांव के युवाओं के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके बतौर मुख्यातिथि के रूप में बीआरओ के कमांडर बीके श्रीवास्तव ने शिरकत किया  उन्होंने भी ग्रामीणों को भरोषा दिलाया कि बीआरओ के द्वारा युवाओं को सेना भर्ती में हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मेजर जमनाल रहे। एनसीसी उत्तरकाशी के सीओ अजय पांडेय ने गांव के युवक, युवतियों को सेना में भर्ती होने के लिए जागरूक किया तथा उन्हें सेना में भर्ती होने के लिए जरूरी टिप्स दिए जिसमे आईटीवीपी के सुवेदार नरोत्तम सिंह,भारतीय सेना के वीरेंद्र व एनसीसी से आये प्रवक्ताओं ने अपनी अपनी सेनाओं से सम्वन्धित गूढ़ जानकारी दी और सेना भर्ती में अधिक से अधिक युवाओं को प्रतिभाग करने को कहा इस जागरूकता कार्यक्रम में गांव के अन्य ग्रामीणों ने भी प्रतिभाग किया कार्यक्रम में क्षेप पाटा विमला नैथानी,पूर्व प्रधान सुख शर्मानन्द,उद्धव,योगेश,भास्कर,अतुल,अंकित,ज्योति प्रसाद,दामोदर प्रसाद आदि ग्रामीण मौजूद रहे 

पार्वती कुण्ड में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है , क्यारकुटी डांडा में स्थित है पार्वती कुण्ड , बागोरी के भोटिया जनजाति के लोग हर वर्ष करते है यहां की यात्रा

चित्र
उत्तरकाशी यदि आप जीवन की भागदौड़ से थक गए हो और तन मन को सकुन पहुचाकर मोक्ष की प्राप्ति करना चाहते हो तो  चले आइए कयाकुटी डांडा ट्रेक पर जहा पर पार्वती कुंड में स्न्नान करे और स्न्नान करने से सकुन की प्राप्ति करे। आपको बताते चले विकासखण्ड भटवाड़ी के हर्षिल घाटी से 18 किमी पैदल उबड़ खाबड़ खड़ी पगडंडियों को पार करने के बाद पहुचते है क्यारकुटी डांडा जहा की सुंदरता को शब्दों में बयान करना बहुत मुश्किल होगा क्यारकुटी डांडा ने कई प्रकार की पादप पुष्प ब्रम्हकमल,हिमालयी सूरजमुखी आदि कई प्रजाति विद्यमान है जिनकी मनोहारी सुंदरता अपनी और आकर्षित करती है क्यारकुटी डांडा में मखमली बुग्याल और उस पर लोटपोट होकर मस्ती करना आत्मिक सुख प्रदान करता है पार्वती कुंड फोटो क्यारकुटी के चारो और बर्फ से ढकी हुई चोटिया एक अलौकिक आध्यात्मिकता की और खींचकर ले जाती है जिससे यात्रा करने वाला यात्री अपनी थकान भूलकर खूबसूरत सुन्दर वादियों में खो जाता है। कयाकुटी डांडा जाने के लिए हर्षिल से लब्जा टॉप ,लाल देवता होते हुए बांगरी,मोड़ासौड़  से छोटी गंगनानी पहुचते है। दूसरे दिन की यात्रा छोटी गंगनानी से शुरू फुलाधार होत...

जयदा से ज्यादा लोगो की करे विधिक सहायता : दुर्गा शर्मा ,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएलवी और पैनल अधिवक्ताओं को दिए निर्देश

उत्तरकाशी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री दुर्गा शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्राविधिक कार्यकर्ताओं और पैनल अधिवक्ताओं की बैठक ली जिसमे उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने दूरदराज के क्षेत्रों में जरूरत मंद गरीब लोगों को डिजिटल  विधिक सहायता देने के निर्देश दिए, 12 सितंबर को लगने वाली ई-लोक अदालत का ग्रामीण क्षेत्रों में जयदा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने को कहा ताकि लोगो के ज्यादा से ज्यादा वाद ई-लोक अदालत के माध्यम से निपटाए जा सके।उन्होंने पीएलवी को निर्देश दिए कि कोविड-19 महामारी के दौरान कोई केम्प न लगाएं और न ही भीड़भाड़ वाली जगह पर जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पीएलवी और पैनल अधिवक्ता सामिल हुए।

भटवाड़ी क्षेत्र में बैटरी चोर गिरोह सक्रिय ,इनको पकड़ने में पुलिस नाकामयाब

चित्र
उत्तरकाशी/भटवाड़ी अगर आप भटवाड़ी बाजार में अपनी मोटरसाइकिल या गाड़ी कही पर भी खड़े करते है तो सावधान हो जाइए कही आपका वाहन भी बैटरी चौर गिरोह का शिकार हो सकता है। पुलिस निस्क्रियता के चलते भटवाड़ी क्षेत्र में काफी दिनों ने बैटरी चोर गिरोह सक्रिय है किन्तु ये बेटरी चोर गिरोह पुलिस की गिरप्त से कोषों दूर है। आपको बताते चले भटवाड़ी बाजार और गांव में  ओनजीसी ने व राज्य वित्त से कस्वे को रौनक करने के उद्देश्य से सोलर लाइट लगवाई थी किन्तु कुछ दिनों से इस क्षेत्र में बैटरी चोर गिरोह सक्रिय है वे लोग खम्बो से बैटरी निकाल कर चोरी कर रहे हैं  जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान भटवाड़ी ने पुलिस चौकी में की थी किन्तु यह नही पूछा कि मित्र पुलिस ने इस पर क्या कार्यवाही की जिस कारण मित्र पुलिस ने भी इस पर कोई कार्यवाही नही की जिससे बैटरी चोर गिरोह का मनोबल बढ़ता रहा सिलसिला एक दो बैटरी चौरी तक नही थमा कुछ दिनों पूर्व अस्पताल कालोनी ने डा0 शैलेन्द्र बिजल्वाण और अरुण तिवारी की मोटरसाइकिल की बैटरी भी उड़ा ले गए मामला यही नही रुका कुमाल्टी गांव से भी सोलर खम्बो से बैटरी चौरी हुई और हाल ही में भटवाड़ी बाजार में लगे...

अनूठी है गंगोत्री धाम की लंगर परम्परा , चार छटांग चावल देकर धाम के पुरोहितों के पितरों (पूर्वजो) ने रखी थी नीव

चित्र
उत्तरकाशी नोट :- कैसी चलती है गंगोत्री धाम में लंगर इसकी वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे। https://youtu.be/dCUgbqBfe6k गंगोत्री धाम में अनूठी है यहां की लंगर परम्परा जिसमे सभी गीले शिकवे भुलाकर एक साथ एक छत के नीचे गंगोत्री धाम के पंडा समाज के लोग  साथ बैठकर भोजन प्रसाद ग्रहण करते है। आपको बता दे धाम में यंहा की लंगर परम्परा को कई सालों से यहां के पितरों (पूर्वजो)  ने चार छटांग चावल देकर इसकी नीव रखी थी और गंगोत्री धाम की व्यवस्था को बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा की थी क्यो कि उस जमाने गंगोत्री धाम में रहने और खाने की कोई उचित सुविधा नही हुआ करती थी उस समय के बुजुर्गों ने मन्दिर समिति के द्वारा यहां पर आनेवले श्रद्धालुओं और स्वयं के लिए लंगर परम्परा की शुरूआत की थी ताकि धाम में आने वाले यजमान और पुरोहित एक साथ एक छत के नीचे बैठकर भोजन प्रसाद ग्रहण कर सके ताकि आपसी भाई चारा और धार्मिक सौहार्द बना रहे आज गंगोत्री धाम में आधुनिकरण होने के बावजूद भी यहां के पंडा समाज के लोग लंगर में ही भोजन करते है और माँ गंगा को लगने वाला राज भोग भी इसी लंगर में ही बनाया जाता है भ...

सरकार के द्वारा गंगोत्री धाम के लिए देवस्थानम बोर्ड के नामित सदस्यों के आदेश से गंगोत्री धाम के हक हकूकधारी पंडा समाज का गुस्सा सातवे आसमा पर , 71वे दिन भी विरोध जारी

चित्र
उत्तरकाशी नोट :- देवस्थानम बोर्ड के नामित सदस्यों के गंगोत्री आने के बारे में धाम के हक हकूकधारी पंडा समाज की क्या प्रतिक्रिया है सुनने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे। https://youtu.be/ImGB3cAnStU उत्तराखंड सरकार के द्वारा देवस्थानम बोर्ड के सरकारी सदस्यों के नामित करने और गंगोत्री धाम में जाकरा व्यवस्था देखने के आदेश से गंगोत्री धाम के हक हकूकधारी पंडा समाज का गुस्सा सातवे आसमा पर है बोर्ड के नामित  सदस्यों के धाम में आने का विरोध तेज हो गया है  गंगोत्री धान के हक हकूकधारी पंडा समाज के लोगो का कहना है कि उत्तराखंड सरकार उनके हकों पर कुठाराघात कर रही है जिसको बर्दाश्त नही किया जा सकता है रावल राकेश सेमवाल का कहना है कि सरकार सनातन धर्म पर कुठाराघात कर रही है ,सरकार का पाप का घड़ा भर चुका है जल्दी यह सरकार गद्दी से उतरने वाली है। गंगोत्री धाम को हमारे बुजुर्गों ने अपने खून पशीने से सींचा है उनकी मेहनत को हम बेकार नही जाने देंगे देवस्थानम बोर्ड के सदस्यों को हमारी लाश पर चढ़कर मन्दिर में प्रवेश करना होगा ऐसा श्री सेमवाल का कहना है। सदस्यों के आने पर धाम में क्या स्थिति होती है...