अधिकारी सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में दर्ज शिकायतों का त्वरित करे समाधान : मयूर दीक्षित , जल संस्थान के ईई के बेतन रोकने के दिये निर्देश
उत्तरकाशी
जिला उत्तरकाशी में सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में दर्ज शिकायतों का अधिकारी निस्तारण नही कर रहे हैं जिस कारण डीएम मयूर दीक्षित ने नाराजगी जाहिर की और जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता के सीएम पोर्टल में दर्ज शिकायत का सही समय से निस्तारण न करने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
आपको बतादे सीएम डेशबोर्ड ई-ऑफिस की समीक्षा बैठक में डीएम ने सीएम हेल्पलाइन में जल संस्थान की कुल 31 शिकायतें रही जिनमे L1 स्तर पर 17, L2 स्तर पर 02,L3 स्तर पर 03,L4 स्तर पर 09 शिकायते लंबित है जिनमे L1 स्तर की 17 शिकायतों का निस्तारण न करने पर ईई का बेतन रोकने के निर्देश दिए । इसी तरह स्वास्थ्य विभाग की L1 स्तर पर 01,L2 स्तर पर 03,L3 स्तर पर 05,L4 स्तर पर 03 शिकायते लंबित है। लोक निर्माण विभाग की L1 स्तर पर 03,L2 स्तर पर 03,L3 स्तर पर 04,L4 स्तर पर 17 शिकायते लंबित है। ग्राम्य विकास विभाग की L1 स्तर पर 03,L2 स्तर पर 04,L3 स्तर पर 01 शिकायत लंबित है। डीएम ने जिले के सभी अधिकारियों को स्पस्ट निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में दर्ज सभी शिकायतों का सीघ्र निस्तारण करे और सीएम डेशबोर्ड में भी जो सूचनाएं विभाग शासन को भेज रहा हैं उसकी रेगुलर मोनिटरिंग करे। डीएम ने कहा उत्तरकाशी जिले में ई-ऑफिस का आगाज हो गया है अधिकारी इसको प्राथमिकता दे यदि इसमे कोई समस्या आती है तो ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से सम्पर्क कर समाधान ले।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें