भटवाड़ी क्षेत्र में बैटरी चोर गिरोह सक्रिय ,इनको पकड़ने में पुलिस नाकामयाब

उत्तरकाशी/भटवाड़ी



अगर आप भटवाड़ी बाजार में अपनी मोटरसाइकिल या गाड़ी कही पर भी खड़े करते है तो सावधान हो जाइए कही आपका वाहन भी बैटरी चौर गिरोह का शिकार हो सकता है।


पुलिस निस्क्रियता के चलते भटवाड़ी क्षेत्र में काफी दिनों ने बैटरी चोर गिरोह सक्रिय है किन्तु ये बेटरी चोर गिरोह पुलिस की गिरप्त से कोषों दूर है।


आपको बताते चले भटवाड़ी बाजार और गांव में  ओनजीसी ने व राज्य वित्त से कस्वे को रौनक करने के उद्देश्य से सोलर लाइट लगवाई थी किन्तु कुछ दिनों से इस क्षेत्र में बैटरी चोर गिरोह सक्रिय है वे लोग खम्बो से बैटरी निकाल कर चोरी कर रहे हैं  जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान भटवाड़ी ने पुलिस चौकी में की थी किन्तु यह नही पूछा कि मित्र पुलिस ने इस पर क्या कार्यवाही की जिस कारण मित्र पुलिस ने भी इस पर कोई कार्यवाही नही की जिससे बैटरी चोर गिरोह का मनोबल बढ़ता रहा सिलसिला एक दो बैटरी चौरी तक नही थमा कुछ दिनों पूर्व अस्पताल कालोनी ने डा0 शैलेन्द्र बिजल्वाण और अरुण तिवारी की मोटरसाइकिल की बैटरी भी उड़ा ले गए मामला यही नही रुका कुमाल्टी गांव से भी सोलर खम्बो से बैटरी चौरी हुई और हाल ही में भटवाड़ी बाजार में लगे सोलर खम्बे से बैटरी उड़ा ले गए अब सवाल यह है आखिर इस क्षेत्र में यह गिरोह कैसे सक्रिय हुआ? जहा पुलिस चौकी है और चौकी में मित्र पुलिस तैनात है, व क्यो ये गिरोह पुलिस की गिरप्त से दूर है यह यक्ष प्रशन्न है  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार