ई-लोक अदालत में 67 वादों का निस्तारण , 4375192 रुपए की समझौता धनराशि बसूली
उत्तरकाशी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की सचिव सुश्री दुर्गा शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी कि 12 सितंबर को सम्पन्न हुई ई-लोक अदालत में 67 वादों का निस्तारण हुआ तथा 4375192 रुपए की समझौता धनराशि बसूल की गई।
उन्होंनें बताया कि ई- लोक अदालत हेतु उत्तरकाशी में 3 बेंचो का गठन किया गया, जिसमे 2 बेंच जनपद न्यायालय उत्तरकाशी तथा 1 बेंच पुरोला में गठित की गई थी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर शुक्ला तथा अधिवक्ता अनिल असवाल की बेंच एन0आई0 एक्ट 138 के 2 वाद,मोटर दुर्घटना के 3 वाद तथा 12 फौजदारी मामलों के वादों का निस्तारण किया गया और 2384478 रुपए की समझौता राशि बसूल की। नीरज कुमार न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी तथा अधिवक्ता गोविंद सिंह की बेंच के द्वारा एन0आई0 एक्ट के 08 वाद जिसमे बेवाहिक वादों में 04 तथा अन्य सिविल मामलों में 14 वादों का निस्तारण कर 889000 रुपए बसूले व प्री-लिटिगेशन के 09 मामलों का निस्तारण कर 71703 7 रुपए की धनराशि बैंक को दिलाई। वही न्यायालय पुरोला में अनूप सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट की बेंच के द्वारा शमनीय अपराध के 07 वाद,एन0आई0 एक्ट के 08 वादों का निस्तारण कर 866214 रुपए की राशि बसूल की तथा वैवाहिक विवाद के 08 मामलों का निस्तारण कर 235500 रुपए की समझौता राशि बसूल की,प्री-लिटिगेशन के 12 वादों का निस्तारण कर 272915 रुपए की धनराशि बैंक को दिलाये गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें