जनपद में धान की मंडाई का काम जोरो पर ,

उत्तरकाशी



अगर आपको धान की मंडाई का लुत्फ उठाना हो तो चले आये उत्तरकाशी जिले में यहां पर इन दिनों खेतो में मंडाई का जोर सोर है। काश्तकार दिन भर काम कर रहे हैं और दोपहर का भोजन भी खेतो में ही कर रहे हैं। खेतो में दोपहर के खाने की बात ही कुछ और होती है दिन के खाने में मंडुवे की रोटी ऊपर से सलवटे की बनी हरी चटनी और माखन खाने के जायके को और भी बढ़ा देते है कितना खाया जाता है कि आप इसका अंदाजा नही लगा सकते।


जनपद के काश्तकार इन दिनों अपनी नगदी फसल, धान की मड़ाई में लगे हुए है। असूज का महीना शुरू होते ही काश्तकारों के चेहरे खुशी से खिल उठते है क्यो कि उन्हें अपनी साल भर की मेहनत की कमाई का फल नगदी फसल धान के रूप में मिलता है जनपद के काश्तकारों की माने तो अन्य वर्षो की अपेक्षाकृत इस वर्ष  धान की अच्छी फसल हुई है जनपद के किसान सुबह तड़के धान की मंडाई करने खेतो को जा रहे है और पूरे दिन भर खेतो में मेहनत कर रहे हैं। गांवों में हर तरफ मंडाई करते हुए लोगो का नजारा दिख रहा है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार