जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के आश्वाशन पर गंगोत्री धाम के पंडा समाज,तीर्थ पुरोहितों का धरना स्थगित
उत्तरकाशी
श्री ५ मन्दिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गंगोत्री धाम में पंडा समाज,तीर्थ पुरोहितों का धरना जिलाधिकारी उत्तरकाशी के आश्वशन पर स्थगित हो गया है।
आपको बतादे गंगोत्री धाम में धाम के हक हकूकधारी पंडा समाज,तीर्थ पुफोहित लंबे समय से गंगोत्री धाम में देवस्थानम बोर्ड लागू होने के विरोध में धरना दे रहे थे जिसको कि आज जिला प्रशासन और पंडा समाज के लोगो ने बैठक कर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के आश्वशन पर आपसी सहमति से स्थगित कर दिया है। और यह निर्णय लिया गया कि जबतक देवस्थानम बोर्ड में हक़ हकूक अधिकारों से सम्वन्धित ब्याख्या नियमवावली नही बन जाती है तबतक देवस्थानम बोर्ड के सदस्य गंगोत्री धाम नही जाएंगे। तबतक गंगोत्री धाम में मन्दिर समिति, हक हकूकधारी परम्परागत पुजाचारी यथावत करते रहंगे। बैठक में विधायक गोपाल रावत ने कहा कि गंगोत्री धाम में भूमि बंदोबस्ती को प्राथमिकता के साथ किया जायेग। मन्दिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल ने बताया कि न्यायालय और अपने स्तर से धाम के हक हकूकधारीयो का देवस्थानम बोर्ड का विरोध चलता रहेगा। बैठक में एसपी पंकज भट्ट,एसड़ीएम भटवाड़ी देवेंद्र नैगी,अरुण सेमवाल,हरीश सेमवाल,सुरेश सेमवाल,रविन्द्र सेमवाल,सुभाष सेमवाल,उमा रमण सेमवाल,मानेंद्र सेमवाल,दीपक सेमवाल,मुकेश सेमवाल आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें