पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने सुक्खी बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग और टनल संमरेखण का किया विरोध , केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री को लिखा पत्र

उत्तरकाशी



गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर सुक्खी,झाला,जसपुर और पुराली के ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया और सुक्खी बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग और टनल संमरेखण का विरोध किया है। उन्हों ने पत्र में लिखा है कि सुक्खी,जसपुर,पुराली और झाला के लोगो ने वर्तमान राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपनी जीवन उपार्जन के लिए होटल,रेस्टोरेंट और अन्य कई संसाधन विकसित किये हुए है जिससे यहां के लोगो की रोजीरोटी चलती है सुक्खी प्रथम बैंड से प्रस्तावित टनल और राष्ट्रीय राजमार्ग के बनने से इन गांवों के लोगो के आगे जीवन उपार्जन की समस्या खड़ी हो जाएगी यहां के ग्रामीण कई वर्षों से बाईपास रोड का विरोध कर रहे हैं और दो बार यहां का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात कर चुके है मंत्री नितिन गडकरी ने इनको भरोषा भी दिलाया है कि वहां के ग्रामीणों के हितों को देखकर ही फैसला लिया जाएगा पूर्व विधायक ने सुक्खी बाईपास राजमार्ग और प्रस्तावित टनल को स्थगित कर राष्ट्रीय राजमार्ग को यथावय रखने की मांग की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार