प्रदेश प्रधान संगठन के प्रवक्ता पद से महेंद्र कपूर ने दिया इस्तीफा , भटवाड़ी क्षेत्र में कई आंदोलनों से नाम जुड़ा है कपूर का

उत्तरकाशी





प्रधान संगठन के प्रदेश प्रवक्ता पद से महेंद्र पोखरियाल उर्फ कपूर ने इस्तीफा दे दिया है पत्र में उन्होंने सगठन को समय न दिए जाने की बात लिखी है। गंगोत्री मेल से एक्सकुलिसिव बात चीत में उन्होंने बताया कि भटवाड़ी क्षेत्र हर दृष्टि से पिछड़ा हुआ है और सगठन में रहकर में यहां के लोगो को पर्याप्त समय नही दे पाऊंगा उनका कहना है कि लोगो की मुझ पर काफी उम्मीदें हैं जिस कारण गांव के लोगो ने मुझे प्रधान पद पर निर्विरोध चुना है।


आपको बता दे महेन्द्र कपूर छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं। अलग उत्तराखंड राज्य आंदोलन को लेकर जेल भी गए और शराब माफियो के खिलाफ आंदोलन किया  जिसमें उंगली काटने को लेकर प्रशासन ने कपूर पर उस दौरान दर्जनों मुकदमे दर्ज कर दिए थे न्यायालय की पावंदी के कारण भीड़भाड़ वाली जगहों और किसी सभा मे बोलने से उन पर पावंदी हो गयी थी। अपनी आंदोलनकारी प्रवृति के कारण इनको काफी समय राजनीति से दूरी बनानी पड़ी न्यायालय की पावंदी हटने पर अब ये सक्रिय राजनीति में आ गए हैं । और भटवाड़ी क्षेत्र के विकास करने का दम भर रहे हैं भटवाड़ी क्षेत्र के लिए आनेवले समय मे महेंद्र कपूर क्या कर पाते है ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा फिलहाल इन्होंने प्रधान संगठन के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है।    


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार