रैथल गांव से बेटी और रोटी का रिश्ता है : विजयपाल सजवाण , रैथल गांव में सेल्कू मेले बतौर मुख्यातिथि शिरकत की
उत्तरकाशी
रैथल गांव में सेल्कू मेले के दूसरे दिन बतौर मुख्यातिथि पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने शिरकत कर समेश्वर देवता से मांगा आशीर्वाद।
विधित हो विकासखण्ड भटवाड़ी के पर्यटन गान रैथल में सेल्कू मेले में शिरकत कर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का गांव ग्राम प्रधान सुशीला राणा,क्षेप सदस्य अंकिता राणा ने ब्रम्हकमल पुष्प गुच्छ देकर और अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया पूर्व विधायक ने ग्रामीणों के साथ रासो तांदी नृत्य, देव डोली नृत्य,समेश्वर देवता आशण (जिसमे समेश्वर देवता का मानव पशुवां तेजधार गन्दासों (डांगरों) पर चलता है के दृश्यों को देखकर मेले का लुत्फ उठाया। पूर्व विधायक ने अपने संबोधन मे कहा कि रैथल और बार्सु गांव में दयारा ट्रेक को लेकर वर्ष 2004 में ही तत्कालीन कांग्रेस की तिवारी सरकार में पर्यटन मंत्री को यहां बुलाकर दयारा पर्यटन के विकास की नीव डाली गयी थी जिसके लिए करोड़ो रूपये रुपये स्वीकृति देकर विकास कार्य किये गए है जिनको आज भी धरातल पर देखा जा सकता है श्री सजवाण ने कहा कि रैथल गांव से मेरा बेटी और रोटी का रिश्ता है जिस रूप में भी यहां के विकास के लिए मेरी जरूरत होगी में हमेशा यह के लोगो के साथ खड़ा रहूंगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें