संग्राली गांव में युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए किया जागरूक , और दिए टिप्स

उत्तरकाशी



सनगराली गांव में ग्राम प्रधान संदीप सेमवाल के आह्वान पर एनसीसी विभाग उत्तरकाशी के द्वारा संग्राली व पाटा गांव के युवाओं के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके बतौर मुख्यातिथि के रूप में बीआरओ के कमांडर बीके श्रीवास्तव ने शिरकत किया  उन्होंने भी ग्रामीणों को भरोषा दिलाया कि बीआरओ के द्वारा युवाओं को सेना भर्ती में हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मेजर जमनाल रहे। एनसीसी उत्तरकाशी के सीओ अजय पांडेय ने गांव के युवक, युवतियों को सेना में भर्ती होने के लिए जागरूक किया तथा उन्हें सेना में भर्ती होने के लिए जरूरी टिप्स दिए जिसमे आईटीवीपी के सुवेदार नरोत्तम सिंह,भारतीय सेना के वीरेंद्र व एनसीसी से आये प्रवक्ताओं ने अपनी अपनी सेनाओं से सम्वन्धित गूढ़ जानकारी दी और सेना भर्ती में अधिक से अधिक युवाओं को प्रतिभाग करने को कहा इस जागरूकता कार्यक्रम में गांव के अन्य ग्रामीणों ने भी प्रतिभाग किया कार्यक्रम में क्षेप पाटा विमला नैथानी,पूर्व प्रधान सुख शर्मानन्द,उद्धव,योगेश,भास्कर,अतुल,अंकित,ज्योति प्रसाद,दामोदर प्रसाद आदि ग्रामीण मौजूद रहे 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार