सरकार के द्वारा गंगोत्री धाम के लिए देवस्थानम बोर्ड के नामित सदस्यों के आदेश से गंगोत्री धाम के हक हकूकधारी पंडा समाज का गुस्सा सातवे आसमा पर , 71वे दिन भी विरोध जारी
उत्तरकाशी
नोट :- देवस्थानम बोर्ड के नामित सदस्यों के गंगोत्री आने के बारे में धाम के हक हकूकधारी पंडा समाज की क्या प्रतिक्रिया है सुनने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे।
उत्तराखंड सरकार के द्वारा देवस्थानम बोर्ड के सरकारी सदस्यों के नामित करने और गंगोत्री धाम में जाकरा व्यवस्था देखने के आदेश से गंगोत्री धाम के हक हकूकधारी पंडा समाज का गुस्सा सातवे आसमा पर है बोर्ड के नामित सदस्यों के धाम में आने का विरोध तेज हो गया है
गंगोत्री धान के हक हकूकधारी पंडा समाज के लोगो का कहना है कि उत्तराखंड सरकार उनके हकों पर कुठाराघात कर रही है जिसको बर्दाश्त नही किया जा सकता है रावल राकेश सेमवाल का कहना है कि सरकार सनातन धर्म पर कुठाराघात कर रही है ,सरकार का पाप का घड़ा भर चुका है जल्दी यह सरकार गद्दी से उतरने वाली है। गंगोत्री धाम को हमारे बुजुर्गों ने अपने खून पशीने से सींचा है उनकी मेहनत को हम बेकार नही जाने देंगे देवस्थानम बोर्ड के सदस्यों को हमारी लाश पर चढ़कर मन्दिर में प्रवेश करना होगा ऐसा श्री सेमवाल का कहना है। सदस्यों के आने पर धाम में क्या स्थिति होती है ये तो आने वाला समय ही बताएगा फिलहाल गंगोत्री धाम में 71वे दिन भी धरना जारी रहा और नामित बोर्ड सदस्यों के आने को लेकर रणनीति तैयार हो रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें