सरकार के द्वारा गंगोत्री धाम के लिए देवस्थानम बोर्ड के नामित सदस्यों के आदेश से गंगोत्री धाम के हक हकूकधारी पंडा समाज का गुस्सा सातवे आसमा पर , 71वे दिन भी विरोध जारी

उत्तरकाशी


नोट :- देवस्थानम बोर्ड के नामित सदस्यों के गंगोत्री आने के बारे में धाम के हक हकूकधारी पंडा समाज की क्या प्रतिक्रिया है सुनने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे।


https://youtu.be/ImGB3cAnStU



उत्तराखंड सरकार के द्वारा देवस्थानम बोर्ड के सरकारी सदस्यों के नामित करने और गंगोत्री धाम में जाकरा व्यवस्था देखने के आदेश से गंगोत्री धाम के हक हकूकधारी पंडा समाज का गुस्सा सातवे आसमा पर है बोर्ड के नामित  सदस्यों के धाम में आने का विरोध तेज हो गया है 


गंगोत्री धान के हक हकूकधारी पंडा समाज के लोगो का कहना है कि उत्तराखंड सरकार उनके हकों पर कुठाराघात कर रही है जिसको बर्दाश्त नही किया जा सकता है रावल राकेश सेमवाल का कहना है कि सरकार सनातन धर्म पर कुठाराघात कर रही है ,सरकार का पाप का घड़ा भर चुका है जल्दी यह सरकार गद्दी से उतरने वाली है। गंगोत्री धाम को हमारे बुजुर्गों ने अपने खून पशीने से सींचा है उनकी मेहनत को हम बेकार नही जाने देंगे देवस्थानम बोर्ड के सदस्यों को हमारी लाश पर चढ़कर मन्दिर में प्रवेश करना होगा ऐसा श्री सेमवाल का कहना है। सदस्यों के आने पर धाम में क्या स्थिति होती है ये तो आने वाला समय ही बताएगा फिलहाल गंगोत्री धाम में 71वे दिन भी धरना जारी रहा और नामित बोर्ड सदस्यों के आने को लेकर रणनीति तैयार हो रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार