शांति कुंज के संस्थापक आचार्य श्रीराम शर्मा की 109 वी जयंती पर उन्हें याद किया , अनुयायियों ने मंदिरों में हवन, गायत्री यज्ञ कर उनके आदर्शो को जन जन तक पहुचाने का संकल्प लिया

उत्तरकाशी



हरिद्वार में शांति कुंज संस्था के संस्थापक आचार्य श्रीराम शर्मा का 109 वा जन्मदिन उनके अनुयायियों ने मन्दिरों में गायत्री यज्ञ कर मनाया और हवन कर उनका आशीर्वाद लिया व सभी ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।


नव युग गायत्री परिवार के लोगो ने सुबह उत्तरकाशी के जोशियाड़ा स्थित कमलेश्वर मन्दिर में गायत्री यज्ञ का आयोजन किया आचार्य शर्मा की 109 वे जन्म दिन पर उत्तरकाशी जिले के सभी तहसीली में गायत्री परिवार से जुड़े लोगों ने यज्ञ हवन कर गुरुदेव का आशीर्वाद लिया और यह स्कल्प लिया कि सब मिलकर आचार्य श्रीराम शर्मा के बिचारो को जन जन तक पहुंचाएंगे ताकि समाज के हर वर्ग के लोगो में उनके बिचारो से एक नव चेतना आये और गायत्री युग का आगाज हो पूरे विध्व में सभी लोगो का आपसी सौहार्द बना रहे व सम्पूर्ण विश्व से कोविड-19 कोरोना जैसी महा विनाशकारी महामारी का निदान हो सके गायत्री यज्ञयों से भारत वर्ष पुनः विश्व गुरु की पदवी पर पहुचे गायती परिवार का ऐसा स्कल्प है। गायत्री यज्ञ करने वालो में जिला संयोजक अजय बडोला, सुशीला पंवार,ललिता पंवार,रेखा पयाल,भास्कर रतूड़ी,मुरली मनोहर,सुनील पंवार,आनन्द नौटियाल, विशन सिंह,चन्द्र प्रकाश बहुगुणा,अक्ष पंवार,अनिल गुंसौला,आशीष भट्ट आदि ने भाग लिया



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार