उत्तरकाशी : चकोन (धनारी) में में 25 लाख की लागत से बनने वाली पिरूल परियोजना का लोकार्पण , अब बीएडीपी की तर्ज पर होगी मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास निधि , इस वर्ष 20 करोड़ के प्रवंधन की बात कही

उत्तरकाशी



मुख्यंमत्री त्रिवेन्द्र रावत ने प्रखंड डुंडा के चकोन गांव में 25 लाख रुपये की लागत से बनी प्रथम पिरूल परियोजना का लोकार्पण किया है। अपने समबोधन मे उन्होंने कहा कि पिरूल परियोजना से बिजली तो पैदा तो होगी ही साथ मे जगलो में लगने व जंगल मे रहने वाले जीव जंतुओं  को आग से बचाने में काफी कारगर सिद्ध होगी उन्होंने कहा पिरूल परियोजना के कारण जो उत्तराखंड में 1 हजार करोड़ की बिजली बाहरी राज्यो से खरीदी जाती है उसको नही खरीदना पड़ेगा  प्रदेश भर में 23 लाख मिट्रिक्टन पिरूल है जिससे लगभग 200 मेगावाट बिजली बनाई जा सकती है। उन्होंने अपने समबोधन मे कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रो में कालावासा अधिक मात्रा में पाया जाता है जिसमे औषधीय गुण पाए जाते है यह विकिरण किरणों से रक्षा करता है और एंटीबायोटिक है क्षेत्र के लोगो को कालावासा की खेती करने की नसीहत दी  मुख्यमंत्री ने दूरवर्ती क्षेत्रों में नेटवर्किंग की समस्या को देखते हुए प्रदेश भर में टावर लगाने के लिए 40 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है सीमांत क्षेत्र वासियों को बीएडीपी के अंतर्गत मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास निधि में इस वर्ष 20 करोड़ रुपये का प्रवंधन किया है ताकि ग्रामीणों की स्थानीय समस्याओं का निदान हो उन्होंने कहा है कि सामरिक दृष्टि से सीमांत क्षेत्रो में स्थानीय समुदाय के लोगो का रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसानों को पहले 2 लाख बिना ब्याज का ऋण दिया जाता था जिसको बढ़ाकर 3 लाख कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने धनपति व इंद्रावती नदी में बाड़ सुरक्षा कार्य धन स्वीकृति व  सौर,सारी,पिलंग व बुदेकेदार,ल्वाली,केदारनाथ जानेवाली 45 किलोमीटर सड़क स्वीकृति की धोषणा की


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार