"युवा मांगे रोजगार" जौनसारी गीत की चर्चा पूरे उत्तराखंड में

उत्तरकाशी



जौनसारी लोक गायक सुरेन्द्र राणा का हाल ही में रिलीज हुआ जौनसारी लोक गीत के ऑडियो,वीडियो "युवा मांगे रोजगार" पूरे उत्तराखंड में इन दिनों चर्चाओं का विषय बना हुआ है युवाओं की बेरोजगारी पर गाया व फिल्माए गए इस गीत ने कम समय मे काफी उप्लब्दि हासिल कर दी है इसमें जौनसारी लोक गायक ने उत्तराखंड में लोकडाउन के दौरान की स्थिति को अपनी गायकी और संगीत के माध्यम से सटीक फिल्माया गया है व वर्तमान स्थिति में उत्तराखंड प्रदेश में लोकडाउन के बाद की स्थिति को दिखाने का बेहतर और प्रभावशाली प्रयास किया गया है जो वर्तमान सरकार पर भी कटाक्ष कर रहा है। जौनसारी लोक गायक सुरेन्द्र राणा का जन्म ओवरासेर गांव जौनसार भावर में हुआ इन्होंने संगीत की दुनिया मे 199 में कदम रखा तब से आजतक लगातार अपने कई गाने रिलीज कर चुके हैं जो जिनका कि आम जन जीवन से सीधा सरोकार रहा है इनमें रेणुये सेईजी रातिरो सुइनो,बीर शहीद केसरी चन्द्र,दर्शनिये,जमुना पारी बिजोरी,मेहदी  रांजणा, जैसे 300 से अधिक गीत लिखकर,गाकर उत्तराखंड वासियों का मनोरंजन किया है और युवाओं में इनके गानों को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। हाल ही में रिलीज हुआ "युवा मांगे रोजगार" जौनसारी गीत वर्तमान समय मे काफी सुर्खियां बटोर रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार