संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महर्षि बाल्मीकि जयंती पर उन्हें याद किया

चित्र
उत्तरकाशी महर्षि जयंती पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण और नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने महर्षि बाल्मीकि के मन्दिर में जाकर  उनकी प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर उन्हें याद किया बाल्मीकि समाज के लोगो को साथ मिलकर सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि 23 हजार श्लोक वाली विश्व की प्रथम महाकाब्य रामायण की रचना की थी जिसने सभी को प्रेम, अहिंसा, बंधुत्व,भ्रातृत्व, मित्रता का संदेश दिया उन्होंने कहा कि महर्षि बाल्मीकि एक महान बेद वेता व जानकार और महान संगीतज्ञ थे उन्होंने जाती पाती से ऊपर उठकर एक सभ्य समाज की परिकल्पना दी थी और पूरे विश्व को मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम के जीवन चरित्र के गुड़ रहस्यों से सम्पूर्ण विश्व को रूबरू करवाया है। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने महर्षि बाल्मीकि के मन्दिर बनाने की घोषणा की है।

स्मैक कारोबारियों पर लगाम लगाने में पुलिस को मिली कामयाबी , उत्तरकाशी पुलिस ने 3.10 ग्राम अबैद स्मैक के साथ एक ब्यक्ति को दबोचा

चित्र
उत्तरकाशी स्मैक के नशे से अब पहाड़ के लोग भी अछूते नही है उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान मनेरा पुल के पास दिलसौड़ रॉड पर  29 वर्षीय प्रवीन भट्ट पुत्र अमर दत्त भट्ट ग्राम नेताला हाल वार्ड नं0 10 उत्तरकाशी के पास से 3.10 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा है कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कारवाही गतिमान है।  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  सिपाही कमल कुमार,चंद्रमोहन नैगी ,मनीष कुमार सामिल रहे।

श्री ५ मन्दिर समिति के पदाधिकारियों ने गंगोत्री धाम में बिजली और पानी के बिलों को माफ करने के लिए जिलाधिकारी से लगाई गुहार

चित्र
उत्तराकाशी श्री ५ मन्दिर समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में गंगोत्री धाम में रहने वाले स्थानीय लोगो और ब्यापारियों,साधु सन्यासियों के बिजली और पानी के बिलों को माफ करने के लिए गुहार लागाई है समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल और सचिव दीपक सेमवाल ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को लिखे पत्र में लिखा है कि "वैश्विक कोरोना महामारी के चलते पूरे देश पर आर्थिक संकट आया है और गंगोत्री धाम भी इससे अछूता नही रहा धाम में रह रहे स्थानीय लोगो और ब्यापारियों की आय धाम में दर्शनार्थ यात्रियों, पर्यटकों और पर्वतारोहियों की आवाजाही पर निर्भर करती है इस वर्ष कोरोना काल मे यहां पर किसी की कोई आवाजाही न होने के कारण यहां पर रहने वाले लोगो और ब्यापारियों को अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने के लाले पड़े हैं कोरोना काल मे गंगोत्री धाम में सभी होटल,मोटल,रेस्टोरेंट, आश्रम आदि पूर्ण रूप से बन्द रहे किसी ने यहां पर बिजली पानी का उपभोग नही किया है स्थानीय लोगो और ब्यापारियों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए धाम में रहने वाले स्थानीय लोगो ब्यापारियों, होटल मालिको,आश्रम में रहने वाले साधु सन्यासियों का को...

2 नवम्बर से विद्यालय खुलने पर स्कूली छात्रों से कैसे कराए कोविड-19 के नियम पालन, को लेकर चर्चा

उत्तरकाशी राजकीय आदर्श कीर्ति इंटरमीडिएट कालेज में प्रधानाचार्य बीएस राणा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को उन्होंने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा स्कूली बच्चों और कर्मचारियों के लिए दिए गए दिशा निर्देशों की जानकारी दी और आगामी 2 नवम्बर से सरकार के द्वारा दिये गए सभी दिशा निर्देशों का स्वयं और छात्रों से पालन करने के लिए आदेशित किया बैठक में छात्रो के बैठने से,समाजिक दूरी,सैनिटाइजर का प्रयोग स्वच्छता को लेकर सभी विंन्दुओ पर चर्चा हुई। बैठक में विद्यालय के सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया।

प्रचार प्रसार के अभाव में दम तोड़ रहे है जिले में सरकारी "फल सरक्षण केन्द्र" ,आखिर कब जागेंगे स्थानीय जन प्रतिनिधि

उत्तरकाशी भले ही उत्तरकाशी जिले के हर्षिल और मोरी तहसील का सेब पूरी दुनिया मे प्रसिद्ध है किन्तु  यहा के सेब और अन्य फलों का सरक्षण जिले में नही बल्कि अन्य जिलों, राज्यो में हो रहा है। जिले के सरकारी फल सरक्षण केन्द्र स्थानीय लोगो में जागरूकता न होने के कारण दम तोड़ रहे हैं बात करे जिले के फल सरक्षण केन्द्र की तो यहां पर भी कोई जयदा प्रगति नही दिखती नजर आती है भटवाड़ी में तो फल सरक्षण केन्द्र एक जर्जर भवन में खुला है जो 1991 के विनाशकारी भूकंप से क्षतिग्रस्त है भवन के एक कमरे में रखे काम करने के उपकरण भी अब धूल फांक रहे हैं ऐसा नही है कि इन सभी जगहों पर कर्मचारियों की नियुक्ति न हो और कर्मचारी ड्यूटी पर भी बराबर आते है तो अब सवाल यह उठता है कि आखिर इन सरकारी फल सरक्षण केन्द्रों में काम क्यो नही है इन सब यक्ष प्रश्नों के जवाब न तो विभाग के कर्मचारियों के पास है और न ही जिले के अधिकारियों के पास है स्थानीय लोग अपने ही फलों का बना जाम,चटनी,अचार ,मुरबा किसी बाहरी कम्पनी के मोहर लगे डिब्बो में दुगने और तिगुने दामो में खरीद कर खाना पसंद कर रहे हैं आखिर क्यो इन सब बातों पर इतने सालों से कोई...

पार्टी की मजबूती को लेकर कांग्रेसियों ने किया बिचार मंथन , पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को पढ़ाया एक जुटता का पाठ

चित्र
देहरादून देहरादून पार्टी कार्यालय राजीव गांधी भवन में कांग्रेस पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने अपने तीन दिवसीय दौरे में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और सभी को एकजुट होकर मजबूती से विपक्ष के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा।  कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती से जनता की आवाज बनकर जमीन पर उतरेगी उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के कुशासन के खिलाफ पार्टी जनता के बीच जनता की आवाज को बुलन्द करेगी बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह,नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने भी सभी कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी की मजबूती को लेकर प्रतिवद्धता दिखाई  बैठक में प्रदेश में आधुनिक परिदृश्य में युवाओं,महिलाओं, शोषित और बंचित वर्ग को सशक्त बनाने पर चर्चा हुई। गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने प्रदेश प्रभारी को अपने जनपद उत्तरकाशी की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि भाजपा के शासन में अवरुद्ध विकास कार्यो को तेजी देने के लिए उनके द्वारा जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर पर बृहद आंदोलन चलाया जाएगा ताकि यह...

कयार्क गांव के ग्रामीण जूझ रहे हैं पानी की किल्लत से , आय दिन होती है पाइपलाइन क्षतिग्रस्त , विभाग नही करता है सही से रखरखाव

उत्तरकाशी एक तरफ जहां सरकार उत्तराखंड के लोगो को हर घर मे नल देकर पेयजल सुविधा मुहैया करने की बात कर रही है वही दूसरी और राज्य को पेयजल सुविधा प्रदान करने वाला जल सस्थान अपनी पुरानी पाइपलाइन का सही से रखरखाव कर पा रहा है क्या विभाग ऐसे में हर घर नल देकर पेयजल सुविधा उपलब्ध करा सकता है बात गले नही उतर रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण तहसील मुख्यालय के सबसे नजदीक गांव कयार्क का है जहा पर एक मोहल्ले के 20,25 परिवार इन दिनों पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं कयार्क गांव के रवि रावत ने बताया कि विगत 3,4 दिनों से गांव में पानी नही आया है आय दिन पाइपलाइन टूट जाती है विभागीय कर्मचारियों को इसकी पूरी जानकारी होने के बासजूद मुख दर्शक बने है जिस कारण कयार्क गांव के ग्रामीणों मे जल सस्थान के खिलाफ रोष ब्याप्त  हो रहा है यदि जल्द ही विभाग पाइपलाइन की मरम्मत कर गांव में पानी नही पहुचाता है तो ग्रामीण अब आंदोलन के मूड में दिखाई दे रहे हैं। 

कोविड-19 जागरूकता को लेकर ब्लॉक स्तरीय जन आंदोलन का सुभारम्भ , ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया आंदोलन का आगाज

चित्र
उत्तरकाशी ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने भटवाड़ी विकासखण्ड के जीआईसी गंगोरी में स्काउट गाइड के कार्यक्रम में शिरकत कर दीप प्रज्वलित कर कोविड-19 की जागरूकता को लेकर ब्लॉक स्तरीय जन आंदोलन की शुरूआत कर दी है। कोविड-19 को लेकर जन आंदोलन की शुरुआत करते हुए कहा कि सामुदायिक स्तर पर इस तरह के आंदोलन  महत्वपूर्ण है उन्होंने इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग करने की अपील की और कहा कि विद्यालय अब खुलने वाले है और बच्चे हमारे  आनेवले भविष्य के कर्णधार है इसलिए इनकी सुरक्षा सबसे पहले है  कार्यक्रम में भटवाड़ी विकासखण्ड के जन प्रतिनिधि,स्काउट गाइड,टीचर्स,रोवर रेंजर्स प्रभारियों ने भी प्रतिभाग किया कार्यक्रम में योग शिक्षिका रंजना और राजदीप राठी ने प्रणायाम,योगासन के माध्यम से शरीर को निरोगी बनाने के गुर सिखाए डा0 सम्भु प्रसाद ने कोविड-19 से बचाव के वैज्ञानिक तरीको से रूबरू करवाया उन्होंने सभी से फेस मास्क का इस्तेमाल,साजिक दूरी,आयुष मंत्रालय द्वारा दी जा रही रोग प्रतिकारक क्षमता बढ़ाने वाले किट का सेवन करने की सलाह दी साथ ही कोविड को लेकर भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने ...

कोविड-19 के नियम और सड़क सुरक्षा के नियमो का कड़ाई से पालन करवाने के लिए पुलिस और प्रशासन का सयुक्त चेकिंग अभियान

चित्र
उत्तरकाशी   आगर आप सड़क में बिना मास्क पहने,बिना हेलमेट और गाड़ी के दस्ताजो के बिना मार्केट में आ रहे हो तो सतर्क हो जाइए क्यो कि उत्तरकाशी शहर में कोविड-19 और सड़क सुरक्षा के नियमो का कड़ाई से पालन करने के लिए पुलिस और प्रशासन सयुक्त चेकिंग अभियान चला रहे हैं। मंगलवार को कलक्ट्रेट केम्पस के पास तिलोंथ रोड पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने सयुक्त अभियान चलाकर अलग अलग 32 वाहनों का चालान काटकर राजस्व बसूला तथा 4 गाड़ियों को सीज कर दिया है और 8 लोगो का बिना मास्क पहने और सड़क में सामाजिक दूरी का पालन न करने पर चालान काट दिया है और सभी से कोविड-19 व सड़क सुरक्षा के नियमो का सही से पालन करने की अपील कर रहे हैं। प्रशासन की और से एडीएम भटवाड़ी देवेन्द्र नैगी,एसडीएम डुंडा आकाश जोशी,एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा व पुलिस चेकिंग टीम मौजूद रही।

सभी के संकट हरने वाली है रैथल गांव की "थात माता" शक्ति पीठ , सिला रूप में दर्शन होते है यहां पर माता के

चित्र
उत्तरकाशी अगर सिला रूप में माता के दर्शन करने हो तो चले आइए रैथल गांव में यहां माता के दर्शन सिला रूप में देखने को मिलते है जो कि "थात माता" के नाम से विख्यात है। रैथल गांव एक पर्यटक गांव होने के कारण अधिकतर लोग यहां के नाम से अनजान नही है जिन लोगो को यहा का रास्ता नही पता तो बता दे यहां पहुचने के लिए जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से भी बस और टैक्सी आसानी से मिल जाती है तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में पुलिस चौकी के सामने से भी टेक्सी आसानी से मिल जाती है।  आपको बतादे रैथल गांव में "थात माता" सभी के संकट को हरने वाली देवी है यहां पर जो भी भक्त श्रद्धा पूर्वक आता है उसको सभी मनो वांछित फलों की प्राप्ति होती है। रैथल गांव के निवासी डा0 कुलानंद रतूड़ी ने बताया कि रैथल गांव की थात माता का वर्णन केदारखण्ड पुराण में मिलता है पुराण के अनुसार भास्कर प्रयाग ( आधुनिक भटवाड़ी) में भागीरथी तट पर सूर्य कुण्ड से लगी भद्र सिला स्थित है यह भद्र सिला भागीरथी तट सूर्य कुण्ड से लेकर गोई नामक स्थान तक फैली हुई है जिसके दोनों और से नवला नदी और मोक्ष दायनी नदी बहती है जिनका केदारखण्ड पुराण में वर्णन मि...

उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज ने गंगोत्री धाम में किये दर्शन

चित्र
उत्तरकाशी गंगोत्री धाम में उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज लोकपाल सिंह ने पूजा अर्चना कर किये भगवती गंगा के दर्शन अपने निजी दौरे पर आए उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज ने गंगा घाट पर गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों से पूजा अर्चना करवाकर मन्दिर में दर्शन किये धाम की प्राकृतिक सौंदर्य से हाईकोर्ट के जज और उनकी पत्नी हुए भाव विभोर और तीर्थ पुफोहित समाज से कहा कि यहां की सुंदरता मनमोहक होने के साथ पवित्र है और हमारे ऋषियों की तप स्थली है।

अंधरे में डूबा है विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम , 12 घण्टो से गुल है बिजली , सरकारी ब्यवस्थाओँ की खुली पोल

चित्र
उत्तरकाशी जहा एक और उत्तराखंड सरकार श्रद्धालुओं को उत्तराखंड के चारो धामो में यात्रा करने को बुला रही है वही धामो में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का कोई ख्याल नही रख रही है ताजा मामला गंगोत्री धाम का है यहां पर लगभग 12 घण्टे से बिजली गुल है  जिस कारण यहां पर रह रहे स्थानीय लोगो के साथ साथ श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानी हो रही है गंगोत्री धाम अंधरे में डूबा हुआ है गंगोत्री धाम से डा0 सतेंद्र सेमवाल ने बताया कि धाम में सुबह से बिजली गुल हो रखी है और धाम के उच्च हिमालयी क्षेत्रो में हल्का हिमपात भी हो रहा है जिस कारण धाम में कड़ाके की ठंड बढ़ गयी है ऊपर से बिजली गुल होने के कारण खासी परेशानी हो रही है। अगर धाम की ब्यवस्थाओँ में जल्द ही कोई सुधार नही होता है तो धाम में यात्रा करने वाले यात्रियों में यहां की ब्यवस्थाओँ को लेकर गलत संदेश जा रहा है।

सुख सम्पदा प्रदान करती है माँ भराड़ी (बाराही)

चित्र
उत्तरकाशी मा भराड़ी देवी सुख सम्पदा को प्रदान करने वाली देवी है। मा का दिव्य स्थान मान्डो गांव में स्थित कंटीले बृक्ष के नीचे सिला रूप देखने को मिलता है जिसका मूर्ति रूप में उत्तरकाशी के प्रसिद्ध कथा वक्ता शांति भाई "मानस प्रेमी" ने अपनी शांति कुटीर में स्थापना कर रखी है। बताया जाता है कि माता अपने भक्तों का कंटक रूपी कष्ट और संकट को हर लेती है "मानस प्रेमी" ने बताया कि मण्डब्य ऋषि ने जिला मुख्यालग उत्तरकाशी से महज 2 किमी दूरी पर मान्डो स्थित स्थान पर हरि पर्वत की तलहटी पर टिहरी जिले के खेट पर्वत में निवास करने वाली बाराही (भराड़ी) देवी की तपस्या की और ऋषि की तपस्या से प्रशन्न होकर उन्हें भराड़ी देवी ने यहां पर दर्शन दिए तब से इस स्थान को मण्डब्य ऋषि के नाम से मान्डो नान से जाना जाता है।  सिला रूप में प्रकट भराड़ी (बाराही) इस क्षेत्र के आसपास के दर्जनों गांवों की आस्था की केन्द्र बनी हुई है नवरात्रि में यहां पर ग्रामीण पूजा अर्चना करने पहुचकर सच्चे मन से मनोती मांगते हैं और पूरी होती है शांति कुटीर में भी साल के सभी नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ व अंतिम दिवस भंडारा...

सहकारिता बैंक की और से चिन्यालीसौड़ में किसान ऋण मेले का आयोजन

चित्र
उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिला सहकारी बैंक की और से चिन्यालीसौड़ विकासखण्ड में जिब्या समति में किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसान ऋण मेले का आयोजन किया गया । जिसमे यमनोत्री विधायक के प्रतिनिधि के तौर पर भाजपा के चिन्यालीसौड़ मंडल के अध्यक्ष डा विजय बडोनी व सहकारी बैंक के अध्यक्ष विक्रम सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर मंडल महामंत्री मनोज कोहली ने सिकत की जिसमे सहकारी बैंक की तरफ से 30 लाभार्थियों को 1733500 रुपये चेक के रूप में वितरित किये इस मौके पर सहायक निबन्धकनरेन्द्र सिंह,सचिव महा प्रबन्धक सुरेश सिंह,एडीओ सतपाल सिंह,प्रबन्धक सुभाष शाह,पर्यवेक्षक खुशपाल सिंह,ज्ञानेंद्र सिंह,सुरेश कुमार भारत सिंह,चिरन्जी प्रसाद के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल के जवानों को दी श्रद्धांजलि , 1959 में भारत, चीन सीमा पर बीरगति को प्राप्त हुए शहीदों की याद में मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस

चित्र
उत्तरकाशी 21 अक्टूबर 1959 में भारत की उत्तरी सीमा लद्दाख के 15 हजार ऊंचे बर्फीली चौटियों पर केंद्रीय रिजर्व बल पुलिस के के जवान चीनी सैनिकों के साथ गश्ती के दौरान लोहा लेते बीरगति को प्राप्त शाहिद हो गए थे इन्ही बीर सपूतों की स्मृति देने को लेकर पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता हैं इसी को लेकर उत्तरकाशी में भी पुलिस स्मारक पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया शाहिद स्मृति दिवस पर एसपी पंकज भट्ट ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर पुलिया और अर्ध सैनिक बलो को नमन किया इसके बाद सभी जवानों ने शहीद जवानों को सलामी दी। 1 सितंबर 2019 से 321 अगस्त 2020 तक पूरे देश मे 264 अधिकारी और सिपाही शाहिद हुए जिनमे उत्तराखंड के 06 अधिकारी कर्मचार सामिल है इस अवसर पर एसपी उत्तरकाशी ने शहीदों के परिजनों को शोल भेंट कर समनानित किया जिनमे दिल देवी पत्नी स्व0 रघुबीर सिंह (आरक्षी 25 ना0पु0),अल्पना पत्नी स्व0 योगराज सिंह (आरक्षी 779 ना0पु0),सरोजनी भंडारी पत्नी मानेंद्र सिंह (प्रधान परि0),शर्मिला पत्नी दीवान सिंह (आरक्षी 395 ना0पु0)  आदि शाहिद जवानों की पत्नियां सामिल हुई पुलिस लाइन में अर्द्ध सै...

अधिकारी जिले में "दो गज की दूरी मास्क जरूरी" का प्रभावी रूप से प्रचार प्रसार करे : प्रवेश डंडरियाल

चित्र
उत्तरकाशी मुख्य विकासधिकारी प्रवेश डंडरियाल ने कोविड- की प्रभावी रोकथाम को लेकर जन जागरूकता  सम्वन्धी कार्यो की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी जन जागरूकता समधी कार्यो में हीलाहवाली न बरतें जागरूकता को लेकर अलग अलग माध्यम से प्रचार प्रसार करे ताकि कोरोना संक्रमण में नियन्त्रण किया जा सके "दो गज की दूरी मास्क जरूरी" स्लोगन का ब्यापक प्रचार कर जन जन तक पहुचाएं जिले के सभी विभागों को निर्देश दिए वायरस नियंत्रण में कोई भी विभाग शिथिलता न बरतें आम जन मानस को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का ध्यान रखने के लिए लोगो को प्रेरित करे मुख्य विकासधिकारी ने घरेलू गैस सिलेंडर पर मास्क नही तो गैस नही के स्टीकर चपसा कर लोगो के बीच मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया और उन्होंने सभी से बार बार साबुन से हाथ धोने सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने को कहा , ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क पहनने की अनियवार्यता करने को कहा बैठक में जिला स्तरीय सभी अधिकारी शामिल हुए  

मा चन्दोमति के दर्शनों से होती है पूरी मनोकामनाएं , नवरात्रि में भक्तों का तांता लगा रहता है माँ के दरबार में मनोती मांगने के लिए

चित्र
उत्तरकाशी आगर आप कोई मंनोति मांगना चाहते हैं तो चले आइए मा चन्दोमति के दरबार मे यहां पर दर्शन मात्र से ही आत्मिक शांति मन की सुधि  प्रदान होती है माँ का मंदिर विकासखण्ड भटवाड़ी के मल्ला और पाही गांव के बीच स्थित है यहां पहुचने के लिए जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से मल्ला गांव तक वाहन आसानी से मिल जाते है इसके बाद लगभग 2 किमी पैदल मल्ला गांव के बीच गांव का नजारा लेकर पहुचा जा सकता है और दूसरा रास्ता जो कि वाहन से बीआरओ केम्प भटवाड़ी के पास से जाता है जो सीधे पाही गांव के नीचे मा के मन्दिर के ऊपर पहुचता है तीसरा रास्ता पैदल का है जो विधुत विभाग के सब स्टेशन के पास से जाता है जो खेतों के बीच 3 किमी पैदल चलकर पहुचता है आप इनमें से कोई भी रास्ता चुन सकते है मन्दिर में माता की मूर्ति उतपति की कई  दन्त कथाएं है पुराने बुजुर्ग  बताते है  आदिकाल में जब ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून जाने के लिए पैदल जाना पड़ता था ये बात तव की है उस समय द्वारी गांव का एक ग्रामीण अपनी आवश्यकता की चीजों को लाने के लिए ऋषिकेश गया था वहां से उस दौरान समान पीठ पर या घोड़े खच्चरों पर लादकर लाया जाता था । ग्रामीण...

भालुओं के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग से लगाई गुहार

उत्तरकाशी क्षेत्र पंचायत सदस्य रैथल,बन्द्राणी, नटीन अंकिता राणा ने प्रभागीय वनाधिकारी को पत्र लिखकर भालुओं के आतंक से ग्रामीणों को निजात दिलाने और भालुओं के द्वारा नुकसान की हुई फसल का मुआवजा देने  की मांग की है। श्रीमती राणा ने पत्र में बताया है कि डामक नामें तोक जहा पर ग्राम पंचायत बन्द्राणी के लोगो की सोयाबीन,राजमा की खड़ी फसल इन दिनों पककर तैयार हो रखी है  जिसको कि भालू भारी नुकसान पहुचा रहे हैं बात यही तक नही है गांव की महिलाएं खेतो में काम करने जाने से डर रही है कुछ रोज पूर्व  गांव की कुछ महिलाएं खेतो में चारा काटने गयी वहां खेतो में 2,3 भालू पहले से ही घात लगाए हुए थे भालुओं ने इन महिलाओं का पीछा किया किसी तरह से महिलाओं ने भागकर जान बचाई और अब यह शिलशिला रोजना का हो गया है ग्रामीणों में भालुओं का आतंक बना हुआ है जिस कारण कोई भी ग्रामीण खेतो में अपनी खड़ी फसल को नही निकाल पा रहे हैं सदस्य क्षेत्र पंचायत ने प्रभागीय वनाधिकारी से भालुओं से निजात दिलाने और भालुओं के द्वारा नुकसान की गई फसल का मुआवजा देने मांग की है और कहा कि यदि भविष्य में भालू गांव के किसी ग्रामीण पर ह...

विकासखण्ड भटवाड़ी में आधार सेन्टर में एक माह से लटके ताले , आधार कार्ड बनाने के लिए दर दर भटक रहे हैं ग्रामीण

चित्र
उत्तरकाशी  विकासखण्ड भटवाड़ी  में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में लोगो की समस्याओं को देखते हुए आधार कार्ड सेन्टर खोला गया था जिसको ऑपरेटर के द्वारा यह बताया जा रहा है कि विगत 1 माह से  मशीन खराब होने के कारण काम नही हो पा रहा है सेन्टर में ताले लटके हुए है जिस कारण ग्रामीणों को अपने आधार कार्ड बनवाने, उनमें सुधार करने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है  इस वावत जब खण्ड विकास अधिकारी ज्योति प्रसाद से पूछा तो उन्होंने भी मशीन खराब बताकर अपना पल्ला झाड़ दिया वही जब "गंगोत्री मेल" ने इसकी गहनता से पड़ताल की और ई-डिस्ट्रिक्ट मनीजर अनिल रावत से पूछा तो उन्होंने बताया कि सेन्टर में मशीन खराब नही है बल्कि यूआईडीआई दिल्ली से तकनीकी खराबी के कारण काम  नही हो पा रहा है जबकि उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में आधार सेन्टर में लोगो का काम बखूबी हो रहा है केवल भटवाड़ी सेन्टर में तकनीकी खराबी है ये बात कुछ गले नही उतर रही है बहरहाल जो भी हो। अब सवाल यह उठता है सरकार डिजिटल इंडिया का नारा दे रही है क्या ऐसे होगा डिजिटल इंडिया जो तकनीकी खराबी को एक माह से ठीक नही कर पाए या फिर इसको लापरवाही कहे ...

मोनिटरिंग समिति ने क्वारन्टीन केन्द्रों का निरीक्षण कर लिया ब्यवस्थाओँ का जायजा

चित्र
उत्तरकाशी  उत्तरकाशी मुख्यालय में बने सभी क्वारन्टीन केन्द्रों में ब्यवस्थाओँ का जायजा लेने पहुची मोनिटरिंग समिति की टीम ने सभी केन्द्रों में कोविड के मरीजों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं को सही पाया मोनिटरिंग समिति के सदस्यों ने सभी क्वारन्टीन केन्द्र के प्रभारियों को निर्देशित किया कि क्वारन्टीन केन्द्रों में साफ सफाई और कोविड संक्रमित मरीजो को पोस्टिक भोजन फल,अंडे आदि आवश्यकतानुसार दिया जाय क्वारन्टीन केन्द्र में रह रहे मरीज अरविंद कुमार से समिति के सदस्यों ने पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें सही समय पर खाना दिया जाता है तथा चिकित्सक भी नियमित जांच कर रहे हैं समिति के सदस्यों ने क्वारन्टीन केन्द्र में रह रहे मरीज देव सिंह,प्रवीन कुमार,बृजेश कुमार से भी पूछा तो उन्होंने बताया कि सभी क्वारन्टीन केन्द्रों में ब्यवस्था चाक चौवन्द है। निरीक्षण करने वाली  मोनिटरिंग समिति के सदस्यों में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री दुर्गा शर्मा,डिप्टी कलेक्टर तीर्थपाल सिंह,अध्यक्ष बार एसोसिएशन आनन्द सिंह,डॉक्टर हरेंद्र कुमार यादव आदि मौजूद रहे।     

पीआरडी जवानों की ब्लाक कार्यकारणी का गठन , सुबोध अध्यक्ष और प्रवीन को सचिव चुना गया

चित्र
उत्तरकाशी   जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में शुक्रवार को काली कमली धर्मशाला में पीआरडी जवानों की एक आम बैठक हुई जिसमें सर्व सम्मति से ब्लाक कार्यकारणी का  गठन हुआ।  पीआरडी जवानों ने अध्यक्ष पद पर सुबोध रतूड़ी, सचिव प्रवीन,सह सचिव ममता अग्रवाल,उपाध्यक्ष अवतार सिंह,कोषाध्यक्ष सचेन्द्र सिंह,सह  कोषाध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद,मुख्य सलाहकार बुद्धि सिंह, फूल सिंह को सर्व सम्मति से चुना गया बैठक में सभी जवानों के हितों की रक्षा और शोषण के खिलाफ एक जूट होकर लड़ाई लड़ने का स्कल्प लिया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुबोध रतूड़ी ने कहा कि पीआरडी के जवानों के हितों के लिए हम एक जुट होकर मजबूती से खड़े हैं अपने किसी जवान के शोषण के विरुद्ध हम सब लोग एक जुटता के साथ उसका मुकाबला करेंगे। बैठक में हरिओम सिंह,सरदार सिंह,देवेंद्र सिंह,सुरेश,कुशपाल,ठाकुर सिंह,भरत सिंह,नरेंद्र सिंह,दिगम्बर प्रसाद,विजय,महेश सेमवाल,अनुपमा,वीना संगीता,रेशमा आदि मौजूद रहे। 

केंद्रीय मंत्री मनमुख एल मांडविया और मदन कौशिक ने किए गंगोत्री धाम में माँ गंगा के दर्शन

चित्र
उत्तरकाशी केंद्रीय राज्य मंत्री मनमुख एल मांडविया और उत्तराखंड के कैविनेट मंत्री मदन कौशिक ने आज सुबह गंगोत्री धाम में पहुचकर गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की  आपको बता दे केंद्रीय राज्य मंत्री (पोत परिवहन,रसायन और उर्वरक मंत्रालय) और उत्तराखंड के कैविनेट मंत्री मदन कौशिक ने गंगोत्री धाम में वीआईपी घाट पर गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की गंगोत्री धाम के  डा0 सतेंद्र सेमवाल ने बताया कि जहा एक और केंद्रीय मंत्री का धाम में एक आम श्रद्धालु की तरह स्वागत हुआ वही उन्हें तीर्थ पुरोहितों के विरोध का सामना भी करना पड़ा तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड के गठन को लेकर काफी दिनों से नाराज चल रहे हैं। इनका कहना है कि बोर्ड बनने से स्थानीय पंडा समाज के लोगो के हकहकूको पर असर पड़ रहा है किन्तु सरकार धामो के पुरोहित समाज के समस्याओं प्रति गम्भीर नही है। सतेन्द्र सेमवाल ने बताया कि कैविनेट मंत्री मदन कौशिक ने तीर्थ पुफोहित समाज को आश्वशन दिया कि सरकार चारो धामो के तीर्थ पुरोहितों की समस्याओं के प्रति गम्भीरता से विचार कर रही है सुवे के मुख्यमंत्री से  बात कर जल्द ही समस्या का हल निकाल लिया जाएगा।

भटवाड़ी बार्सु मोटर मार्ग पर ग्रामीणों ने सुरक्षा दिवार, पैराफिट,डामरीकरण करने की मांग की

चित्र
उत्तरकाशी भटवाड़ी बार्सु मोटर मार्ग पर ग्रामीणों ने सुरक्षा दीवार,पैराफिट और डामरीकरण  की मांग की है।  ग्राम प्रधान पाला महेश चन्द्र ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी को लिखे पत्र में किमी 3 से लेकर 5 तक सड़क के किनारे पैराफिट लगवाने की मांग की है उन्होंने बताया कि भटवाड़ी बार्सु मार्ग को बने लगभग 40 साल होने को है किंतु बनने के बाद इस रोड में दुबारा विभाग के द्वारा डामरीकरण, पेंटिंग नही की गई है जिस कारण कई जगहों पर सड़क पर गड्ढे बन गए हैं ग्राम प्रधान ने बताया कि भटवाड़ी बार्सु मोटर मार्ग के कुछ जगहों पर स्लाइडिंग जॉन बन रखे हैं जिस कारण बरसात के दिनों में खतरा बना रहता है। आपको बतादे भटवाड़ी बार्सु रॉड से होकर प्रसिद्ध पर्यटक स्थल "दयारा बुग्याल" के लिए होकर जाता है जो कि पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है और इस मार्ग पर आए दिन पर्यटक की आवाजाही बनी रहती है सड़क किनारे पैराफिट न होने से जिस कारण किसी बड़ी दुर्घटना घटने का अंदेशा हमेशा बना रहता है सड़क किनारे  पैराफिट न लगे होने के कारण दो तीन बार दुर्घटनाएं भी घट चुकी की ग्राम प्रधान ने उक्त मोटर मार्ग पर लोनिनी के द्व...

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने उत्तराखंड में कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पीएलवी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया सम्मानित

चित्र
उत्तरकाशी उत्तराखंड राज्य  विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल ने प्रदेश भर में कोविड-19 के दौरान अपनी जान जोखिम डालकर आम जन मानस की मदद कर काम करने वाले प्राविधिक कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मिलित किया। उत्तरकाशी में जिला न्यायालय सभागार कक्ष में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला जज कौशल किशोर शुक्ला व सचिव सुश्री दुर्गा शर्मा ने जनपद में कोरोना काल के दौरान अपने बेहतर काम से लोगो की मदद करने वाले पीएलवी राजेश रतूड़ी, सुनील सजवाण,सुरेश घलवांन,दर्शन लाल व कल्पना ठाकुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और नैनीताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सदस्य सचिव डा0 जेके शर्मा ,कार्यपालक अध्यक्ष मुख्य न्यायाधीश  रवि मलिमथ,न्यायाधीश सुधांशू धूलिया ने प्रदेश के सभी पीएलवी को शुभकामनाएं दी और भविष्य में कार्य की गति को और बेहतर करने की नसियत दी।   

बॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने की सिरकत

चित्र
उत्तरकाशी जये श्री नाग देवता यूथ क्लब ओंगी (भाटूसौड) के द्वारा द्वारा बॉलीबाल मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि के रूप में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने सिरकत किया मैदान में पहुचने पर खिलाड़ियों और ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। प्रतियोगिता के  अंतिम दिवस का मैच  यूके क्लब उत्तरकाशी और अरमानी क्लब मनेरी के बीच खेला गया जिसमे यूके क्लब उत्तरकाशी ने अरमानी क्लब मनेरी को बेस्ट ऑफ फाईब के तहत 3-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर दिया। विजयेता और उप विजयेता टीम को पूर्व विधायक ने ट्रॉफी और पुरुस्कार वितरण कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और कहा खेल हमारे शरीर को स्वास्थ्य रखने का एक बेहतर माध्यम है खिलाड़ियों को खेल को प्रतिस्पर्धा के तौर पर खेलना चाहिए ताकि हर मैच में और बेहतर प्रयास हो बॉलीबाल मैच देखने आसपास के गांवों से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

गंगोत्री धाम के पंडा समाज, तीर्थ पुरोहितों ने डीएम उत्तरकाशी को भूमि बंदोबस्त और हर्षिल जांगला मोटर मार्ग के जल्द निर्माण के लिए सौंपा ज्ञापन , निजी यात्रा में हर्षिल और गंगोत्री धाम पहुचे डीएम

चित्र
उत्तरकाशी गंगोत्री धाम के पंडा समाज और तीर्थ पुरोहितों ने गंगोत्री धाम में भूमि बंदोबस्त और हर्षिल आंवला मोटर मार्ग निर्माण को लेकर डीएम उत्तरकाशी को ज्ञापन दिया।   डीएम उत्तरकाशी मयूर दीक्षित अपनी निजी यात्रा में  गंगोत्री धाम पहुचे  धाम में पहुचकर उन्होंने पूजा अर्चना करने के पश्चात तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की  धाम के पुरोहितों ने उन्हें मांग पत्र देकर अवगत कराया कि गंगोत्री धाम में पंडा समाज के लोग 1960 से धाम में भूमि बंदोबस्त की मांग को लेकर मुखर हुए हैं  और हर्षिल जांगला मोटर मार्ग निर्माण को लेकर कई बार मांग कर चुके हैं किन्तु आजतक इस पर किसी ने सुनवाही नही की है हर्षिल जांगला मोटर मार्ग को स्वीकृति 1983 में मिल चुकी है किन्तु आजतक इस पर कोई कार्यवाही नही हुई है जबकि स्थानीय लोगो और सेना के लिए यह मार्ग सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के बावजूद भी आजतक अधर में लटका हुआ पंडा समाज तीर्थ पुरोहितों ने जिलाधिकारी से धाम में भूमि बंदोबस्त और हर्षिल जांगला मोटर मार्ग के जल्द निर्माण  की मांग की है। अपने बुजुर्गों का नाम धाम के पुरोहितों के बही  खाते...

मोरी : डगोली गांव में महिला समूहों ने बैठक में एनआरएलएम से मिलने वाले एड को कैसे खर्च करे इस पर हुई चर्चा

चित्र
मोरी मोरी प्रखंड के डगोली गांव में पूर्व प्रधान व एनआरएलएम समूह की अध्यक्ष शशिबाला की अध्यक्षता में महिला समूह की बैठक हुई जिसमें महिलाओं ने गांव के विकास के लिए महिला समूहो की अहम भागीदारी कैसे हो सम्वन्धित  चर्चा की। बैठक में गांव की महिला समूह से जुड़ी सभी महिलाओं ने भाग लिया। बतादे कोविड-19 के चलते लोकडाउन के बाद महिला समूहों की कोई भी बैठक नही हो पा रही थी जिस कारण महिला समूहों की सभी गतिविधियां स्थगित हो रखी थी । शनिवार को मोरी प्रखंड के डगोली गांव में महिला समूहों की बैठक हुई जिसमें महिलाओं ने एनआरएलएम से मिलने वाले एड को समूह के विकास में किस तरह खर्च कर ताकि गांव के विकास में समूहों की महिलाओं की अहम भूमिका अदा हो सके इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई तथा समूहों की आय कैसे बड़े इस पर भी गहनता से मंथन हुआ। बैठक में डगोली गांव की महिला मंगलदल व स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सभी महिलाओं ने प्रतिभाग किया। 

एडीएम पौड़ी ने लिया खिर्सू स्डेडियम में कल होने वाले प्रधानमंत्री के सीधे प्रसारण कार्यक्रम की ब्यवस्थाओँ का जायजा

चित्र
पौड़ी जिलाधिकारी पौड़ी धीरज सिंह के आदेश से खिर्सू स्डेडियम में रविबार को होने वाले देश के प्रधानमंत्री का ग्रामीणों के साथ वर्चुअल ऑनलाइन के माध्यम से  सीधे संवाद के लिए एडीएम पौड़ी डा एस के बर्नवाल ने अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। आपको बताते चले   11 अक्टूबर को 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खिर्सू निवासी स्वामित्व लाभार्थी सुरेश चन्द्र से सीधा प्रसारण के माध्यम से बात करेंगे उक्त कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उपजिलाधिकारी दीपेंद्र नैगी,सूचना विज्ञान अधिकारी रीना भंडारी काम मे जुटे हैं। 

मोरी : बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त 1 की मौत 1 घायल

चित्र
उत्तरकाशी आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार तहसील मोरी के अंतर्गत खूनी गाड़ ठडियार के पास बोलेरो संख्या  uk-10T A 0624 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमे दो लोग सवार बताए जा रहे हैं उनमें से बिनीत चौहान पुत्र कमल चौहान (22) ग्राम मोरा की घटना स्थल पर मौत हो गयी है एक व्यक्ति सामान्य रूप से घायल है, जिसका नाम हरपाल चौहान पुत्र कृपाल चौहान (44)  बताया जा हैं घायल व्यक्ति को सामान्य उपचार के बाद घर भेज दिया गया है जिसको मोरा गाँव का निवासी बताया जा रहा है  

उत्तरकाशी : डीएम ने कोविड-19 में स्वच्छता को लेकर कलक्ट्रेट में अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई शपथ

चित्र
उत्तरकाशी जजिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने शुक्रवार कलक्ट्रेट परिसर में कलक्ट्रेट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जागरूकता व संक्रमण को लेकर सपथ दिलाई और समुदाय में लोगो को कोरोना संक्रमण के बचाव को लोगो को मास्क पहनने और दो गज की दूरी का पालन करने  कहा।उन्होंने सपथ लेते समय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने कार्यालय, आस पड़ोस के लोगो से वायरस से बचाव सम्वन्धी जानकारी साझा करें कि अपने हाथ हमेशा साबुन से धोते रहे छीकते खांशते समय नाक व मुह पर हाथ रखे छीकते समय दुसरो से दूरी बनाकर रखे,अपने मुह और चेहरे को बारबार हाथ लगाने से बचे व सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक भीड़भाड़ न करे। खांसी और बुखार आते ही अपने घर या सरकारी कोरन्टीन सेंटर में कोरन्टीन रहे। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए  साफ सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा है।  सपथ दिलाने के दौरान उनके साथ एडीएम तीर्थपाल सिंह,उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र सिंह,जिला विकासधिकारी विमल कुमार,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सर्वेश कुमार,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बिशन सिंह,आपडा प्रवंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ...

पवना सेमवाल और मनोज चौहान ने ली सभासद पद गोपनीयता की शपथ

चित्र
उत्तरकाशी हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने पूरे उत्तराखंड में सभी नगर पालिकाओं/नगर निगमो में सभासद नामित किये है उत्तरकाशी नगरपालिका बड़ाहाट से पवना सेमवाल और मनोज चौहान को नामित किया है जिनको शुक्रवार को नगरपालिका बड़ाहाट उत्तरकाशी के नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने इनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई सपथ ग्रहण में जिला पंचायत सदस्य,प्रधान संगठन के पदाधिकारी और अन्य सभाषद मौजूद रहे।

विभागीय अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण शिथिल है जिले का आबकारी विभाग : आबकारी अधिकारी

उत्तरकाशी लंबे समय से जिला आबकारी विभाग शिथिल पड़ा हुआ है और जिसका पूरा  फायदा अभेद शराब पकड़कर पुलिस विभाग को मिल रहा है।  आपको बताते चले कोरोना काल शुरू होते ही लंबे समय से शराब माफियो की डोर टू डोर सप्लाई का काम जोरो पर है जिसका नुकशान लाइसेंसी शराब बिक्रेताओं को हो रहा है जिला आबकारी विभाग को इसकी भनक भी है किन्तु विभाग लाचार है और पुलिस विभाग आय दिन जिले के विभिन्न जगहों से अभेद शराब माफियाओं को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रहा है  पत्रकारों ने जब जिला आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता को पूछा तो उन्होंने बताया कि न तो उनके पास धरपकड़ के लिए वाहन ब्यवस्था है और न ही जिले में पुराने तैनात विभागीय अधिकारियों का भरपूर सहयोग उन्हें मिल रहा है उन्होंने बताया कि विभाग की तरफ से जो वाहन मिला भी है वह एक सीमित समय के लिए है जिस कारण उनके द्वारा अभेद शराब माफियाओ की धरपकड़ के लिए  कोई उचित कार्यवाही नही की जा रही है उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग में लंबे समय से तैनात  शिथिल पड़े निष्क्रिय अधिकारियों की शिकायत  विभाग के बड़े अधिकारियों से कर दी गयी है जल्द ही कारवाही होने पर आबक...

चिन्यालीसौड़ : वन चौकीदारों ने डीएम से किया बकाया भुगतान राशि की मांग

 जहां सुवे की भाजपा  सरकार वन विभाग में बंपर भर्ती खोलने   की बात कर रही हो वही आज भी उत्तराखंड में वन विभाग में कई वर्षों से काम कर रहे वन चौकीदार अपने मानदेय की  बकाया राशि भुगतान को लेकर दर-दर भटक रहे हैं। ताजा मामला चिन्यालीसौड़ प्रखंड के भूमि संरक्षण  धनारी गार्ड रेंज का सामने आया है जहां पर वन चौकीदारों ने विभाग पर बकाया भुगतान न करने का आरोप लगा कर जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित को पत्र लिखकर अपनी बकाया भुगतान राशि दिलाने  की मांग की है। आपको बताते चलें चिन्यालीसौड़ प्रखंड की धनारी गार्ड रेंज में वर्ष 2011 12 एवं 13 में मन चौकीदारों को नियुक्त किया गया था जिनको की जिनको की 6 माह   का भुगतान तो कर दिया परंतु अब शेष भुगतान अभी तक नहीं किया गया श्रमिक चौकीदारों के द्वारा धनारी गार्ड रेंज कार्यालय में कई बार चक्कर लगाने के बाद भी केवल आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया जिस कारण आज श्रमिक चौकीदार श्रमिक चौकीदार जिला उत्तरकाशी कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे और जिला अधिकारी उत्तरकाशी से को पत्र लिखकर अपनी बकाया भुगतान की मांग की जिलाधिकारी उत्तरक...

उत्तरकाशी : डम्फर वाहन दुर्घटनाग्रस्त

चित्र
उत्तरकाशी आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार मनेरी डेम से 15 मीटर की दूरी पर उत्तरकाशी की और डम्फर वाहन संख्या  uk14 ca 3341 अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में गिर गया जिसमें केवल वाहन चालक मनीष पुत्र त्रेपन सिंह सवार बताया जा रहा है उक्त वाहन चालक उत्तरकाशी से अपने घर सिलकुरा जा रहा बताया जा रहा है। पुलिस और एस डी आर एफ का घटना स्थल पर रेस्क्यू जारी।

उत्तरकाशी : कांग्रेसियों ने मुह पर काली पट्टी बांधकर उत्तरप्रदेश में महिलाओं के बलात्कारियो को फांसी की सजा दिलाने के लिए किया मौन सत्याग्रह

चित्र
उत्तरकाशी उत्तरप्रदेश के हाथरस, बुलन्द शहर,बलरामपुर और आजमगढ़ में महिलाओं के साथ हुए बलात्कारियों को फांसी की सजा दिलाने को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में मुह पर काली पट्टी बांधकर किया मौन प्रदर्शन। तय कार्यक्रम के अनुसार पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता गांधी वाचनालय में एकत्रित हुए  वहां से सभी कार्यकर्ताओं ने मुह पर काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस की सकल में  बस स्टैंड,भटवाड़ी रॉड,भौरव चौक से विश्वनाथ चौक,कोर्ट रॉड होते हुए हनुमान चौक पर पहुचे जहा पर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मौन बैठकर उत्तरप्रदेश में बलात्कारियों को कठोर सजा दिलाने के लिए मौन सत्याग्रह किया। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने पत्रकारों से बात चीत करते हुए भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था लर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भाजपा सरकार आपराधिक लोगो को बचाने का घिनोना प्रयास कर रही है। पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ पुलिसिया धक्का मुक्की किये जाने की घोर निंदा करते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की आखिर भाजपा सरक...

उत्तरकाशी : कोविड-19 के चलते शारदीय नवरात्रि के दौरान नही हो पाएगा रामलीला का मंचन : रामलीला की जगह पर अखंड रामायण व नवरात्रि पाठ का आयोजन : अगले 3-4 वर्षो में मुख्यालय में दर्शकों को गढ़वाली भाषा मे देखने को मिलेगा रामलीला का मंचन

उत्तरकाशी श्री आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी के सचिव भूपेश कुड़ियाल ने बताया कि जिला मुख्यालय में हर वर्ष शारदीय नवरात्रों के दौरान रामलीला का मंचन होता रहा है इस वर्ष कोविड-19 महामारी के चलते समिति के सभी पदाधिकारियों ने इस वर्ष रामलीला मंचन को स्थगित करने का निर्णय लिया है। रामलीला मंचन की जगह इस समय शारदीय नवरात्रि के पाठ के अलावा अखंड रामायण का भी आयोजन किया जाएगा और रामलीला के पुराने पात्रों के द्वारा गढ़वाली बोली की कार्यशाला की जाएगी जिसमें उनके द्वारा रामलीला के गद्य और पद्य दोनों का गढ़वाली भाषा मे अनुवाद किया  जाएंगा ताकि अगले 3-4 वर्षो में श्री आदर्श रामलीला समिति के द्वारा उत्तरकाशी मुख्यालय में दर्शकों को गढ़वाली में रामलीला  का मंचन दिखा सके।

आखिर जिम्मेदार कौन पुलिस प्रशासन या पालिका प्रशासन : 30-35 परिवारों की रोजी रोटी छीनकर विश्वनाथ चौक से लेकर भैरव चौक तक सड़क किनारे बना दिया सार्वजनिक पार्किंग

चित्र
उत्तरकाशी नगर पालिका बड़ाहाट उत्तरकाशी ने भैरव चौक से लेकर विश्वनाथ चौक तक सड़क के किनारे कई वर्षों से ठेली लगाकर बेरोजगार युवा जो कि अपना और आपने परिवार का भरण पोषण करते थे,  पालिका ने फरमान जारी कर इन लोगो की रेडी,ठेलिया इसलिए हटाई कि यहां पर मार्ग संकरा न हो ताकि  विश्वनाथ मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को आवाजाही में कोई दिक्कत न हो उस दौरान उत्तरकाशी वासियों को लगा  कि  पालिका का यह फैसला सही और जन हित मे है किंतु आज यह जगह  विश्वनाथ चौक से लेकर भैरव चौक तक सड़क किनारे बेतरतीप खड़े दोपहिया ,चौपहिया वाहनों के लिए सार्वजनिक पार्किंग स्थल बन रखी है सड़क पर एक वाहन के आते ही जाम जैसी स्थिति बन जाती है जिससे आम राहगीरों को कई बार सड़क छोड़ नाली पर खड़ा होकर बचना पड़ता है कई मौकों पर तो जिला चिकित्सालय की जाने वाली एम्बुलेंस  को भी वेतरतीप खड़े वाहनों से अस्पताल गेट के अंदर घुमाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या पालिका ने यह जगह सार्वजनिक पार्किंग  बनाने के लिए खाली की थी। आखिर इस लापरवाही के लिए जिम्मेवार कौन ? पुलिस प्रशा...

हाथरस में दलित युवती के साथ दुष्कर्म और उसके हत्या में संलिप्त दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग कर यूपी सरकार का पुतला फूंका

चित्र
उत्तरकाशी/पुरोला हाथरस रेप कांड के विरोध में कांग्रेसियों ने पुरोला बाजार में सलिप्त दोषियों को फाँसी की सजा की मांग करते हुए उत्तरप्रदेश सरकार का पुतला जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया। वही दुष्कर्म पीड़ित युवती के परिजनों से मिलने गए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ हुई पुलिस अभद्रता के खिलाफ यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने की मांग की मांग को लेकर पुरोला बाजार में जुलूस निकालकर प्रदर्शन कर दोषियों को फांसी देकर दलित युवती के हथियारों को न्याय दिलाने की मांग की और यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार का पुतला दहन किया। पुतला दहन करने वालो में जयेंद्र रावत,किसन रावत,प्रमोद रावत,बिहारी लाल,राजपाल रावत,प्रकाश,सुभाष,अनिल,प्रकाश,रेखा,मीना,प्रमीला,नारायणी आदि मौजूद रहे।

मोदी सपोर्टर संगठन के कार्यकर्ताओं ने गांधी और शास्त्री जयंती पर रैथल गांव में किया बृक्षा रोपण

चित्र
उत्तरकाशी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर मोदी सपोर्टर संगठन की प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष सन्तोषी ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रैथल गाँव मे फलदार बृक्ष लगाकर मनाया और बृक्ष लगाकर ग्रामीणों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया इस मौके पर उनके साथ नरेश चन्द्र,कलीराम गुसाईं,कृश्णा गुसाईं,आशा बुटोला,कमला देवी,पुलमा देवी के अलावा रैथल गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।

सिलेंडर फटने से 3 लोग झुलसे

चित्र
उत्तरकाशी आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार धरासु थानांतर्गत बड़ेथी में बर्ड न0 7 में एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से 3 लोग झुलस कर गायल हो गए हैं जिनको उपचार के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ में ले गया है। 

अध्यापकों ने गांधी और शास्त्री जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाया

चित्र
उत्तरकाशी राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कालेज उत्तरकाशी में सभी शिक्षकों ने गांधी और शास्त्री जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाया और अंसदाई पेंशन योजना का बहिस्कार किया आज साम के समय सभी शिक्षक अपने ट्यूटर हैंडल पर अंसदाई पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करेंगे जिससे अध्यापकों को बुढ़ापे में किसी के आगे हाथ फैलाने के लिए मजबूर न होना पड़े केन्द्र और राज्य सरकार से पोस्टर के माध्यम से अंसदाई पेंशन का बहिस्कार कर पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की।

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद किया , इन महापुरुषों के जीवन सूत्रों को सभी को जीवन मे उतारने की जरूरत : डीएम

चित्र
उत्तरकाशी जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने महात्मा गांधी की 151वी और लाल बहादुर शास्त्री की 116वी जयंती पर उनके चित्रों के आगे दीप प्रज्वलित कर उनके चित्रों पर माल्यर्पण कर उन्हें भाव पूर्वक श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात कलक्ट्रेट परिसर में राष्ट्र ध्वज फहराया गया और देश के इन अमर सपूतों को सलामी दी। कलक्ट्रेट परिसर में अपने वक्तव्य में कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा की गांधी जी के विचार सत्य,अहिंसा और प्रेम के संदेश से सम्पूर्ण विश्व कल्याण के लिए आज भी प्रासंगीत है दुनिया मे आज भी लोग उनके विचारों का अनुसरण करके अपना जीवन सार्थक बना रहे हैं उनके व्यवहार और भाषण में कोई अंतर नही है उन्होंने सभी धर्मों के लोगो को एक सूत्र में बांधकर एकता का पाठ पढ़ाया है। हमको उनके जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए। वही लाल बहादुर शास्त्री जिनके सादे जीवन और उच्च विचार को लेकर उन्हें आज भी याद किया जाता है उन्होंने जय जवान और जय किसान का नारा देकर देश के जवानों और किसानों में देश भक्ति का जज्बा पैदा हुआ है  सभी देश वासियों को इनके जीवन मूल्यों को अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है। इस मौ...